ETV Bharat / state

हाई लेबल सुरक्षा में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में पुख्ता इंतजाम - UP Police recruitment exam

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 23, 2024, 4:19 PM IST

UP Police recruitment exam : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा शुक्रवार से यूपी के कई केंद्रों पर शुरू हो गई. 23 अगस्त से 31 अगस्त तक 5 दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है और चप्पे -चप्पे पर उनकी नजर है. ताकि परीक्षा का संचालन सुगम तरीके से कराया जा सके.

हाई लेबल सुरक्षा में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा
हाई लेबल सुरक्षा में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/नोएडा/गाजियाबाद : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा यूपी के कई शहरों में बने परीक्षा केंद्रों में 23 अगस्त से शुरू हो गई. इस परीक्षा को लेकर प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. प्रदेश में 60244 कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती होनी है. इसके लिए दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसको लेकर एडिशनल सीपी और सभी डीसीपी ने ज्वाइंट निरीक्षण किया है. एग्जाम सेंटरों पर हाईअलर्ट जारी है.

हाई लेबल सुरक्षा में शुरू हुई पुलिस कांस्टेबल परीक्षाः अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) शिवहरी मीणा, डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी और एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने विभिन्न यूपी पुलिस परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही संबंधित लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. इन्होंने परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को सतर्क होकर ड्यूटी करने और सभी अभ्यर्थियों से भर्ती परीक्षा बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए निर्देशित किया.

हाई लेबल सुरक्षा में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (ETV BHARAT)

अधिकारियों ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षणः ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान के पर्यवेक्षण में एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने ग्रेटर नोएडा जोन में यूपी पुलिस परीक्षा केन्द्र जीबी यूनिवर्सिटी का भ्रमण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. उनके द्वारा परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि सभी अभ्यर्थियों द्वारा भर्ती परीक्षा बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन किया जाए.

हाई लेबल सुरक्षा में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा
हाई लेबल सुरक्षा में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (ETV BHARAT)

गौतम बुद्ध नगर में 18 केंद्र बनाए गए हैंः गौतम बुद्ध नगर में पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 18 केंद्र बनाए गए हैं. इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने पुख्ता तैयारी की है. यह परीक्षा दो पाली में हो रही है. प्रत्येक पाली में 7400 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा का नोडल अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार को बनाया गया है.

सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा केंद्रों की हो रही निगरानीः परीक्षा केंद्रों के सभी केंद्र सरकारी स्कूल में बनाए गए हैं. इन स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कराई जा रही है. साथ ही सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा के दौरान यातायात को सुगम रखा जाएगा और केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा. मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड और परीक्षा केंद्रों के आसपास यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा चुका है. परीक्षा केंद्र के 200 मीटर दूरी तक लोगों को भी इकट्ठा करने की इजाजत नहीं होगी. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर तैनात पुलिसकर्मी अभ्यर्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं.

हाई लेबल सुरक्षा में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा
हाई लेबल सुरक्षा में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (ETV BHARAT)

गाजियाबाद में 20 केंद्र में 8,600 उम्मीदवारः गाजियाबाद में इस परीक्षा में 8,600 उम्मीदवार भाग ले रहे हैं, और यह परीक्षा पांच दिनों तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. परीक्षा के लिए गाजियाबाद में 20 केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

हर परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है. जिससे परीक्षा के दौरान पूरी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. प्रत्येक केंद्र पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां से इन कैमरों की लाइव फीड देखी जाएगी. परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए 110 हैंड होल्ड मेटल डिटेक्टर भी मुहैया कराए गए हैं. परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं, जैसे मोबाइल फोन, घड़ी, पर्स, हैंडबैग और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं को लाने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा, कुछ संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

नई दिल्ली/नोएडा/गाजियाबाद : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा यूपी के कई शहरों में बने परीक्षा केंद्रों में 23 अगस्त से शुरू हो गई. इस परीक्षा को लेकर प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. प्रदेश में 60244 कॉन्स्टेबल पदों के लिए भर्ती होनी है. इसके लिए दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसको लेकर एडिशनल सीपी और सभी डीसीपी ने ज्वाइंट निरीक्षण किया है. एग्जाम सेंटरों पर हाईअलर्ट जारी है.

हाई लेबल सुरक्षा में शुरू हुई पुलिस कांस्टेबल परीक्षाः अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) शिवहरी मीणा, डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी और एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने विभिन्न यूपी पुलिस परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही संबंधित लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. इन्होंने परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को सतर्क होकर ड्यूटी करने और सभी अभ्यर्थियों से भर्ती परीक्षा बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए निर्देशित किया.

हाई लेबल सुरक्षा में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (ETV BHARAT)

अधिकारियों ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षणः ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान के पर्यवेक्षण में एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने ग्रेटर नोएडा जोन में यूपी पुलिस परीक्षा केन्द्र जीबी यूनिवर्सिटी का भ्रमण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. उनके द्वारा परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि सभी अभ्यर्थियों द्वारा भर्ती परीक्षा बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन किया जाए.

हाई लेबल सुरक्षा में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा
हाई लेबल सुरक्षा में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (ETV BHARAT)

गौतम बुद्ध नगर में 18 केंद्र बनाए गए हैंः गौतम बुद्ध नगर में पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 18 केंद्र बनाए गए हैं. इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने पुख्ता तैयारी की है. यह परीक्षा दो पाली में हो रही है. प्रत्येक पाली में 7400 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा का नोडल अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार को बनाया गया है.

सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा केंद्रों की हो रही निगरानीः परीक्षा केंद्रों के सभी केंद्र सरकारी स्कूल में बनाए गए हैं. इन स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कराई जा रही है. साथ ही सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा के दौरान यातायात को सुगम रखा जाएगा और केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा. मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड और परीक्षा केंद्रों के आसपास यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा चुका है. परीक्षा केंद्र के 200 मीटर दूरी तक लोगों को भी इकट्ठा करने की इजाजत नहीं होगी. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर तैनात पुलिसकर्मी अभ्यर्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं.

हाई लेबल सुरक्षा में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा
हाई लेबल सुरक्षा में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (ETV BHARAT)

गाजियाबाद में 20 केंद्र में 8,600 उम्मीदवारः गाजियाबाद में इस परीक्षा में 8,600 उम्मीदवार भाग ले रहे हैं, और यह परीक्षा पांच दिनों तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. परीक्षा के लिए गाजियाबाद में 20 केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

हर परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है. जिससे परीक्षा के दौरान पूरी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. प्रत्येक केंद्र पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां से इन कैमरों की लाइव फीड देखी जाएगी. परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए 110 हैंड होल्ड मेटल डिटेक्टर भी मुहैया कराए गए हैं. परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं, जैसे मोबाइल फोन, घड़ी, पर्स, हैंडबैग और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं को लाने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा, कुछ संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.