लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भीषण गर्मी का कहर जारी है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के बीच में होने के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं, रविवार को उत्तर प्रदेश के जौनपुर, अंबेडकर नगर सहित कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने तथा बादल छाए रहने व तेज हवाओं के चलते बीच में गर्मी से हल्की राहत मिली है.
मौसम विज्ञान विभाग ने 5 जून तक उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के तेज रफ्तार से धूल भरी हवा चलने की चेतावनी जारी की है. वहीं, इस दौरान कुछ इलाकों में हीट वेव चलती रहेगी. 6 जून के बाद मौसम फिर से शुष्क होगा. अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी.
किन जिलों में हीट वेव की चेतावनी: फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया एवं आसपास के इलाकों में लू चलने की संभावना है.
इन जिलों में बारिश की चेतावनी: गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में बिजली गिरने के साथ तेज झोंकेदार हवा (गति 30-40 किमी/घण्टा) चलने की संभावना है.
यूपी का कौन सा जिला सबसे गर्म: रविवार को उत्तर प्रदेश का फतेहपुर सबसे अधिक गर्म रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान बुलंदशहर जिले में 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
आज लखनऊ का कैसा रहेगा मौसम: यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को बादलों की आवाजाही रही. सुबह के समय हल्की बारिश हुई. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. तेज रफ्तार से हवा चलेंगी. अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी में 6 जून के बाद फिर बढ़ेगी गर्मी: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 6 जून तक मिश्रित मौसम रहेगा. कुछ इलाकों में हीट वेव चलेगी तो कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 6 जून के बाद फिर से मौसम शुष्क होगा और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज दिखेगी.
ये भी पढ़ेंः यूपी में गर्मी का डबल अटैक, अब लू के साथ उमस भी बढ़ाएगी परेशानी, राहत के लिए मानसून का इंतजार
ये भी पढ़ेंः यूपी के 31 जिलों में आंधी, बारिश और बिजली का अलर्ट; 7 डिग्री तक गिरा पारा, गर्मी-लू से 3 दिनों तक रहेगी राहत
ये भी पढ़ेंः यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश, ओले भी गिरे, 5-8 डिग्री से. लुढ़का पारा; आज से बढ़ेगी और 16 से चलेगी लू