ETV Bharat / state

यूपी में रोडवेज यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा; ट्रेनों की तरह अब बसों में सोते हुए कर सकेंगे आरामदायक सफर - UPSRTC News

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 6:13 PM IST

Updated : Sep 13, 2024, 6:43 PM IST

अब ट्रेनों की तरह रोडवेज बसों में भी यात्री सोते हुए सफर करेंगे. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के प्रधान प्रबंधक व प्रवक्ता अजीत सिंह ने कहा 150 एसी और नॉन एसी स्लीपर बसें खरीदने की तैयारी है.

Photo Credit- ETV Bharat
यूपी रोडवेज 120 इलेक्ट्रिक बसें और 1000 साधारण बसें खरीद रहा है. (Photo Credit- ETV Bharat)
जानकारी देते परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक व प्रवक्ता अजीत सिंह (Video Credit- ETV Bharat)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों की छवि आम जनता की नजर में आने वाले दिनों में बेहतर होगी. कारण है कि परिवहन निगम यात्रियों को हर श्रेणी की बस सेवा उपलब्ध कराएगा. पहली बार यात्रियों को स्लीपर बस सेवा भी उपलब्ध होगी. यूपीएसआरटीसी एसी और नॉन एसी करीब डेढ़ सौ स्लीपर बसें जल्द ही खरीदेगा. इससे यात्री बसों में सोते हुए सफर पूरा कर सकेंगे. कुल मिलाकर 4353 बसों की खरीद परिवहन निगम कर रहा है.

Photo Credit- ETV Bharat
150 एसी और नॉन एसी स्लीपर बसें खरीदने की तैयारी है. (Photo Credit- ETV Bharat)

इसके लिए सरकार की तरफ से कई करोड़ रुपए का बजट मिला है. अब जल्द ही पुरानी खटारा बसें रोडवेज के बस बेड़े से बाहर होंगी और नई एसी वॉल्वो, जनरथ, स्लीपर और साधारण बसें उनकी जगह लेंगी. इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में पहली बार ऐसा भी समय आन वाला है कि यात्री लग्जरी बसों से सफर कर सकेंगे. इस बार परिवहन निगम साधारण और एसी बसों के साथ ही एसी स्लीपर बसों की भी खरीद कर रहा है. अभी तक परिवहन निगम में अनुबंध पर नॉन एसी स्लीपर बसें तो चलाई गईं, लेकिन कभी भी एसी स्लीपर बस नहीं चली.

Photo Credit- ETV Bharat
यात्रा में बड़ी सुविधा मिलेगी. (Photo Credit- ETV Bharat)

इस बार एसी स्लीपर बस भी खरीदी जा रही हैं. परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि कुल मिलाकर 150 एसी और नॉन एसी स्लीपर बसें खरीदने की तैयारी है. इनमें 18 से 20 एसी स्लीपर बसें होंगी और शेष नॉन एसी स्लीपर बसें खरीदी जाएंगी. एसी स्लीपर बसों से यात्री ट्रेनों के एसी कोच की तरह ही आराम से सोते हुए अपना सफर पूरा कर सकेंगे, वहीं ट्रेनों के स्लीपर कोच की तरह नॉन एसी स्लीपर बस से यात्रा पूरी कर सकेंगे. स्लीपर बसें आने से रात में भी आराम से इन बसों में लेटकर यात्री आरामदायक यात्रा करेंगे.

Photo Credit- ETV Bharat
पुरानी खटारा बसें यूपी रोडवेज के बस बेड़े से बाहर होंगी (Photo Credit- ETV Bharat)
क्या कहते हैं अधिकारी: परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक व प्रवक्ता अजीत सिंह बताते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से परिवहन निगम को हर साल बजट उपलब्ध कराया जा रहा है. पिछले साल 500 करोड़ रुपये का बजट मिला था. इसमें 120 इलेक्ट्रिक बसें और 1000 साधारण बसें खरीदी जा रही हैं. इसके बाद सरकार ने फिर 700 करोड़ रुपये दिया और अब 1000 करोड़ रुपया का बजट दिया है. इससे 150 एसी स्लीपर और नॉन एसी स्लीपर बसें खरीदी जा रही हैं. इसके अलावा एसी वॉल्वो, एसी जनरथ 2/2 और 3/2 समेत अन्य श्रेणी की एसी बसें खरीदी जाएंगी. साथ ही साधारण बसों की भी खरीद होगी. एसी स्लीपर बसें आने से यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा. ये भी पढ़ें- कवियत्री मधुमिता को गोली मारने वाले शूटर प्रकाश पांडेय की मौत; जानिए- क्या था यूपी की सियासत में भूचाल लाने वाला हत्याकांड - Madhumita Murder Case

जानकारी देते परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक व प्रवक्ता अजीत सिंह (Video Credit- ETV Bharat)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों की छवि आम जनता की नजर में आने वाले दिनों में बेहतर होगी. कारण है कि परिवहन निगम यात्रियों को हर श्रेणी की बस सेवा उपलब्ध कराएगा. पहली बार यात्रियों को स्लीपर बस सेवा भी उपलब्ध होगी. यूपीएसआरटीसी एसी और नॉन एसी करीब डेढ़ सौ स्लीपर बसें जल्द ही खरीदेगा. इससे यात्री बसों में सोते हुए सफर पूरा कर सकेंगे. कुल मिलाकर 4353 बसों की खरीद परिवहन निगम कर रहा है.

Photo Credit- ETV Bharat
150 एसी और नॉन एसी स्लीपर बसें खरीदने की तैयारी है. (Photo Credit- ETV Bharat)

इसके लिए सरकार की तरफ से कई करोड़ रुपए का बजट मिला है. अब जल्द ही पुरानी खटारा बसें रोडवेज के बस बेड़े से बाहर होंगी और नई एसी वॉल्वो, जनरथ, स्लीपर और साधारण बसें उनकी जगह लेंगी. इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में पहली बार ऐसा भी समय आन वाला है कि यात्री लग्जरी बसों से सफर कर सकेंगे. इस बार परिवहन निगम साधारण और एसी बसों के साथ ही एसी स्लीपर बसों की भी खरीद कर रहा है. अभी तक परिवहन निगम में अनुबंध पर नॉन एसी स्लीपर बसें तो चलाई गईं, लेकिन कभी भी एसी स्लीपर बस नहीं चली.

Photo Credit- ETV Bharat
यात्रा में बड़ी सुविधा मिलेगी. (Photo Credit- ETV Bharat)

इस बार एसी स्लीपर बस भी खरीदी जा रही हैं. परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि कुल मिलाकर 150 एसी और नॉन एसी स्लीपर बसें खरीदने की तैयारी है. इनमें 18 से 20 एसी स्लीपर बसें होंगी और शेष नॉन एसी स्लीपर बसें खरीदी जाएंगी. एसी स्लीपर बसों से यात्री ट्रेनों के एसी कोच की तरह ही आराम से सोते हुए अपना सफर पूरा कर सकेंगे, वहीं ट्रेनों के स्लीपर कोच की तरह नॉन एसी स्लीपर बस से यात्रा पूरी कर सकेंगे. स्लीपर बसें आने से रात में भी आराम से इन बसों में लेटकर यात्री आरामदायक यात्रा करेंगे.

Photo Credit- ETV Bharat
पुरानी खटारा बसें यूपी रोडवेज के बस बेड़े से बाहर होंगी (Photo Credit- ETV Bharat)
क्या कहते हैं अधिकारी: परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक व प्रवक्ता अजीत सिंह बताते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से परिवहन निगम को हर साल बजट उपलब्ध कराया जा रहा है. पिछले साल 500 करोड़ रुपये का बजट मिला था. इसमें 120 इलेक्ट्रिक बसें और 1000 साधारण बसें खरीदी जा रही हैं. इसके बाद सरकार ने फिर 700 करोड़ रुपये दिया और अब 1000 करोड़ रुपया का बजट दिया है. इससे 150 एसी स्लीपर और नॉन एसी स्लीपर बसें खरीदी जा रही हैं. इसके अलावा एसी वॉल्वो, एसी जनरथ 2/2 और 3/2 समेत अन्य श्रेणी की एसी बसें खरीदी जाएंगी. साथ ही साधारण बसों की भी खरीद होगी. एसी स्लीपर बसें आने से यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा. ये भी पढ़ें- कवियत्री मधुमिता को गोली मारने वाले शूटर प्रकाश पांडेय की मौत; जानिए- क्या था यूपी की सियासत में भूचाल लाने वाला हत्याकांड - Madhumita Murder Case
Last Updated : Sep 13, 2024, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.