ETV Bharat / state

यूपी ट्रैवल मार्ट: पूर्वांचल में पर्यटन की संभावना तलाशेंगे जापान, यूएस और बैंकॉक के ट्रैवल ऑपरेटर - UP Travel Mart - UP TRAVEL MART

गोरखपुर में (UP Travel Mart) बढ़ती पर्यटन सुविधाओं को देखते हुए यहां देश दुनिया के ट्रैवल ऑपरेटरों ने दिलचस्पी दिखाई है. गुरुवार को यूपी ट्रैवल मार्ट के आगाज के अवसर पर जापान, यूएस और बैंकॉक जेसे कई देशों के ट्रैवल ऑपरेटरों मौजदूगी से पर्यटन निगम के अधिकारियों का उत्साह बढ़ा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 9:27 PM IST

यूपी ट्रैवल मार्ट का गोरखपुर में आगाज.

गोरखपुर : दो दिवसीय यूपी ट्रैवेल मार्ट का आगाज गुरुवार से गोरखपुर में हो गया. यूपी के ट्रैवेल मार्ट का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के सलाहकार और पूर्व अपर मुख्य सचिव पर्यटन अवनीश अवस्थी ने किया. आयोजन में सौ अधिक ट्रैवेल कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इसमें कनाडा, मलेशिया, जापान, सिंगापुर जैसे देश के प्रतिनिधि शामिल थे. पर्यटन के लिहाज से गोरखपुर की बढ़ती साख के बीच अब बड़े शहरों की तर्ज पर, यहां भी देश दुनिया के बड़े ट्रैवल ऑपरेटर को संभावना तलाशने के लिए उन्हें यहां बुलाया गया है.

राज्य पर्यटन निगम के दो दिवसीय सेमिनार में तीन टीमों का गठन कर इन्हें वाराणसी-प्रयागराज, संत कबीर नगर-अयोध्या और बुद्ध सर्किट पथ का भ्रमण भी कराया जाएगा. इस दौरान अवनीश अवस्थी ने कहा कि पर्यटन न सिर्फ धरोहर, विरासत को जानने का अवसर देता है बल्कि इससे बड़े पैमाने पर रोजगार का भी सृजन होता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी संभालते हुए सीएम योगी के मंशा के अनुरूप जो कार्य किया. आज उसके बेहतर परिणाम दिख रहे हैं.

आयोजन में अमृतसर पंजाब से आए हुए ओटोयो कंपनी अश्वनी कुमार गुप्ता ने कहा कि गोरखपुर बहुत सुंदर है. यहां की रामगढ़ झील पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है, लेकिन अमृतसर से गोरखपुर की कोई डायरेक्ट एयर कनेक्टिविटी नहीं है. अगर ऐसी सुविधा हो जाए, तो पर्यटकों की आवक के मामले में यह अमृतसर को भी पीछे छोड़ जाएगा. कनाडा से आए कीबर्ड ली ने कहा कि गोरखपुर और यहां के लोग उन्हें बहुत सुंदर और अच्छे लगे. यहां के हॉस्पिटैलिटी की सुविधा भी बहुत अच्छी है. टूरिज्म का यहां बड़ा स्कोप है.

पर्यटन विभाग और फिक्की के सहयोग से इस ट्रैवल मार्ट में कई विशेषज्ञों ने अपना अनुभव साझा किए. टूर ऑपरेटरों को पूर्वांचल में पर्यटकों को लुभाने वाले स्थानों की जानकारी दी गई. पर्यटन के प्रति सीएम योगी के रुझान को देखते हुए विभाग की इस योजना की सराहना ट्रैवेल ऑपरेटर कर रहे हैं. अवनीश अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से शुक्रवार को आए हुए सभी ट्रैवेल ऑपरेटर को गोरखनाथ मंदिर में भोज भी दिया गया है. निश्चित ही यह पर्यटन को बढ़ाने में मददगार होगा.


यह भी पढ़ें : मुंबई और गोवा जैसा आनंद सीएम सिटी में उठा सकेंगे पर्यटक, रामगढ़ झील में चलेगा लग्जरी क्रूज

यह भी पढ़ें : Visiting Place In Gorakhpur: गोरखपुर के इन दो तालों का होगा सुंदरीकरण, पर्यटन के साथ रोजगार के बनेंगे केंद्र

यूपी ट्रैवल मार्ट का गोरखपुर में आगाज.

गोरखपुर : दो दिवसीय यूपी ट्रैवेल मार्ट का आगाज गुरुवार से गोरखपुर में हो गया. यूपी के ट्रैवेल मार्ट का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के सलाहकार और पूर्व अपर मुख्य सचिव पर्यटन अवनीश अवस्थी ने किया. आयोजन में सौ अधिक ट्रैवेल कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इसमें कनाडा, मलेशिया, जापान, सिंगापुर जैसे देश के प्रतिनिधि शामिल थे. पर्यटन के लिहाज से गोरखपुर की बढ़ती साख के बीच अब बड़े शहरों की तर्ज पर, यहां भी देश दुनिया के बड़े ट्रैवल ऑपरेटर को संभावना तलाशने के लिए उन्हें यहां बुलाया गया है.

राज्य पर्यटन निगम के दो दिवसीय सेमिनार में तीन टीमों का गठन कर इन्हें वाराणसी-प्रयागराज, संत कबीर नगर-अयोध्या और बुद्ध सर्किट पथ का भ्रमण भी कराया जाएगा. इस दौरान अवनीश अवस्थी ने कहा कि पर्यटन न सिर्फ धरोहर, विरासत को जानने का अवसर देता है बल्कि इससे बड़े पैमाने पर रोजगार का भी सृजन होता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी संभालते हुए सीएम योगी के मंशा के अनुरूप जो कार्य किया. आज उसके बेहतर परिणाम दिख रहे हैं.

आयोजन में अमृतसर पंजाब से आए हुए ओटोयो कंपनी अश्वनी कुमार गुप्ता ने कहा कि गोरखपुर बहुत सुंदर है. यहां की रामगढ़ झील पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है, लेकिन अमृतसर से गोरखपुर की कोई डायरेक्ट एयर कनेक्टिविटी नहीं है. अगर ऐसी सुविधा हो जाए, तो पर्यटकों की आवक के मामले में यह अमृतसर को भी पीछे छोड़ जाएगा. कनाडा से आए कीबर्ड ली ने कहा कि गोरखपुर और यहां के लोग उन्हें बहुत सुंदर और अच्छे लगे. यहां के हॉस्पिटैलिटी की सुविधा भी बहुत अच्छी है. टूरिज्म का यहां बड़ा स्कोप है.

पर्यटन विभाग और फिक्की के सहयोग से इस ट्रैवल मार्ट में कई विशेषज्ञों ने अपना अनुभव साझा किए. टूर ऑपरेटरों को पूर्वांचल में पर्यटकों को लुभाने वाले स्थानों की जानकारी दी गई. पर्यटन के प्रति सीएम योगी के रुझान को देखते हुए विभाग की इस योजना की सराहना ट्रैवेल ऑपरेटर कर रहे हैं. अवनीश अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से शुक्रवार को आए हुए सभी ट्रैवेल ऑपरेटर को गोरखनाथ मंदिर में भोज भी दिया गया है. निश्चित ही यह पर्यटन को बढ़ाने में मददगार होगा.


यह भी पढ़ें : मुंबई और गोवा जैसा आनंद सीएम सिटी में उठा सकेंगे पर्यटक, रामगढ़ झील में चलेगा लग्जरी क्रूज

यह भी पढ़ें : Visiting Place In Gorakhpur: गोरखपुर के इन दो तालों का होगा सुंदरीकरण, पर्यटन के साथ रोजगार के बनेंगे केंद्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.