ETV Bharat / state

कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में हरियाणा में हंगामा, चंडीगढ़ में निकली न्याय रैली, पंचकूला में 2 घंटे काम ठप - Justice Rally in Chandigarh

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 17, 2024, 8:45 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 9:50 PM IST

Justice Rally in Chandigarh: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या को लेकर पूरे देश में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. हरियाणा में भी डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को डॉक्टरों ने चंडीगढ़ और पंचकूला में कामकाज ठप किया.

Justice Rally in Chandigarh
बैनर लेकर प्रदर्शन करती महिला डॉक्टर (Photo- ETV Bharat)
प्रदर्शनकारी डॉक्टर (वीडियो- ईटीवी भारत)

चंडीगढ़: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में देशभर के साथ ट्राईसिटी के चिकित्सा संस्थानों में भी स्वास्थ्य संबंधी कामकाज ठप रहा. चंडीगढ़ स्थित पीजीआई से लेकर जिला पंचकूला के सिविल अस्पताल सेक्टर-6 और मोहली के अस्पताल समेत प्राइवेट चिकित्सा संस्थानों में भी डॉक्टरों ने कामकाज ठप रहा. नतीजतन मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

पीजीआई में डॉक्टरों ने निकाली न्याय रैली

कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप व हत्या और डॉक्टरों पर हमले के विरोध में पीजीआई परिसर में डॉक्टरों ने आज न्याय रैली निकाली. पीजीआई के रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ फैकल्टी एसोसिएशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के बैनर तले शहर के निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने एकसाथ सुबह 11 बजे रैली शुरू की.

अपराधियों को सजा मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष

सभी डॉक्टर रैली निकालने के लिए निदेशक कार्यालय के बाहर इक्ट्ठे हुए. निदेशक प्रोफेसर विवेक लाल ने भी डॉक्टरों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जब तक अपराधियों को सजा नहीं मिलती, जंग जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की एकजुटता साबित करती है कि मंजिल दूर नहीं.

Justice Rally in Chandigarh
पंचकूला में अस्पताल के सामने प्रदर्शन करते डॉक्टर. (Photo- ETV Bharat)

ओपीडी के मरीज हुए परेशान

पीजीआई में डॉक्टरों की सामूहिक हड़ताल से ओपीडी में कामकाज पूरी तरह ठप रहा. मरीज रोजाना की तरह ओपीडी आते रहे लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से ओपीडी बंद होने का पता लगने पर उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा. स्वास्थ्य व्यवस्था का यह हाल केवल सरकारी अस्पतालों व बड़े चिकित्सक संस्थानों में ही नहीं बल्कि प्राइवेट अस्पतालों में भी ओपीडी ठप रही.

पंचकूला अस्पताल में 2 घंटे कामकाज ठप

पंचकूला सिविल अस्पताल सेक्टर-6 के डॉक्टरों ने भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के समर्थन में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 तक ओपीडी में कामकाज ठप रखा. इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि दोपहर 1 बजे के बाद मरीजों का इलाज शुरू किया गया.

मोहाली के अस्पताल और प्राइवेट में ओपीडी सेवा ठप

चंडीगढ़ और पंचकूला की तरह मोहाली के सरकारी अस्पताल में भी ओपीडी सेवा ठप रही. यहां तक की प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी में भी मरीजों को इलाज नहीं मिला. ट्राईसिटी में सभी जगह पर एक जैसा हाल देखा गया. नतीजतन बीते कुछ दिनों के मुकाबले शनिवार का दिन मरीजों के लिए अधिक संकट वाला बना रहा.

ये भी पढ़ें- कोलकाता में डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या को लेकर वैश्विक डॉक्टर कम्यूनिटी में रोष, पाकिस्तान से आई प्रतिक्रिया

ये भी पढ़ें- कोलकाता डॉक्टर दुष्कर्म-हत्या मामले में असम के डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन, सुरक्षा के लिए सख्त कानून की मांग

प्रदर्शनकारी डॉक्टर (वीडियो- ईटीवी भारत)

चंडीगढ़: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में देशभर के साथ ट्राईसिटी के चिकित्सा संस्थानों में भी स्वास्थ्य संबंधी कामकाज ठप रहा. चंडीगढ़ स्थित पीजीआई से लेकर जिला पंचकूला के सिविल अस्पताल सेक्टर-6 और मोहली के अस्पताल समेत प्राइवेट चिकित्सा संस्थानों में भी डॉक्टरों ने कामकाज ठप रहा. नतीजतन मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

पीजीआई में डॉक्टरों ने निकाली न्याय रैली

कोलकाता में महिला डॉक्टर की रेप व हत्या और डॉक्टरों पर हमले के विरोध में पीजीआई परिसर में डॉक्टरों ने आज न्याय रैली निकाली. पीजीआई के रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ फैकल्टी एसोसिएशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के बैनर तले शहर के निजी अस्पतालों के डॉक्टरों ने एकसाथ सुबह 11 बजे रैली शुरू की.

अपराधियों को सजा मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष

सभी डॉक्टर रैली निकालने के लिए निदेशक कार्यालय के बाहर इक्ट्ठे हुए. निदेशक प्रोफेसर विवेक लाल ने भी डॉक्टरों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जब तक अपराधियों को सजा नहीं मिलती, जंग जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की एकजुटता साबित करती है कि मंजिल दूर नहीं.

Justice Rally in Chandigarh
पंचकूला में अस्पताल के सामने प्रदर्शन करते डॉक्टर. (Photo- ETV Bharat)

ओपीडी के मरीज हुए परेशान

पीजीआई में डॉक्टरों की सामूहिक हड़ताल से ओपीडी में कामकाज पूरी तरह ठप रहा. मरीज रोजाना की तरह ओपीडी आते रहे लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से ओपीडी बंद होने का पता लगने पर उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा. स्वास्थ्य व्यवस्था का यह हाल केवल सरकारी अस्पतालों व बड़े चिकित्सक संस्थानों में ही नहीं बल्कि प्राइवेट अस्पतालों में भी ओपीडी ठप रही.

पंचकूला अस्पताल में 2 घंटे कामकाज ठप

पंचकूला सिविल अस्पताल सेक्टर-6 के डॉक्टरों ने भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के समर्थन में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 तक ओपीडी में कामकाज ठप रखा. इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि दोपहर 1 बजे के बाद मरीजों का इलाज शुरू किया गया.

मोहाली के अस्पताल और प्राइवेट में ओपीडी सेवा ठप

चंडीगढ़ और पंचकूला की तरह मोहाली के सरकारी अस्पताल में भी ओपीडी सेवा ठप रही. यहां तक की प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी में भी मरीजों को इलाज नहीं मिला. ट्राईसिटी में सभी जगह पर एक जैसा हाल देखा गया. नतीजतन बीते कुछ दिनों के मुकाबले शनिवार का दिन मरीजों के लिए अधिक संकट वाला बना रहा.

ये भी पढ़ें- कोलकाता में डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या को लेकर वैश्विक डॉक्टर कम्यूनिटी में रोष, पाकिस्तान से आई प्रतिक्रिया

ये भी पढ़ें- कोलकाता डॉक्टर दुष्कर्म-हत्या मामले में असम के डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन, सुरक्षा के लिए सख्त कानून की मांग

Last Updated : Aug 17, 2024, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.