ETV Bharat / state

भागते भागते आखिर पकड़ा गया शाहरुख खान, जानिए किस जुर्म में पुलिस ने किया अंदर - सायबर सेल

UP Thief Arrested in Rajnandgaon राजनांदगांव पुलिस ने बसंतपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा किया है.इस मामले में पुलिस ने यूपी के शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.जो कार से आकर चोरी करते और फिर भाग जाते.पुलिस ने इनके पास से नकदी समेत चोरी किए गए गहनों को जब्त किया है.Mastermind Shahrukh Khan

UP Thief Arrested in Rajnandgaon
भागते भागते आखिर पकड़ा गया शाहरुख खान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 27, 2024, 7:51 PM IST

भागते भागते आखिर पकड़ा गया शाहरुख खान

राजनांदगांव : सूने मकान में चोरी करने वाले तीन चोरों को बसंतपुर थाना पुलिस और सायबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है.आरोपियों ने सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी, सोने चांदी के जेवरों की चोरी की थी.जिसकी कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई थी.आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं.जो बदायूं जिले से कार लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचे.इसके बाद चोरी की और फरार हो गए.पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी शाहरूख खान समेत तीन चोरों को अरेस्ट किया है.

UP Thief Arrested in Rajnandgaon
शाहरुख खान ने की थी बड़ी चोरी

कब हुई थी चोरी : महेश नगर में 25 फरवरी को सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की गई थी. चोरों ने अलमारी में रखे नकदी रकम और सोने चांदी के जेवरों पर हाथ साफ किया था.पुलिस में जब मामला पहुंचा तो जांच शुरु की गई. बसंतपुर थाना पुलिस ने इस मामले में साइबर सेल की मदद ली.आसपास के सीसीटीवी खंगालने पर संदिग्ध कार का फुटेज मिला.इसके बाद आसपास के थाना क्षेत्रों को अलर्ट किया गया.पुलिस जांच में पता चला कि संदिग्ध कार एमपी की ओर गई है. इसके बाद जबलपुर पुलिस की मदद से राजनांदगांव पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया.आरोपियों के पास से 5 लाख 63 हजार रूपए नकद, सोने चांदी के जेवर कीमत 5 लाख बरामद किया गया है.

''यूपी के बदायूं जिले से आरोपी कार से आते और फिर चोरी करते थे. चोरों का मुखिया शाहरुख खान है.जो अपने दो साथियों के साथ मिलकर चोरी करता था.तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.'' अमित पटेल,सीएसपी राजनांदगांव


कैसे की थी चोरी ? : आरोपी यूपी से कार में आते थे.इसके बाद जिस इलाके में चोरी करनी होती थी वहां की रेकी करते.घर कंफर्म करने के बाद आसपास ही अपना ठिकाना बनाते.मौका मिलने के बाद आरोपी घर पर धावा बोलते और चोरी करते.चोरी करने के बाद कार से ही दूसरे राज्य में जाकर छिप जाते.इस मामले में पुलिस ने आरोपी शाहरुख खान, राजा खान बदायूं उत्तर प्रदेश और बिलाल खान निवासी मुजफ्फरनगर यूपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया है.

कवर्धा में सिरदर्द का इलाज कराने पहुंची लड़की के साथ बाबा ने किया रेप
गौरेला पेंड्रा मरवाही में शादी का झांसा देकर किशोरी का शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार मामले में आरोपी सहित उसकी मां को आजीवन कारावास की सजा

भागते भागते आखिर पकड़ा गया शाहरुख खान

राजनांदगांव : सूने मकान में चोरी करने वाले तीन चोरों को बसंतपुर थाना पुलिस और सायबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है.आरोपियों ने सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी, सोने चांदी के जेवरों की चोरी की थी.जिसकी कीमत 10 लाख रुपए आंकी गई थी.आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं.जो बदायूं जिले से कार लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचे.इसके बाद चोरी की और फरार हो गए.पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी शाहरूख खान समेत तीन चोरों को अरेस्ट किया है.

UP Thief Arrested in Rajnandgaon
शाहरुख खान ने की थी बड़ी चोरी

कब हुई थी चोरी : महेश नगर में 25 फरवरी को सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की गई थी. चोरों ने अलमारी में रखे नकदी रकम और सोने चांदी के जेवरों पर हाथ साफ किया था.पुलिस में जब मामला पहुंचा तो जांच शुरु की गई. बसंतपुर थाना पुलिस ने इस मामले में साइबर सेल की मदद ली.आसपास के सीसीटीवी खंगालने पर संदिग्ध कार का फुटेज मिला.इसके बाद आसपास के थाना क्षेत्रों को अलर्ट किया गया.पुलिस जांच में पता चला कि संदिग्ध कार एमपी की ओर गई है. इसके बाद जबलपुर पुलिस की मदद से राजनांदगांव पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया.आरोपियों के पास से 5 लाख 63 हजार रूपए नकद, सोने चांदी के जेवर कीमत 5 लाख बरामद किया गया है.

''यूपी के बदायूं जिले से आरोपी कार से आते और फिर चोरी करते थे. चोरों का मुखिया शाहरुख खान है.जो अपने दो साथियों के साथ मिलकर चोरी करता था.तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.'' अमित पटेल,सीएसपी राजनांदगांव


कैसे की थी चोरी ? : आरोपी यूपी से कार में आते थे.इसके बाद जिस इलाके में चोरी करनी होती थी वहां की रेकी करते.घर कंफर्म करने के बाद आसपास ही अपना ठिकाना बनाते.मौका मिलने के बाद आरोपी घर पर धावा बोलते और चोरी करते.चोरी करने के बाद कार से ही दूसरे राज्य में जाकर छिप जाते.इस मामले में पुलिस ने आरोपी शाहरुख खान, राजा खान बदायूं उत्तर प्रदेश और बिलाल खान निवासी मुजफ्फरनगर यूपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया है.

कवर्धा में सिरदर्द का इलाज कराने पहुंची लड़की के साथ बाबा ने किया रेप
गौरेला पेंड्रा मरवाही में शादी का झांसा देकर किशोरी का शारीरिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार मामले में आरोपी सहित उसकी मां को आजीवन कारावास की सजा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.