लखनऊ: उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भागों में तथा मध्य उत्तर प्रदेश में रविवार को तेज रफ्तार हवाएं चलती रहीं. कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश हुईय सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 19 जिलों में भारी का अनुमान है.
मौसम विभाग ने लखनऊ, कानपुर देहात, इटावा, वाराणसी, सोनभद्र, प्रयागराज, अमेठी, झांसी, उरई, हमीरपुर, मुरादाबाद, आगरा, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर जिलों में कहीं माध्यम तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.3 के सापेक्ष 5.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 27 प्रतिशत कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.7 के सापेक्ष 7.4 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 11% अधिक है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8 के हिसाब से 2.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 72% कम है.
1 जून से 4 अगस्त तक हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 387.7 के सापेक्ष 342.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 12% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 415.6 के सापेक्ष 347.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 16% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 348.6 के हिसाब से 334.3 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 4 प्रतिशत कम है.
संडे को लखनऊ में सुहावना रहा मौसम: लखनऊ में रविवार को दिन में बादलों की आवाजाही रही. वहीं दोपहर बाद शाम करीब 4:00 बजे से तेज हवाएं चलने लगीं. साथ ही आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया. शाम 4:00 बजे से रात 9:00 बजे तक कई बार रुक-रुक कर बारिश होती रही. इस दौरान 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं भी चलीं. रुक-रुक कर बारिश होने का तेज रफ्तार हवाओं के चलने से लखनऊ का मौसम सुहाना बना रहा.
तेज हवाओं के कारण कई जगह गिरे पेड़, टूटे बिजली के तार: तेज हवाओं के चलने से कई जगहों पर पेड़ गिर गए, जिससे कुछ स्थानों पर बिजली लाइन भी प्रभावित हुई. सरोजिनी नगर इलाके में कई जगहों पर घंटों बिजली की सप्लाई बाधित रही, जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा.
सोमवार को लखनऊ का कैसा रहेगा मौसम: रविवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो समान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 34 न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी का कौन सा जिला रहा सबसे गर्म: रविवार को उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म जिला रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. सबसे कम न्यूनतम तापमान गाजीपुर जिले में 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थान पर भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इस दौरान गरज चमक के साथ बारिश होने व बिजली गिरने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ेंः यूपी के 33 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट; 13 जनपदों में भारी बारिश के आसार, सोच-समझकर निकलें घर से