बाड़मेर. राजकीय पीजी कॉलेज में रविवार को वार्षिकत्सव कार्यक्रम के दौरान जबरदस्त तरीके से बावल देखने को मिला. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक प्रियंका चौधरी को नहीं बुलाने और कार्यक्रम में एक संगठन विशेष के पदाधिकारी को बुलाए जाने से नाराज स्टूडेंट ने कॉलेज के आगे धरने पर बैठ गए और देखते ही देखते हंगामा बढ़ गया. हंगामा को बढ़ता देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन कॉलेज के आगे देर रात तक स्टूडेंट डटे रहे.
इस हंगामा के बीच कॉलेज में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ और कार्यक्रम में शामिल होने आए राज्यमंत्री केके विश्नोई को कार्यक्रम खत्म होने के करीब आधा घंटा तक कॉलेज में रुकना पड़ा. वहीं, हंगामा को देखते हुए केके विश्नोई का काफिला पीछे के गेट से कॉलेज से बाहर निकल गया. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ हुई वार्ता के बाद देर रात कॉलेज के आगे चल रहा धरना समाप्त हुआ. वहीं, कॉलेज के छात्रों ने अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा.
प्रियंका चौधरी ने अस्पताल में पहुंच जाना घायल युवक का हाल : हंगामा के दौरान एक युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, देर रात बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी जिला अस्पताल पहुंचीं और घायल युवक से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना. इस दौरान विधायक ने प्रशासन के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ इस तरह का बर्ताव आखिर क्यों किया गया. विधायक ने दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए.
पढ़ें : विकसित भारत संकल्प यात्रा में हंगामा, सांसद के सुरक्षा गार्ड ने भाजपा प्रदेश मंत्री को मारा धक्का
छात्र नेता राजेंद्र कड़वासरा ने कहा कि कॉलेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया, इससे किसी को कोई एतराज नहीं है, लेकिन विरोध इस बात का है कि एक छात्र संगठन विशेष के पदाधिकारी को बुलाया है. कॉलेज के छात्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से बैठे थे. कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को बुलाकर छात्रों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज और आंसू गैस के गले तक छोड़े गए. ऐसा क्या गुनाह था जो ये बर्ताव छात्रों के साथ किया गया. इस बात का गुस्सा है. कड़वासरा ने कहा कि छात्र गेट के आगे बैठे रहे और जनप्रतिनिधि आए और चले गए और बात तक नहीं की. उनके निकलते ही सीधा लाठीचार्ज हुआ. कड़वासरा ने राज्यमंत्री के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र यहां बैठे रहे और वो दूसरे रास्ते से चले गए. कड़वासरा ने कहा कि हमारी मांग है कि कॉलेज प्रशासन और पुलिस प्रशासन के दोषी कार्मिकों पर कार्रवाई की जाए.
एएसपी सतेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि छात्रों ने कॉलेज प्रिंसिपल और लाठीचार्ज में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है. छात्रों को आश्वासन दिया गया है कि पुलिस उचित कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि जो पुलिस कार्रवाई रही है, इस बारे में जांच कराई जाएगी. किसकी क्या जिम्मेदारी थी और ऐसी नौबत क्यों आई. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मंत्री जी किसी और कारण वश गए होंगे.