ETV Bharat / state

मुंबई की तर्ज पर अब यूपी की सड़कों पर दौड़ेंगी 20 डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बसें, सुविधाएं जानकर टेंशन होगी छूमंतर - UP Roadways Double Decker Buses - UP ROADWAYS DOUBLE DECKER BUSES

यूपी रोडवेज पैसेंजर्स की सुविधा के लिए जल्द ही डबल डेकर बसें चलाएगा. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम 120 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने जा रहा है. इनमें 20 इलेक्ट्रिक बसें डबल डेकर होंगी.

Photo Credit- ETV Bharat
खरीदी जा रही 120 बसों में 20 इलेक्ट्रिक बसें डबल डेकर होंगी (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 8:29 PM IST

लखनऊ: अभी तक यात्री रोडवेज बसों के बारे में अपने मन में सोचते हैं तो खटारा बसों की तस्वीर उभर आती है, लेकिन अब जल्द ही इस सोच से यात्री बाहर निकलेंगे और उनके मन: मस्तिष्क में रोडवेज की एक नई तस्वीर उभरेगी. आने वाले दिनों में यात्रियों का रोडवेज बसों से सफर बेहद सुहाना होने वाला है. यात्री एसी इलेक्ट्रिक बसों से तो सफर करेंगे ही, डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें भी उनकी सेवा में हाजिर होंगी. मुंबई की तर्ज पर पहली बार यूपी की सड़कों पर भी डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बसें चलती नजर आएंगी.

120 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की तैयारी: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम 120 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने जा रहा है. इन इलेक्ट्रिक बसों में 100 एसी इलेक्ट्रिक बसें होंगी तो 20 डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें होंगी. यह बसें यूपी के विभिन्न जिलों में सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी. मुंबई की तरह ही उत्तर प्रदेश के यात्री भी डबल डेकर बसों से यात्रा कर सकेंगे. इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बसें संचालित होने के बाद अभी तक सड़कों पर जो प्राइवेट स्लीपर बसें चल रही है उनका बोरिया बिस्तर बांध जाएगा. रोडवेज के अधिकारी बताते हैं कि डबल डेकर इलेक्ट्रिक एसी बसें होंगी तो इसमें सफर करने के दौरान यात्रियों को वॉइस पॉल्यूशन का भी सामना नहीं करना पड़ेगा. पर्यावरण की दृष्टि से बहुत अच्छी बसें होंगी. यह बसें टेक्नोलॉजी से भी लैस होंगी, जिससे यात्रियों का सफर बेहद आरामदायक हो जाएगा.

Photo Credit- ETV Bharat
डबल डेकर एसी ई-बस में दो दरवाजे होंगे . (Photo Credit- ETV Bharat)

एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस की ये होगी खासियत: डबल डेकर एसी ई-बस में दो दरवाजे होंगे और ऊपरी डेक तक पहुंचने के लिए समान संख्या में सीढ़ियां होंगी. बसों में सीसीटीवी कैमरे, लाइव ट्रैकिंग, डिजिटल टिकटिंग, डिजिटल डिस्प्ले और इमरजेंसी के लिए पैनिक बटन की सुविधा मिलेगी. यूपीएसआरटीसी के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि डबल-डेकर ई-बसों की यात्री क्षमता सिंगल-डेकर समकक्षों की तुलना में लगभग दोगुनी होगी. नई एसी डबल डेकर बसों में एक साथ करीब 100 यात्री सफर कर सकेंगे.

बस बेड़े में शामिल की जाएंगी कुल 5000 इलेक्ट्रिक बसें: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अपने बस बेड़े में कुल 5000 इलेक्ट्रिक बसें जोड़ रहा है. इनमें पहले ही 100 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद का खाका परिवहन निगम तैयार कर चुका है. शेष बसों का संचालन प्राइवेट फर्म करेगी. इसके लिए अभी टेंडर की प्रक्रिया जारी है. अगले साल कुंभ तक परिवहन निगम की इलेक्ट्रिक बसें सड़क पर संचालित होते हुए नजर आएंगी.

Photo Credit- ETV Bharat
यात्रियों को आरामदायक यात्रा कराएंगी डबल डेकर बसें- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Photo Credit- ETV Bharat)

सरकार ने बजट में यूपीएसआरटीसी को दिए 1000 करोड़: यूपीएसआरटीसी को बसों के खरीद के लिए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ से भारी भरकम बजट भी उपलब्ध कराया जा रहा है. पिछले बजट में जहां परिवहन निगम को 500 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदेश सरकार की तरफ से दी गई थी, वहीं मंगलवार को योगी सरकार ने अनुपूरक बजट में परिवहन निगम को 1000 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की है. इस बजट से भी परिवहन निगम अपने बस बेड़े में साधारण, एसी और इलेक्ट्रिक बसें शामिल करेगा.

क्या कहते हैं परिवहन मंत्री: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस बेड़े में लगातार नई बसें जोड़ी जा रही हैं जिससे यात्रियों को सफर में दिक्कत न हो. अभी तक साधारण और एसी बसें संचालित हो रही हैं, लेकिन अब रोडवेज की फ्लीट में साधारण इलेक्ट्रिक बसें तो शामिल होंगी ही और एसी इलेक्ट्रिक बसों के साथ पहली बार परिवहन निगम 20 डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बसों की भी खरीद कर रहा है, जो यात्रियों को आरामदायक यात्रा कराएंगी.ये भी पढ़ें- उपचुनाव में खाता खोलना बसपा के लिए बड़ी चुनौती? 10 साल में 10 सीटों में से सिर्फ एक पर चला हाथी - Uttar Pradesh By Election

लखनऊ: अभी तक यात्री रोडवेज बसों के बारे में अपने मन में सोचते हैं तो खटारा बसों की तस्वीर उभर आती है, लेकिन अब जल्द ही इस सोच से यात्री बाहर निकलेंगे और उनके मन: मस्तिष्क में रोडवेज की एक नई तस्वीर उभरेगी. आने वाले दिनों में यात्रियों का रोडवेज बसों से सफर बेहद सुहाना होने वाला है. यात्री एसी इलेक्ट्रिक बसों से तो सफर करेंगे ही, डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें भी उनकी सेवा में हाजिर होंगी. मुंबई की तर्ज पर पहली बार यूपी की सड़कों पर भी डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बसें चलती नजर आएंगी.

120 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की तैयारी: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम 120 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने जा रहा है. इन इलेक्ट्रिक बसों में 100 एसी इलेक्ट्रिक बसें होंगी तो 20 डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें होंगी. यह बसें यूपी के विभिन्न जिलों में सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी. मुंबई की तरह ही उत्तर प्रदेश के यात्री भी डबल डेकर बसों से यात्रा कर सकेंगे. इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बसें संचालित होने के बाद अभी तक सड़कों पर जो प्राइवेट स्लीपर बसें चल रही है उनका बोरिया बिस्तर बांध जाएगा. रोडवेज के अधिकारी बताते हैं कि डबल डेकर इलेक्ट्रिक एसी बसें होंगी तो इसमें सफर करने के दौरान यात्रियों को वॉइस पॉल्यूशन का भी सामना नहीं करना पड़ेगा. पर्यावरण की दृष्टि से बहुत अच्छी बसें होंगी. यह बसें टेक्नोलॉजी से भी लैस होंगी, जिससे यात्रियों का सफर बेहद आरामदायक हो जाएगा.

Photo Credit- ETV Bharat
डबल डेकर एसी ई-बस में दो दरवाजे होंगे . (Photo Credit- ETV Bharat)

एसी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस की ये होगी खासियत: डबल डेकर एसी ई-बस में दो दरवाजे होंगे और ऊपरी डेक तक पहुंचने के लिए समान संख्या में सीढ़ियां होंगी. बसों में सीसीटीवी कैमरे, लाइव ट्रैकिंग, डिजिटल टिकटिंग, डिजिटल डिस्प्ले और इमरजेंसी के लिए पैनिक बटन की सुविधा मिलेगी. यूपीएसआरटीसी के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि डबल-डेकर ई-बसों की यात्री क्षमता सिंगल-डेकर समकक्षों की तुलना में लगभग दोगुनी होगी. नई एसी डबल डेकर बसों में एक साथ करीब 100 यात्री सफर कर सकेंगे.

बस बेड़े में शामिल की जाएंगी कुल 5000 इलेक्ट्रिक बसें: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अपने बस बेड़े में कुल 5000 इलेक्ट्रिक बसें जोड़ रहा है. इनमें पहले ही 100 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद का खाका परिवहन निगम तैयार कर चुका है. शेष बसों का संचालन प्राइवेट फर्म करेगी. इसके लिए अभी टेंडर की प्रक्रिया जारी है. अगले साल कुंभ तक परिवहन निगम की इलेक्ट्रिक बसें सड़क पर संचालित होते हुए नजर आएंगी.

Photo Credit- ETV Bharat
यात्रियों को आरामदायक यात्रा कराएंगी डबल डेकर बसें- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Photo Credit- ETV Bharat)

सरकार ने बजट में यूपीएसआरटीसी को दिए 1000 करोड़: यूपीएसआरटीसी को बसों के खरीद के लिए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ से भारी भरकम बजट भी उपलब्ध कराया जा रहा है. पिछले बजट में जहां परिवहन निगम को 500 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदेश सरकार की तरफ से दी गई थी, वहीं मंगलवार को योगी सरकार ने अनुपूरक बजट में परिवहन निगम को 1000 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की है. इस बजट से भी परिवहन निगम अपने बस बेड़े में साधारण, एसी और इलेक्ट्रिक बसें शामिल करेगा.

क्या कहते हैं परिवहन मंत्री: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बस बेड़े में लगातार नई बसें जोड़ी जा रही हैं जिससे यात्रियों को सफर में दिक्कत न हो. अभी तक साधारण और एसी बसें संचालित हो रही हैं, लेकिन अब रोडवेज की फ्लीट में साधारण इलेक्ट्रिक बसें तो शामिल होंगी ही और एसी इलेक्ट्रिक बसों के साथ पहली बार परिवहन निगम 20 डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बसों की भी खरीद कर रहा है, जो यात्रियों को आरामदायक यात्रा कराएंगी.ये भी पढ़ें- उपचुनाव में खाता खोलना बसपा के लिए बड़ी चुनौती? 10 साल में 10 सीटों में से सिर्फ एक पर चला हाथी - Uttar Pradesh By Election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.