लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की दोबारा आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए भर्ती बोर्ड और जिला व पुलिस प्रशासन तैयारियों को पुख्ता करने में जुटा हुआ है. गुरुवार को डीएम ने बताया कि लखनऊ में बनाए गए सभी 81 केंद्रों पर 1-1 सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. बोर्ड ने अभ्यर्थियों को जिले आवंटित कर दिए हैं और एक्जाम डेट भी जारी कर दी गई है.
जिलाधिकारी लुकंके सूर्यपाल गंगवार ने गुरुवार को 23 से 31 अगस्त तक होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर अहम बैठक की. डीएम ने बताया कि लखनऊ में कुल 81 केन्द्र बनाए गए हैं. परीक्षा 23 अगस्त, 24 अगस्त, 25 अगस्त, 30 अगस्त और 31 अगस्त को दो-दो पालियों में होनी है. प्रत्येक केंद्र पर 1 सेक्टर मैजिस्ट्रेट और 1 स्टैटिक मैजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
केंद्र में कर्मचारी भी नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन: डीएम ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी जिनकी ड्यूटी परीक्षा में लगी है, वह परीक्षा के समय से 2 घंटा पूर्व अपने अपने केंद्र पर पहुंचेंगे. किसी भी तरह की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नकलविहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से 81 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 81 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. प्रत्येक केंद्र पर पुलिस विभाग की तरफ से एक केंद्र प्रभारी, 1 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 1 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, प्रधानाचार्य स्तर के केंद्र व्यवस्थापक की नियुक्ति की गई है. केंद्र में किसी भी कर्मचारी को मोबाइल फोन ले जाने को अनुमति नहीं होगी.
अभ्यर्थियों को केंद्र का पता जानने में नहीं होगी समस्या: डीएम ने कहा है कि लखनऊ में 81 केंद्र बनाए गए है, इन केंद्रों में परीक्षा देने अलग-अलग जिलों से अभ्यर्थी ट्रेन और बस से आएंगे, जिन्हें अपने आवंटित केंद्र का पता ठीक से नहीं ज्ञात होगा. ऐसे में रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के बाहर सभी परीक्षा केंद्रों के गूगल मैप टैग किए हुए क्यूआर कोड चस्पा किए जाएंगे. इससे कोई भी अभ्यर्थी उसे स्कैन कर आसानी से अपने केंद्र का पता जान सकेगा.
बता दें कि, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 60244 की परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो-दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. यह परीक्षा 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. यदि किसी उम्मीदवार को आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए परीक्षा शहर सूचना को डाउनलोड करने / जांचने में कठिनाई होती है, तो वह हेल्पलाइन नम्बर-8867786192/9773700762 पर सम्पर्क कर सकता है.
ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को मुफ्त यात्रा कराएगा परिवहन निगम, परिवहन मंत्री ने किया एलान