ETV Bharat / state

चंदौली में 600 रुपये किराए को लेकर विवाद में ऑटो चालक का मर्डर, 4 अभियुक्त गिरफ्तार - up live update

up-live-update-breaking-news-up-latest-hindi-news-today-up-live-update
up-live-update-breaking-news-up-latest-hindi-news-today-up-live-update
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 22, 2024, 7:03 AM IST

Updated : May 22, 2024, 8:52 PM IST

20:51 May 22

चंदौली में 600 रुपये किराए को लेकर विवाद में ऑटो चालक का मर्डर, 4 अभियुक्त गिरफ्तार
चंदौली: चकिया कोतवाली पुलिस ने ऑटो चालक हत्याकांड का बुधवार को खुलासा किया. हत्या में शामिल 2 नाबालिग समेत 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. हत्या में इस्तेमाल रॉड भी बरामद कर ली गयी. एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि 19 मई को थाना चकिया अंतर्गत भटवारा कला में आटो चालक के शव मिला था. चालक की हत्या की पुष्टी होने पर चकिया थाने में मामला दर्ज किया गया. उसकी पहचान आदर्श मिश्रा के रूप में हुई. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की 3 टीमें लगायी गयी थीं. 21 मई को पुलिस ने मामले में आरोपी अभियुक्त विजेन्द्र कुमार पुत्र रामलाल राम निवासी ग्राम टकटकपुर(उम्र करीब 19 वर्ष), पंकज कुमार पुत्र रूपचन्द निवासी ग्राम टकटकपुर, उम्र 19 वर्ष व दो बाल अपचारियों को बैरी बाजार के बाहर शेरवा जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों ने 600 रुपये किराए को लेकर हुई बहस के बाद आदर्श की हत्या कर दी थी.

17:19 May 22

गुरु और उनके पूरे परिवार को तलवार से मौत के घाट उतारने वाले छात्र को फांसी की सजा

शामली: करीब पांच साल पहले भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी और बेटे-बेटी की नृशंस हत्या के मामले में कोर्ट ने दोषी हिमांशु सैनी को फांसी की सजा सुनाई. साथ ही एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया. कोर्ट के फैसले पर मृतक पक्ष ने संतुष्टि जाहिर की है. हिमांशु पर 17 मई को दोष सिद्ध हो गया था. हिमांशु ने पूरे परिवार को तलवार और खंजर से वार कर मार डाला था. सजा के ऐलान के बाद दोषी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

क्या है पूरा मामला: 30 दिसंबर 2019 की रात शामली के आदर्शमंडी थाना क्षेत्र की पंजाबी कॉलोनी निवासी ख्याति प्राप्त भजन गायक अजय पाठक (42), उनकी पत्नी स्नेहलता (38), बेटी वसुंधरा (16) व बेटे भागवत (11) की तलवार और खंजर से ताबड़तोड़ वारकर नृशंस हत्या कर दी गई थी. अगले दिन भजन गायक, उनकी पत्नी व बेटी का खून से लथपथ शव घर से बरामद हुआ था, जबकि हत्यारोपी अजय के बेटे के शव उनकी ही गाड़ी में डालकर फरार हो गया था. हत्याकांड के संबंध में मृतक अजय के बड़े भाई हरिओम पाठक की ओर से आदर्शमंडी थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था.

13:46 May 22

फतेहपुर में बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

फतेहपुर में वृद्ध की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक शराब पिलाकर बड़े दामाद ने कराई थी ससुर की हत्या. संपत्ति में हिस्सा न देने के कारण अंजाम दी थी वारदात. पुलिस ने किया गिरफ्तार.

10:36 May 22

सुलतानपुर में मायावती आज जनसभा को करेंगी संबोधित

सुल्तानपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती का आगमन आज होगा. बसपा प्रत्याशी उदराज वर्मा के समर्थन में वह जनसभा करेंगी.

07:24 May 22

लखनऊ मे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में गोली लगी

लखनऊ मे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ देर रात हो गई. मुठभेड़ मे चिनहट के हिस्ट्रीशीटर नितिन कुण्डी के पैर में गोली लगी है. एक साथी शेखर कौशल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है.

06:57 May 22

पीएम मोदी ने काशी के संकटमोचन मंदिर में किया दर्शन-पूजन, एक्स पर साझा की पोस्ट

पीएम मोदी ने काशी के संकटमोचन मंदिर में दर्शन-पूजन किया. एक्स पर इसकी पोस्ट पीएम मोदी की ओर से साझा की गई है.

20:51 May 22

चंदौली में 600 रुपये किराए को लेकर विवाद में ऑटो चालक का मर्डर, 4 अभियुक्त गिरफ्तार
चंदौली: चकिया कोतवाली पुलिस ने ऑटो चालक हत्याकांड का बुधवार को खुलासा किया. हत्या में शामिल 2 नाबालिग समेत 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. हत्या में इस्तेमाल रॉड भी बरामद कर ली गयी. एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि 19 मई को थाना चकिया अंतर्गत भटवारा कला में आटो चालक के शव मिला था. चालक की हत्या की पुष्टी होने पर चकिया थाने में मामला दर्ज किया गया. उसकी पहचान आदर्श मिश्रा के रूप में हुई. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की 3 टीमें लगायी गयी थीं. 21 मई को पुलिस ने मामले में आरोपी अभियुक्त विजेन्द्र कुमार पुत्र रामलाल राम निवासी ग्राम टकटकपुर(उम्र करीब 19 वर्ष), पंकज कुमार पुत्र रूपचन्द निवासी ग्राम टकटकपुर, उम्र 19 वर्ष व दो बाल अपचारियों को बैरी बाजार के बाहर शेरवा जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों ने 600 रुपये किराए को लेकर हुई बहस के बाद आदर्श की हत्या कर दी थी.

17:19 May 22

गुरु और उनके पूरे परिवार को तलवार से मौत के घाट उतारने वाले छात्र को फांसी की सजा

शामली: करीब पांच साल पहले भजन गायक अजय पाठक, उनकी पत्नी और बेटे-बेटी की नृशंस हत्या के मामले में कोर्ट ने दोषी हिमांशु सैनी को फांसी की सजा सुनाई. साथ ही एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया. कोर्ट के फैसले पर मृतक पक्ष ने संतुष्टि जाहिर की है. हिमांशु पर 17 मई को दोष सिद्ध हो गया था. हिमांशु ने पूरे परिवार को तलवार और खंजर से वार कर मार डाला था. सजा के ऐलान के बाद दोषी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

क्या है पूरा मामला: 30 दिसंबर 2019 की रात शामली के आदर्शमंडी थाना क्षेत्र की पंजाबी कॉलोनी निवासी ख्याति प्राप्त भजन गायक अजय पाठक (42), उनकी पत्नी स्नेहलता (38), बेटी वसुंधरा (16) व बेटे भागवत (11) की तलवार और खंजर से ताबड़तोड़ वारकर नृशंस हत्या कर दी गई थी. अगले दिन भजन गायक, उनकी पत्नी व बेटी का खून से लथपथ शव घर से बरामद हुआ था, जबकि हत्यारोपी अजय के बेटे के शव उनकी ही गाड़ी में डालकर फरार हो गया था. हत्याकांड के संबंध में मृतक अजय के बड़े भाई हरिओम पाठक की ओर से आदर्शमंडी थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था.

13:46 May 22

फतेहपुर में बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

फतेहपुर में वृद्ध की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक शराब पिलाकर बड़े दामाद ने कराई थी ससुर की हत्या. संपत्ति में हिस्सा न देने के कारण अंजाम दी थी वारदात. पुलिस ने किया गिरफ्तार.

10:36 May 22

सुलतानपुर में मायावती आज जनसभा को करेंगी संबोधित

सुल्तानपुर में बसपा सुप्रीमो मायावती का आगमन आज होगा. बसपा प्रत्याशी उदराज वर्मा के समर्थन में वह जनसभा करेंगी.

07:24 May 22

लखनऊ मे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में गोली लगी

लखनऊ मे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ देर रात हो गई. मुठभेड़ मे चिनहट के हिस्ट्रीशीटर नितिन कुण्डी के पैर में गोली लगी है. एक साथी शेखर कौशल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है.

06:57 May 22

पीएम मोदी ने काशी के संकटमोचन मंदिर में किया दर्शन-पूजन, एक्स पर साझा की पोस्ट

पीएम मोदी ने काशी के संकटमोचन मंदिर में दर्शन-पूजन किया. एक्स पर इसकी पोस्ट पीएम मोदी की ओर से साझा की गई है.

Last Updated : May 22, 2024, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.