लखनऊ: उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों में सुबह-शाम हल्का कोहरा पड़ने के साथ ही रातें ठंडी होने लगी हैं. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दिन के तापमान में भी कमी देखने को मिल रही है. फिलहाल नवंबर में जिस तरह की सर्दी होनी चाहिए अभी वह शुरू नहीं हुई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 15 नवंबर के बाद ठंड में इजाफा होने के आसार हैं.
यूपी में क्या नवंबर में बारिश होगी: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि नवम्बर में भी प्रचलित तटस्थ नीनो परिस्थितयों के जारी रहने एवं पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता में कमी के प्रभाव से प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर सामान्य से कम या नगण्य वर्षा होने की संभावना है. इसके परिणामस्वरूप नवंबर में भी प्रदेश भर में औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी अधिक जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से आंशिक रूप से अधिक रहने की संभावना है.
लखनऊ में सुबह छाया कोहरा: लखनऊ में शुक्रवार की सुबह हल्का कोहरा व धुंध छाई रही. वहीं ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ रहा, दिन में तेज धूप खिली. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आज लखनऊ का कैसा रहेगा मौसम: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय हल्की धुंध व कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी का मुजफ्फरनगर जिला रहा सबसे ज्यादा ठंडा: शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का प्रयागराज सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में 16.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
यूपी में 5 दिन तापमान में नहीं होगा कोई विशेष बदलाव: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि शनिवार को उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थान पर सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. आने वाले 5 दिनों तक अधिकतम न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में अभी कोहरा ही, क्या सर्दी लेट होगी या मौसम पलटी मारेगा, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ?