ETV Bharat / state

लखनऊ से गुजरने वाली इस नदी की संवरने जा रही सूरत, जानिए क्या होगा खास - LUCKNOW NEWS

राजधानी के चार पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा. पर्यटन विभाग ने पांच करोड़ का बजट किया पास.

up lucknow sai river built beautiful beaches tourist place latest news.
लखनऊ के इस नदी के तट सुंदर होंगे. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2024, 9:19 AM IST

Updated : Dec 18, 2024, 9:26 AM IST

लखनऊ: लखनऊ से होकर गुजरने वाली सई नदी का सौंदर्यीकरण पर्यटन विभाग द्वारा कराया जाएगा. विशेष तौर पर सरोजिनी नगर विधानसभा से होकर गुजर रही इस नदी के किनारों पर बड़ा नदी तट का निर्माण की परियोजना को पर्यटन विभाग में स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग राजधानी लखनऊ में स्थित चार पर्यटन स्थलों के विकास करने का निर्णय लिया है. इसके लिए लगभग 05 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृति की गई है. इसमें तीन करोड़ रुपए जारी भी कर दिए गए हैं.पर्यटन स्थलों के विकास का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य इन पर्यटन स्थलों की ओर श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को आकर्षित करना है. यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी.

इस साल लखनऊ 57 लाख पर्यटक आएः उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है. देश-दुनिया से बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. नवाबों के शहर के नाम से विख्यात लखनऊ पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है. वर्ष 2024 में जनवरी से सितंबर तक यहां लगभग 57 लाख पर्यटक आए, जिसमें 13,081 विदेशी पर्यटक थे. लखनऊ के ऐतिहासिक, धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों के साथ-साथ यहां का हस्तशिल्प, कला, खान-पान सैलानियों को खूब लुभाता है.


दो करोड़ से विकसित किया जाएगा तटः जयवीर सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग लखनऊ के पर्यटन स्थलों का निरंतर विकास कर रहा है, ताकि दुनियाभर से आने वाले पर्यटक विशिष्ट अनुभव लेकर लौटें. इसी क्रम में सरोजनीनगर में सई नदी के तट पर लगभग दो करोड़ रुपए से घाट का निर्माण किया जाएगा. यहां सीढ़ियां, सोलर लाइटिंग, बेंच और पाथवे का निर्माण किया जाएगा ताकि, यहां आने वाले पर्यटक भ्रमण के साथ कुछ समय आनंद से गुजार सकें.


मंदिरों का भी सुंदरीकरणः पर्यटन मंत्री ने बताया कि इसी प्रकार सदर तहसील स्थित राज्य संरक्षित बड़ा शिवाला सिद्धनाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण और पर्यटन विकास कार्य होगा. इसके लिए लगभग एक करोड़ दो लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं, जिसमें 60 लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं. स्वीकृत धनराशि से दो यात्री विश्राम गृह, साइनेज, बेंच, शौचालय आदि सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इसी तरह, विधानसभा क्षेत्र लखनऊ उत्तर स्थित नानक साही मठ का पर्यटन विकास कराया जाएगा. इसके लिए लगभग एक करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें 60 लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं. स्वीकृति राशि से सोलर लाइटिंग, हॉर्टिकल्चर, बेंच, साइनेज, गजीबो सहित अन्य निर्माण कार्य कराए जाएंगे.


ये विकास कार्य भी कराए जाएंगेः मंत्री ने बताया कि उमरिया ग्राम में शहीद राजा दिग्विजय सिंह स्मारक का पर्यटन विकास कराया जाएगा. इस योजना के लिए भी लगभग एक करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं, जिसमें 55 लाख रुपए की धनराशि जारी की जा चुकी है. स्वीकृत राशि से रेलिंग, पहुंच मार्ग, प्रकाश व्यवस्था, साइनेज, हाई मास्क लाइटें, जल निकासी की व्यवस्था, तालाब का निर्माण, बेंच, बच्चों के लिए पार्क, तालाब का निर्माण, गोमती नगरी पर घाट का विकास कराया जाएगा.




यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; सनातन को आगे बढ़ाने के लिए 10 महीने से हाथ उठा रखे हैं बाबा महेश गिरी ने

लखनऊ: लखनऊ से होकर गुजरने वाली सई नदी का सौंदर्यीकरण पर्यटन विभाग द्वारा कराया जाएगा. विशेष तौर पर सरोजिनी नगर विधानसभा से होकर गुजर रही इस नदी के किनारों पर बड़ा नदी तट का निर्माण की परियोजना को पर्यटन विभाग में स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग राजधानी लखनऊ में स्थित चार पर्यटन स्थलों के विकास करने का निर्णय लिया है. इसके लिए लगभग 05 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृति की गई है. इसमें तीन करोड़ रुपए जारी भी कर दिए गए हैं.पर्यटन स्थलों के विकास का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य इन पर्यटन स्थलों की ओर श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को आकर्षित करना है. यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी.

इस साल लखनऊ 57 लाख पर्यटक आएः उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है. देश-दुनिया से बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. नवाबों के शहर के नाम से विख्यात लखनऊ पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है. वर्ष 2024 में जनवरी से सितंबर तक यहां लगभग 57 लाख पर्यटक आए, जिसमें 13,081 विदेशी पर्यटक थे. लखनऊ के ऐतिहासिक, धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों के साथ-साथ यहां का हस्तशिल्प, कला, खान-पान सैलानियों को खूब लुभाता है.


दो करोड़ से विकसित किया जाएगा तटः जयवीर सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग लखनऊ के पर्यटन स्थलों का निरंतर विकास कर रहा है, ताकि दुनियाभर से आने वाले पर्यटक विशिष्ट अनुभव लेकर लौटें. इसी क्रम में सरोजनीनगर में सई नदी के तट पर लगभग दो करोड़ रुपए से घाट का निर्माण किया जाएगा. यहां सीढ़ियां, सोलर लाइटिंग, बेंच और पाथवे का निर्माण किया जाएगा ताकि, यहां आने वाले पर्यटक भ्रमण के साथ कुछ समय आनंद से गुजार सकें.


मंदिरों का भी सुंदरीकरणः पर्यटन मंत्री ने बताया कि इसी प्रकार सदर तहसील स्थित राज्य संरक्षित बड़ा शिवाला सिद्धनाथ मंदिर का सौंदर्यीकरण और पर्यटन विकास कार्य होगा. इसके लिए लगभग एक करोड़ दो लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं, जिसमें 60 लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं. स्वीकृत धनराशि से दो यात्री विश्राम गृह, साइनेज, बेंच, शौचालय आदि सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इसी तरह, विधानसभा क्षेत्र लखनऊ उत्तर स्थित नानक साही मठ का पर्यटन विकास कराया जाएगा. इसके लिए लगभग एक करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें 60 लाख रुपए जारी किए जा चुके हैं. स्वीकृति राशि से सोलर लाइटिंग, हॉर्टिकल्चर, बेंच, साइनेज, गजीबो सहित अन्य निर्माण कार्य कराए जाएंगे.


ये विकास कार्य भी कराए जाएंगेः मंत्री ने बताया कि उमरिया ग्राम में शहीद राजा दिग्विजय सिंह स्मारक का पर्यटन विकास कराया जाएगा. इस योजना के लिए भी लगभग एक करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं, जिसमें 55 लाख रुपए की धनराशि जारी की जा चुकी है. स्वीकृत राशि से रेलिंग, पहुंच मार्ग, प्रकाश व्यवस्था, साइनेज, हाई मास्क लाइटें, जल निकासी की व्यवस्था, तालाब का निर्माण, बेंच, बच्चों के लिए पार्क, तालाब का निर्माण, गोमती नगरी पर घाट का विकास कराया जाएगा.




यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; सनातन को आगे बढ़ाने के लिए 10 महीने से हाथ उठा रखे हैं बाबा महेश गिरी ने

ये भी पढ़ेंः कानपुर में रावतपुर-कल्याणपुर रेलवे स्टेशन खत्म होंगे, नया स्टेशन बनेगा, दो साल दूसरे रूट से गुजरेंगी ट्रेनें, ये है वजह

Last Updated : Dec 18, 2024, 9:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.