ETV Bharat / state

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती; फिजिकल टेस्ट-डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख घोषित, इस दिन एडिमट कार्ड होंगे डाउनलोड - UP POLICE CONSTABLE RECRUITMENT

UP Police Constable Recruitment : डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व शारीरिक दक्षता के लिए तारीख का ऐलान, डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2024, 3:20 PM IST

Updated : Dec 13, 2024, 5:00 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में फिजिकल टेस्ट और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख घोषित कर दिया है. इसके साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख भी जारी कर दिया है. भर्ती बोर्ड के चेयरमैन राजीव कृष्णा ने बताया कि यूपी पुलिस के कांस्टेबल के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 23, 24, 25 30 व 31 अगस्त को हुई थी. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक का परीक्षण 26 दिसंबर से शुरू होगा. इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी एडमिट कार्ड 16 दिसंबर को बोर्ड की वेबसाईट https://uppbpb.gov.in पर डाउनलोड कर सकेंगे.

क्या होनी चाहिए शारीरिक मानक?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 60244 के लिए सामान्य, ओबीसी और अनुसूचित जातियों के पुरुष अभ्यर्थियों की लम्बाई न्यूनतम 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए. अनुसूचित जनजाति के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए. पुरुष अभ्यर्थियों का सीना बिना फुलाये 79 सेंटीमीटर बिना फुलाए और कम से कम 84 सेंटीमीटर फुलाने पर होना चाहिए. आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों का सीना 77 सेंटीमीटर बिना फुलाये और फुलाने के बाद 82 सेंटीमीटर होना चाहिए. इसी तरह महिला अभ्यार्थियों के लिए सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की ऊंचाई 152 सेमी. अनुसूचित जनजाति महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 सेमी होनी चाहिए.

यूपी पुलिस में कितनी दौड़ होती है?
दस्तावेज परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षण में सफल पाए जाने पर अभ्यार्थियों को दौड़ में शामिल होना होगा. दौड़ में सफल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी दौड़ लगानी होगी. वहीं, महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किमी 14 मिनट में पूरी करनी होगी.

इसे भी पढ़ें-यूपी पुलिस भर्ती फिजिकल टेस्ट; ये 3 मूल मंत्र दिलाएंगे सफलता, पढ़िए विशेषज्ञ की सलाह

लखनऊः उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में फिजिकल टेस्ट और डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख घोषित कर दिया है. इसके साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख भी जारी कर दिया है. भर्ती बोर्ड के चेयरमैन राजीव कृष्णा ने बताया कि यूपी पुलिस के कांस्टेबल के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 23, 24, 25 30 व 31 अगस्त को हुई थी. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक का परीक्षण 26 दिसंबर से शुरू होगा. इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी एडमिट कार्ड 16 दिसंबर को बोर्ड की वेबसाईट https://uppbpb.gov.in पर डाउनलोड कर सकेंगे.

क्या होनी चाहिए शारीरिक मानक?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 60244 के लिए सामान्य, ओबीसी और अनुसूचित जातियों के पुरुष अभ्यर्थियों की लम्बाई न्यूनतम 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए. अनुसूचित जनजाति के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए. पुरुष अभ्यर्थियों का सीना बिना फुलाये 79 सेंटीमीटर बिना फुलाए और कम से कम 84 सेंटीमीटर फुलाने पर होना चाहिए. आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों का सीना 77 सेंटीमीटर बिना फुलाये और फुलाने के बाद 82 सेंटीमीटर होना चाहिए. इसी तरह महिला अभ्यार्थियों के लिए सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की ऊंचाई 152 सेमी. अनुसूचित जनजाति महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 सेमी होनी चाहिए.

यूपी पुलिस में कितनी दौड़ होती है?
दस्तावेज परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षण में सफल पाए जाने पर अभ्यार्थियों को दौड़ में शामिल होना होगा. दौड़ में सफल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी दौड़ लगानी होगी. वहीं, महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किमी 14 मिनट में पूरी करनी होगी.

इसे भी पढ़ें-यूपी पुलिस भर्ती फिजिकल टेस्ट; ये 3 मूल मंत्र दिलाएंगे सफलता, पढ़िए विशेषज्ञ की सलाह

Last Updated : Dec 13, 2024, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.