ETV Bharat / state

अनियमितता की शिकायत पर जांच के लिए पहुंची शहरी विकास निदेशालय की टीम, संबंधित पत्रावलियों को खंगाला

शहरी विकास निदेशालय की टीम ने अनियमितता की मौके पर जांच की. पत्रावलियों को कब्जे में लेकर टीम ने निरीक्षण किया.

team of Urban Development Directorate arrived for investigation
जांच के लिए पहुंची शहरी विकास निदेशालय की टीम (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 9, 2024, 6:57 AM IST

ऋषिकेश: शहरी विकास निदेशालय की टीम हरिद्वार बाईपास मार्ग पर स्ट्रीट लाइट और कूड़ा कलेक्शन वाहनों की खरीद में अनियमितता के मामले की जांच के लिए पहुंची. टीम ने खरीद से संबंधित पत्रावलियों को कब्जे में लेकर स्ट्रीट लाइटों का निरीक्षण भी किया. अपर निदेशक शहरी विकास ललित नारायण मिश्रा ने दावा किया 10 दिन के भीतर मामले की जांच पूरी कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

गौर हो कि शहरी विकास निदेशालय की टीम नगर निगम में अनियमितता की जांच के लिए पहुंची. टीम ने बाईपास स्ट्रीट लाइट और कूड़ा कलेक्शन वाहनों की खरीद में अनियमितता की बारीकी से जांच की. हरिद्वार बाईपास मार्ग पर निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक ललित नारायण मिश्रा ने बताया कि निदेशालय को खरीद में अनियमितता की शिकायत मिली थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए निदेशालय स्तर पर जांच कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी की टीम इससे पहले भी एक निरीक्षण कर चुकी है. स्ट्रीट लाइट और कूड़ा कलेक्शन वाहनों की खरीद से संबंधित पत्रावलियों को कब्जे में लेकर उनका बारीकी से परीक्षण किया जा रहा है.

अनियमितता की शिकायत पर जांच तेज (Video-ETV Bharat)

अपर निदेशक ने बताया कि अनियमितता का यह मामला साल 2023 का है, जिसकी जांच अभी मध्य में पहुंच चुकी है. महज 10 दिन के भीतर जांच पूरी होने की संभावना है. इसमें किसी भी तरह की वित्तीय अनियमितता की पुष्टि होती है, तो संबंधित दोषी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. टीम में शहरी विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता रवि पांडे शामिल रहे. मौके पर नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत आदि मौजूद रहे.
पढ़ें-जिला पंचायत पौड़ी में सेवारत कनिष्ठ अभियंता निलंबित, वित्तीय अनियमितताओं समेत लगे कई गंभीर आरोप

ऋषिकेश: शहरी विकास निदेशालय की टीम हरिद्वार बाईपास मार्ग पर स्ट्रीट लाइट और कूड़ा कलेक्शन वाहनों की खरीद में अनियमितता के मामले की जांच के लिए पहुंची. टीम ने खरीद से संबंधित पत्रावलियों को कब्जे में लेकर स्ट्रीट लाइटों का निरीक्षण भी किया. अपर निदेशक शहरी विकास ललित नारायण मिश्रा ने दावा किया 10 दिन के भीतर मामले की जांच पूरी कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

गौर हो कि शहरी विकास निदेशालय की टीम नगर निगम में अनियमितता की जांच के लिए पहुंची. टीम ने बाईपास स्ट्रीट लाइट और कूड़ा कलेक्शन वाहनों की खरीद में अनियमितता की बारीकी से जांच की. हरिद्वार बाईपास मार्ग पर निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक ललित नारायण मिश्रा ने बताया कि निदेशालय को खरीद में अनियमितता की शिकायत मिली थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए निदेशालय स्तर पर जांच कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी की टीम इससे पहले भी एक निरीक्षण कर चुकी है. स्ट्रीट लाइट और कूड़ा कलेक्शन वाहनों की खरीद से संबंधित पत्रावलियों को कब्जे में लेकर उनका बारीकी से परीक्षण किया जा रहा है.

अनियमितता की शिकायत पर जांच तेज (Video-ETV Bharat)

अपर निदेशक ने बताया कि अनियमितता का यह मामला साल 2023 का है, जिसकी जांच अभी मध्य में पहुंच चुकी है. महज 10 दिन के भीतर जांच पूरी होने की संभावना है. इसमें किसी भी तरह की वित्तीय अनियमितता की पुष्टि होती है, तो संबंधित दोषी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. टीम में शहरी विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता रवि पांडे शामिल रहे. मौके पर नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत आदि मौजूद रहे.
पढ़ें-जिला पंचायत पौड़ी में सेवारत कनिष्ठ अभियंता निलंबित, वित्तीय अनियमितताओं समेत लगे कई गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.