बरेली: जिले के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले कोतवाली के सिविल लाइंस इलाके में एडीएम प्रशासन के आवास के सामने बने एक काम्प्लेक्स के ऑफिस में मंगलवार देर शाम लूट होने से इलाके में सनसनी फैल गई. दरअसल, किला थाना क्षेत्र के रहने वाले कारोबारी फरजान हाशमी का सिविल लाइन में एडीएम प्रशासन के बंगले के सामने ऑफिस है. जहां मंगलवार देर शाम चार नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर ऑफिस में रखे 100000 का बैग और एटीएम कार्ड और एक मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आसपास लगे सीसीटीवी की गहनता से जांच की और ऑफिस में काम करने वाले घटना के वक्त मौजूद कर्मचारियों से जब पूछताछ की तो इस पूछताछ में एक कर्मचारी राहत अहमद की भूमिका संदिग्ध लगी. इसके बाद पुलिस ने ऑफिस के कर्मचारी राहत अहमद को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने छोटे सगे भाई सहित दोस्तों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिलाने की बात स्वीकार की. कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा ने बताया कि अहमद ने पूछताछ में बताया कि गुरुवार को ईद है. लेकिन ईद पर खर्च करने को उनके पास पैसे नहीं है. इसलिए उसने छोटे भाई सलमान खान और तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई. ताकि लूट के पैसों से ईद को अच्छे से मना सकें. क्षेत्राधिकार प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि दो सगे भाई राहत अहमद और सलमान खान और उनके दोस्त फैज को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से लूट के 80000 रुपये व एटीएम कार्ड भी बरामद कर लिए हैं.
ईद अच्छे से मनाने के लिए दिनदहाड़े व्यापारी के ऑफिस में की लूट, कर्मचारी ने ही रची थी साजिश - up live update
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Apr 10, 2024, 6:29 AM IST
|Updated : Apr 10, 2024, 10:56 PM IST
22:48 April 10
तमंचे के बल पर एक लाख रुपये और एटीएम कार्ड लूटे
22:37 April 10
बाइकों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत में दो युवकों की मौत, एक की 7 दिन बाद थी शादी
महोबा: जिले में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार दो युवको की दर्दनाक मौत हो गई. कबरई थाना क्षेत्र के गुगोरा गांव निवासी जयपाल सिंह का 30 वर्षीय बेटे शिवम की 18 अप्रैल को शादी थी, जिसकी तैयारियों में लगा था. शिवम अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी किडारी के पास सामने से आ रही एक बाइक से सीधी टक्कर हो गई. आमने-सामने दोनों बाइक के टकराने पर दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. भीषण हादसा हो गया देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवको को खून से लतपथ हालत में एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने शिवम और बिलबई गांव निवासी मनोज को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए.
22:31 April 10
संदेश खाली को लेकर स्मृति का ममता को तंज, ममता बनर्जी को बताया शाहजहां का संरक्षक
अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संदेश खाली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक लंबे अंतराल से ममता बनर्जी संविधान की नहीं, शेख शाहजहां की रक्षा करती नजर आ रही थी. शेख शाहजहां को बचाने वाली ममता बंदोपाध्याय को अब जनता के सम्मुख जवाब देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने संदेश खाली मामला सीबीआई सौंप कर महिलाओं और गरीबों को इंसाफ दिलाने का यह पहला पड़ाव है. भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल की इकाई ऐसे परिवारों को न्याय दिलाएगी, यह मेरा विश्वास है. बता दें कि स्मृति ईरानी संसदीय क्षेत्र में कई स्थानों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर मंथन किया.
22:14 April 10
हत्या के आरोप में पांच वर्ष से जेल बंद हुआ आरोपी दोषमुक्त
मुजफ्फरनगरः जिला कारागार मुजफ्फरनगर में पांच साल से हत्या के आरोप में बंद अभियुक्त रणवीर सिंह को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या सात शक्ति सिंह द्वारा दोष मुक्त कर दिया है. इस मामले में पैरवी कर रहे शासकीय अधिवक्ता मनोज कुमार त्यागी ने बताया कि अभियुक्त ने पैसे की कमी के कारण निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने का प्रार्थना पत्र सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर अनिल कुमार के समक्ष प्रस्तुत किया था. इसके बाद उसे इस मामले की पैरवी के लिए अधिवक्ता नियुक्त किया गया था. मनोज कुमार ने बताया कि रणवीर पर पुरकाजी के पास बढीवाला स्थित फार्म पर कार्यरत सहकर्मी योगेश की हत्या कर शव को जलाने का आरोप था. इस मामलाे में अभियोजन द्वारा साक्ष्य सहित सात साक्षी परीक्षित कराए गए. गवाहों के बयानों में विरोधाभास होने के कारण एवं तर्क सहित बहस से सहमत किया गया. इसके बाद रणवीर को संदेह का लाभ प्रदान करते हुए दोष मुक्त घोषित कर दिया गया.
22:05 April 10
दरोगा पर हमले के एक आरोपी ने किया कोर्ट में सरेंडर, भेजा गया जेल
वाराणसी: दशाश्वमेध थाने पर तैनात दरोगा आनंद प्रकाश पर जानलेवा हमला करने और उसकी वर्दी फाड़ने और बिल्ला नोचने के मामले में एक आरोपी ने बुधवार को पुलिस को चकमा देते हुए अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में समर्पण कर दिया. अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (द्वितीय) साकेत मिश्रा की अदालत में आरोपी नितेश नरसिंघानिया के अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व कृष्णा यादव ईलू ने आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजने का अनुरोध किया. जिसपर अभियोजन अधिकारी राघवेंद्र सिंह, बृजेश पटेल और विजय पाण्डेय की ओर से आत्मसमर्पण प्रार्थना पत्र पर पहले वांछित रिपोर्ट मंगवाने की गुहार लगाई, तब आत्मसमर्पण लिया जाए. वहीं जिस पर बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने आपत्ति की और अपने कथन के समर्थन में उच्च न्यायालय की नजीरें दाखिल की गई. अदालत ने रिमांड बनाने को लेकर दोनों पक्षों की बहस के बाद अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया.
20:28 April 10
लखनऊ मेट्रो में ATS कमांडो ने की एंटी हाईजैकिंग ड्रिल, मेट्रो सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर किया अभ्यास
लखनऊ: लखनऊ मेट्रो के ट्रांसपोर्ट नगर डिपो में आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) के कमांडोज ने आतंकी हमले से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया. यूपीएमआरसी के संचालन व सुरक्षाकर्मियों के नेतृत्व में ATS कमांडोज ने किसी भी आतंकवादी हमले को विफल करने और यात्रियों को मेट्रो ट्रेन से सुरक्षित निकालने की योजनाएं बनाईं. लखनऊ मेट्रो जनसंपर्क की टीम ने जानकारी दी कि, ATS के कमांडोज ने लखनऊ मेट्रो के सुरक्षाकर्मियों के साथ ज्वाइंट अभ्यास में हिस्सा लिया. एटीएस ने किसी भी आतंकवादी हमले से निबटने के लिए लखनऊ मेट्रो की तैयारियों पर संतुष्टि जाहिर की. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार का कहना है कि, इस तरह के अभ्यासों का उद्देश्य मेट्रो प्रणाली के सुरक्षा तंत्र की मजबूती और तत्परता का निरीक्षण करना है.
20:23 April 10
कानपुर में बीमारी से परेशान कारोबारी ने दी जान, एक साल से बीमारी को लेकर डिप्रेशन में था
कानपुर: कानपुर जिले के रावतपुर थाना क्षेत्र के केशवपुरम इलाके में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई. जब इलाके में रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली. बुधवार सुबह पत्नी जब घर आई तो गेट खटखटाया. लेकिन कोई आवाज नहीं मिलने पर पत्नी ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो पति मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. उसके बाद पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि, केशवपुरम निवासी अंकित अग्रवाल प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. लेकिन पिछले एक साल से बीमारी के चलते काफी डिप्रेशन में चल रहा था. घर पर पत्नी, मां और दो बच्चे हैं. इस पूरे मामले में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि, पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
20:05 April 10
आजमगढ़ में पोखरी में डूबने से एक साथ चार बच्चों की मौत, कुशल गांव में पसरा मातम
आजमगढ़:आजमगढ़ जिले के मार्टिन गंज तहसील में कुशल गांव पोखरी में नहाते समय चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. डूबने वाले बच्चों की उम्र 5 से 8 साल के बीच बताई जा रही है. खबर मिलते ही परिजनों ने सभी बच्चों को बाहर निकाला और आनन फानन में जौनपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चारों मासूमों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. एक साथ चार मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. जिला अस्पताल में रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने घटना के बारे में बताया कि दुखद हादसा हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.
19:30 April 10
बागपत कोर्ट ने निसार हत्याकांड में सुनाई ग्यारह लोगों को उम्र कैद की सजा, 17 लोगों को किया बरी. चुनावी रंजिश में हत्या का चल रहा था मुकदमा
बागपत: बागपत के चर्चित निसार हत्याकांड में बुधवार को बागपत कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने ग्यारह लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. वहीं उन पर 25-25 हजार रुपए के अर्थ दंड से भी दंडित किया है. जबकि 17 लोगों को न्यायालय ने बरी कर दिया है. दरअसल पूरा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा गांव का था. जहां चुनावी रंजिश के कारण 2020 में निसार की हत्या हो गई थी. हत्या के मामले में गांव के ही 29 लोगों को नामजद किया गया था. निसार हत्याकांड के फैसले के बाद उनके परिजन संतुष्ट नजर आए. उनका कहना रहा की न्यायालय से उन्हें न्याय की उम्मीद थी.
19:19 April 10
सहारनपुर में मां शाकंभरी देवी के दर्शनों को उमड़ा आस्था का सैलाब
सहारनपुर: शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थापित 51 सिद्धपीठ में से एक प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां शाकम्भरी देवी मंदिर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का बड़ा केंद्र है. मां शाकंभरी देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेला प्रारंभ हो गया है. यह मेला 9 अप्रैल से 23 अप्रैल तक चलेगा. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. मेले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. मान्यता के अनुसार देवी के दर्शनों से पहले बाबा भुरादेव के दर्शन करना अनिवार्य होता है. इसलिए मां शाकंभरी सिद्ध पीठ मंदिर से पहले बाबा भुरादेव का मंदिर जाते हैं श्रद्धालु. यहां वर्ष में तीन बड़े मेलों का आयोजन भी किया जाता है. शारदीय नवरात्र, चैत्र नवरात्र और होली के अवसर पर बड़े मेलों का आयोजन होता है. मां शाकंभरी देवी मंदिर के व्यवस्थापक अतुल्य प्रताप सिंह राणा कहा कि, माता के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ओवरहेड ब्रिज, पानी के लिए वाटर टैंकर, शौचालय, बेरिकेटिंग, प्रकाश की व्यवस्था की गई है. नि:शुल्क औषधि केंद्र लगाया गया है. साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है. वहीं महंत सहजानंद ब्रह्मचारी महाराज ने बताया कि, मां शाकंभरी देवी ने दुर्गम दैत्य के साथ युद्ध किया था और अकाल पड़े क्षेत्र में मां भवानी की महिमा के कारण ही जनजीवन हरा भरा हुआ था और अकाल की समाप्ति हुई थी.
18:44 April 10
सहारनपुर में योगी सरकार के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह बिगड़े बोल, कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद को दे डाली धमकी
सहारनपुर: लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही प्रचार में जुटे नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी दलों के नेता एक दूसरे पर बिगड़े बोल का इस्तेमाल करने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला सहारनपुर का है, जहां चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद को सीधी धमकी दे डाली है. राज्यमंत्री के विवादित बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि, सहारनपुर के कस्बा नानौता में राजपूत समाज की महापंचायत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने दावा किया था कि, राजपूत समाज ने उनको समर्थन दे दिया है. जिसके बाद राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने खुले मंच से यह बयान दिया है. वहीं इमरान मसूद का कहना है कि भाजपा नेता चुनाव से पहले बौखलाए हुए हैं. भाजपा सिर्फ हिंदू-मुसलमान के चश्मे से देखने का काम करती है.
18:14 April 10
प्रेमी के शादी से इंकार करने पर युवती की थी आत्महत्या, कुएं में मिली लाश का खुलासा, प्रेमी सहित 5 गिरफ्तार
सोनभद्र: सोनभद्र में बीती 31 मार्च को कुएं में मिली महिला की लाश का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि, इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने और साक्ष्य को छिपाने के प्रयास करने वाले प्रेमी सहित पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि, थाना बभनी के सड़क टोला की संतोषी देवी(18), पिता से झगड़ा करने के बाद बीती 26 मार्च को अपने प्रेमी के घर सेमरिया गांव चली गई थी. लेकिन प्रेमी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. जिससे आहत होकर उसने 26 मार्च को ही प्रेमी के घर से कुछ दूरी पर जाकर पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद प्रेमी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर संतोषी के शव को कुएं में फेंक दिया था. 31 मार्च को स्थानीय लोगों ने युवती के शव को कुएं में तैरता देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. बीती एक अप्रैल को परिजनों ने युवती के शव की पहचान की. साथ ही बभनी थाने में आरोपी प्रेमी सहित कईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
17:54 April 10
बलिया में पीट पीटकर पत्नी की हत्या
बलिया: बलिया जिले के सहतवार थाना इलाके के ग्राम सभा पकहां गांव में पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी की लाठी से पीट पीटकर हत्या कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना के बाद से आरोपी पति फरार बताया जा रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने घटनास्थल का जायजा देकर अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिया. बताया जा रहा है कि शादी के 10 वर्ष बीतने के बाद भी संतान नहीं होे पर पकहां निवासी राम प्रवेश राम के घर बीते एक सप्ताह से घरेलू विवाद चल रहा था. बुधवार के दिन भी पति-पत्नी के बीच फिर विवाद हो गया. दंपत्ति के बीच पहले हाथापाई फिर मारपीट हुई. इसी बीच रामेश्वर ने अपनी पत्नी संगीता देवी को डंडे से पीटने लगा. जिसमें उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
17:21 April 10
बुलेट रानी और गिनीज बुक रिकॉर्डधारी राजलक्ष्मी पहुंची सुल्तानपुर, बोली- तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी
सुलतानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दस सालों के कार्यों से प्रभावित होकर बुलेट रानी के नाम से प्रसिद्ध तमिलनाडु की राजलक्ष्मी मंदा बुधवार को सुलतानपुर पहुंची. राजलक्ष्मी मंदा ने मदुराई से 21000 किलोमीटर की बुलेट यात्रा पर शुरू की है. राजलक्ष्मी ने हजार किलो से ज्यादा वजनी ट्रक को खींचकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. राजलक्ष्मी ने बताया अभी तक उन्होंने 15 राज्यों की यात्रा की है, लक्ष्मी अपनी यात्रा के दौरान लोगो से वोट फॉर नेशन, वोट फॉर मोदी की बात कह रही है. राजलक्ष्मी मंगलवार को भगवान राम की नगरी अयोध्या में थी. और बुधवार को सुल्तानपुर पहुंची थी. उन्होंने कहा कि अब लगता है भारत में रामराज्य आ गया है. राजलक्ष्मी ने कहा कि, उनका मिशन है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना.
17:06 April 10
बागपत के एक मकान में विस्फोट, 5 बच्चे घायल, एक गंभीर
बागपत: यूपी के बागपत में एक मकान तेज धमाके से दहल उठा. धमाका इतना जबरदस्त था कि घर मौजूद 5 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मकान को सील कर दिया गया. मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है. फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जबकि पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. बताया जा रहा है कि, हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के केतीपूरा मौहल्ले में हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ बच्चे कूड़ा बीनने का काम करते हैं. और कूड़े के ढेर से उन्हें एक संदिग्ध पॉलोथिन मिली थी. जिसे बच्चे साफ कर रहे थे तभी उसमें विस्फोट हो गया. तेज धमाके की आवाज सुनकर कॉलोनी के लोग घरों से निकले तो देख नजारा देखकर दहल उठे. घर के अंदर 5 जख्मी हालत में बच्चे पड़े थे. जिसके बाद तत्काल सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया. एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि खेतीपुरा मोहल्ले में धमाके की तत्काल सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. और घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इसमें एक मजीद को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है. बांकी चारों का जिला अस्पताल में ही उपचार चल रहा है. सभी घायल नाबालिक हैं. जिनकी उम्र 8 वर्ष से लेकर 13 वर्ष के बीच है.
16:28 April 10
गाजीपुर जेल से मुहम्मदाबाद पिता मुख्तार की कब्र के लिए रवाना हुआ अब्बास अंसारी
गाजीपुर: मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी को गाजीपुर जेल से मुहम्मदाबाद ले जाया जा रहा है. जहां वह अपने पिता की क्रब पर फातिहा पढ़ेगा. दरअसल मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से 3 दिन का पैरोल मिलने के बाद बुधवार को अब्बास अंसारी कासगंज से गाजीपुर जिला जेल में पहुंचा था. पांच गाड़ियों की काफिला के साथ अब्बास अंसारी गाजीपुर जिला जेल में सुबह 8.57 बजे दाखिल हुआ था. मुहम्मदाबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी के कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए पैरोल अब्बास अंसारी को मिली है. इसके बाद 11 और 12 अप्रैल को परिवार के साथ मुलाकात करेगा.
16:16 April 10
पूर्व विधायक भाजपा छोड़ कर सपा में शामिल, बसपा को भी लगा बड़ा झटका
अंबेडकरनगर: अंबेडकरनगर जिले की सियासत में बड़ा उलट फेर हुआ है. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व विधायक सुभाष रॉय भाजपा छोड़ कर सपा में शामिल हो गए हैं. वहीं बसपा को भी गहरा आघात पहुंचा है. बसपा के बड़े ठाकुर नेता प्रो. राजेश सिंह भी पार्टी छोड़ कर सपा में शामिल हो गए. दोनों ही नेता लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा की सदस्यता ग्रहण किया. भाजपा छोड़ कर सपा में शामिल होने वाले सुभाष रॉय जलालपुर विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. जलालपुर विधानसभा में इनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है. आज वह सपा के लोकसभा प्रत्याशी लालजी वर्मा के साथ पार्टी कार्यालय पहुंच कर सपा में शामिल हुए. बसपा के राजेश सिंह भी जलालपुर के बड़े नेता में शुमार हैं. इनके पिता स्व. शेर बहादुर सिंह कई बार विधायक रहे. राजेश सिंह की भी पहचान एक क्षत्रिय नेता के रूप में है. राजेश सिंह तीन बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं.
15:44 April 10
सुप्रीम कोर्ट से अब्बास अंसारी को मिली पेरोल पर पीयूष राय ने दी प्रतिक्रिया, केशव मौर्य पर अफजाल के दिए बयान पर किया पलटवार
अफजाल पर जमकर बरसे पीयूष राय,कहा- केशव मौर्य पर बोलने से पहले अंसारी खुद अपने गिरेबान में झांके
गाजीपुर:गाजीपुर में डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर अफजाल अंसारी के बयान पर बीजेपी विधायक स्व. कृष्णानंद राय के पुत्र पीयूष राय ने पलटवार करते हुए कहा कि, भोजपुरी में एक कहावत है कि 'सुप त सुप चलनियो हंसे, जिसमें 72 छेद है'. वहीं उन्होंने कहा कि, अफजाल अंसारी खुद अपने गिरेबान में झांक कर देंखे. इनके भाई की पहचान दुर्दान्त और कुख्यात अपराधी की रही है. और उसकी तुलना केशव जी से करने की जरूरत नहीं है. निश्चित रूप से इस बात को कोई नकार नहीं रहा है कि केशव जी पर मुकदमे हैं और वो भी 7 मुकदमे हैं जो लंबित है. वहीं मुख्तार अंसारी को कई मुकदमों में सजा हो चुकी थी. वहीं अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से पिता मुख्तार अंसारी के कब्र पर फातिया पढ़ने को लेकर इजाज मिलने पर पीयूष राय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी ठीक नहीं.
15:25 April 10
वाराणसी में गाड़ी के कागजात मांगने पर दरोगा की पिटाई, 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा
वाराणसी: वाराणसी शहर के गोदौलिया चौराहे पर एक दरोगा से मारपीट के मामले में पुलिस ने एक कथित संगठन के कुछ सदस्यों सहित 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों ने मुताबिक, दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बुधवार को बताया गया कि, दारोगा आनंद प्रकाश बीते सोमवार की रात को गोदौलिया चौराहे पर वाहनों की जांच कर रहे थे. तभी गाड़ी के कागजात मांगने पर एक संगठन से जुड़े सदस्यों ने आनंद प्रकाश की पिटाई कर दी. साथ ही जमकर हंगामा भी किया. सहायक पुलिस आयुक्त प्रज्ञा पाठक ने बताया कि दारोगा आनंद प्रकाश की तहरीर पर नीतीश सिंह, नितेश सिंघानी, राहुल सिंह, सन्नी गुप्ता, गप्पू सिंह और अजय सिंह के खिलाफ नामजद साथ ही 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, जान से मारने की नीयत से हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
15:09 April 10
लखनऊ में शियाओं के एक वर्ग ने मनाई ईद, हजारों लोगों ने अता की ईद की नमाज
लखनऊ: प्रख्यात शिया धर्म गुरु मौलाना सैफ अब्बास की ओर मंगलवार रात ईद के चांद की तस्दीक किए जाने और ईद के ऐलान के बाद बुधवार को शिया समुदाय के एक वर्ग ने ईद मनाया. हालांकि शिया समुदाय का एक गुट जो मौलाना कल्बे जवाद के सरपरस्ती में है वह गुरुवार को ईद मनाएगा. वहीं सुन्नी समुदाय की ओर से भी ईद के चांद की तस्दीक न किए जाने से बुधवार को तीसवें रोजे के बाद गुरुवार को ईद का पर्व मनाया जाएगा. शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी की ओर से के देर रात चांद के तस्दीक होने के ऐलान के बाद बुधवार को शहर की कई मस्जिदों में ईद की नमाज हुई. शिया समुदाय के एक वर्ग ने यहां पर अकीदत से नमाज अदा की और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. वहीं, शिया समुदाय का बड़ा वर्ग गुरुवार को ईद मनाएगा.
14:51 April 10
संघमित्रा बोलीं-वनवास की वजह से ही भगवान राम आज भगवान राम हैं
बदायूं: बीजेपी की एक नई लिस्ट आ गई. जिसमें मैनपुरी का भी टिकट घोषित हो गया. कल तक राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी की मैनपुरी से बीजेपी बदायूं से सांसद संघमित्रा मौर्य को चुनावी मैदान में उतार सकती है. मंगलवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब में खुद संघमित्रा मौर्य ने भी कहा था कि, अगर उन्हें मैनपुरी से मौका मिला तो वहां भी कमल खिलेगा. लेकिन आज घोषित टिकट में बीजेपी ने मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में संघमित्रा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह भगवान राम के वनवास की बात कह रही है. दरअसल पत्रकार उनसे टिकट कटने की वजह पूंछ रहे थे. इस दौरान संघमित्रा मौर्य ने भगवान राम के वनवास को लेकर कहा अगर भगवान राम को वनवास मिला तो उस वनवास की वजह से ही भगवान राम आज भगवान राम हैं. यह वीडियो आज मैनपुरी से टिकट नहीं मिलने के बाद वायरल हो रहा है. जो लोगों ने चर्चा का विषय बना हुआ है.
13:27 April 10
बीजेपी ने यूपी के 7 और प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी , बलिया से पूर्व पीएम चंद्रशेखर और केसरीनाथ त्रिपाठी के बेटों को टिकट
यूपी में बीजेपी ने सात और टिकट किए घोषित. बलिया से पूर्व पीएम चंद्रशेखर और केसरीनाथ त्रिपाठी के बेटे को टिकट दिया है. वहीं, रीता बहुगुणा जोशी का टिकट कट गया है. पार्टी ने मैनपुरी से जयवीर ठाकुर, प्रयागराज से केसरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी, बलिया से पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर, गाजीपुर से पारस नाथ राय को उतारा है. मछली शहर से बीबी सरोज, फूलपूर से प्रवीण पटेल, कौशांबी से विनोद सोनकर पार्टी ने टिकट दिया है.
12:05 April 10
अरुण गोविल के प्रचार के दौरान दारोगा को पहनाया पटका, पंफलेट बांटने को कहा, एसपी ने किया सस्पेंड
मेरठ में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के प्रचार के दौरान दारोगा को पटका पहना दिया गया. पंफलेट बांटने को कहा गया. इस मामले को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए दारोगा को सस्पेंड कर दिया.
11:13 April 10
लखनऊ के होटल के बंद कमरे में मिला छात्र का शव
लखनऊ के होटल के बंद कमरे में छात्र का शव मिला है. पुलिस जांच में जुट गई है.
10:27 April 10
पांच गाड़ियों के काफिले के साथ गाजीपुर जिला जेल पहुंचे अब्बास अंसारी
पांच गाड़ियों के काफिले के साथ अब्बास अंसारी गाजीपुर जिला जेल पहुंच गए हैं. वह पिता मुख्तार अंसारी के फातिहा में भाग लेंगे.
09:19 April 10
योगी आदित्यनाथ आज आएंगे मेरठ के सरधना, जनसभा को करेंगे संबोधित
योगी आदित्यनाथ आज आएंगे मेरठ के सरधना में जनसभा को संबोधित करेंगे. रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.
08:53 April 10
आगरा में छह साल की बच्ची के साथ गैंगरेप
आगरा में छह साल की बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात अंजाम दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
06:18 April 10
शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने किया ऐलान
लखनऊः शिया समुदाय दो दिन ईद का त्योहार मनाएगा. मरकजी शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैैफ अब्बास नकवी ने मंगलवार की देर रात वीडियो संदेश जारी कर ईदुल फित्र का त्योहार बुधवार यानी 10 अप्रैल को मनाने का ऐलान किया है.
22:48 April 10
तमंचे के बल पर एक लाख रुपये और एटीएम कार्ड लूटे
बरेली: जिले के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले कोतवाली के सिविल लाइंस इलाके में एडीएम प्रशासन के आवास के सामने बने एक काम्प्लेक्स के ऑफिस में मंगलवार देर शाम लूट होने से इलाके में सनसनी फैल गई. दरअसल, किला थाना क्षेत्र के रहने वाले कारोबारी फरजान हाशमी का सिविल लाइन में एडीएम प्रशासन के बंगले के सामने ऑफिस है. जहां मंगलवार देर शाम चार नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर ऑफिस में रखे 100000 का बैग और एटीएम कार्ड और एक मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आसपास लगे सीसीटीवी की गहनता से जांच की और ऑफिस में काम करने वाले घटना के वक्त मौजूद कर्मचारियों से जब पूछताछ की तो इस पूछताछ में एक कर्मचारी राहत अहमद की भूमिका संदिग्ध लगी. इसके बाद पुलिस ने ऑफिस के कर्मचारी राहत अहमद को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने छोटे सगे भाई सहित दोस्तों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिलाने की बात स्वीकार की. कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा ने बताया कि अहमद ने पूछताछ में बताया कि गुरुवार को ईद है. लेकिन ईद पर खर्च करने को उनके पास पैसे नहीं है. इसलिए उसने छोटे भाई सलमान खान और तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई. ताकि लूट के पैसों से ईद को अच्छे से मना सकें. क्षेत्राधिकार प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि दो सगे भाई राहत अहमद और सलमान खान और उनके दोस्त फैज को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से लूट के 80000 रुपये व एटीएम कार्ड भी बरामद कर लिए हैं.
22:37 April 10
बाइकों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत में दो युवकों की मौत, एक की 7 दिन बाद थी शादी
महोबा: जिले में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार दो युवको की दर्दनाक मौत हो गई. कबरई थाना क्षेत्र के गुगोरा गांव निवासी जयपाल सिंह का 30 वर्षीय बेटे शिवम की 18 अप्रैल को शादी थी, जिसकी तैयारियों में लगा था. शिवम अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी किडारी के पास सामने से आ रही एक बाइक से सीधी टक्कर हो गई. आमने-सामने दोनों बाइक के टकराने पर दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. भीषण हादसा हो गया देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवको को खून से लतपथ हालत में एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने शिवम और बिलबई गांव निवासी मनोज को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए.
22:31 April 10
संदेश खाली को लेकर स्मृति का ममता को तंज, ममता बनर्जी को बताया शाहजहां का संरक्षक
अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संदेश खाली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक लंबे अंतराल से ममता बनर्जी संविधान की नहीं, शेख शाहजहां की रक्षा करती नजर आ रही थी. शेख शाहजहां को बचाने वाली ममता बंदोपाध्याय को अब जनता के सम्मुख जवाब देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने संदेश खाली मामला सीबीआई सौंप कर महिलाओं और गरीबों को इंसाफ दिलाने का यह पहला पड़ाव है. भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल की इकाई ऐसे परिवारों को न्याय दिलाएगी, यह मेरा विश्वास है. बता दें कि स्मृति ईरानी संसदीय क्षेत्र में कई स्थानों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर मंथन किया.
22:14 April 10
हत्या के आरोप में पांच वर्ष से जेल बंद हुआ आरोपी दोषमुक्त
मुजफ्फरनगरः जिला कारागार मुजफ्फरनगर में पांच साल से हत्या के आरोप में बंद अभियुक्त रणवीर सिंह को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या सात शक्ति सिंह द्वारा दोष मुक्त कर दिया है. इस मामले में पैरवी कर रहे शासकीय अधिवक्ता मनोज कुमार त्यागी ने बताया कि अभियुक्त ने पैसे की कमी के कारण निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने का प्रार्थना पत्र सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर अनिल कुमार के समक्ष प्रस्तुत किया था. इसके बाद उसे इस मामले की पैरवी के लिए अधिवक्ता नियुक्त किया गया था. मनोज कुमार ने बताया कि रणवीर पर पुरकाजी के पास बढीवाला स्थित फार्म पर कार्यरत सहकर्मी योगेश की हत्या कर शव को जलाने का आरोप था. इस मामलाे में अभियोजन द्वारा साक्ष्य सहित सात साक्षी परीक्षित कराए गए. गवाहों के बयानों में विरोधाभास होने के कारण एवं तर्क सहित बहस से सहमत किया गया. इसके बाद रणवीर को संदेह का लाभ प्रदान करते हुए दोष मुक्त घोषित कर दिया गया.
22:05 April 10
दरोगा पर हमले के एक आरोपी ने किया कोर्ट में सरेंडर, भेजा गया जेल
वाराणसी: दशाश्वमेध थाने पर तैनात दरोगा आनंद प्रकाश पर जानलेवा हमला करने और उसकी वर्दी फाड़ने और बिल्ला नोचने के मामले में एक आरोपी ने बुधवार को पुलिस को चकमा देते हुए अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में समर्पण कर दिया. अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (द्वितीय) साकेत मिश्रा की अदालत में आरोपी नितेश नरसिंघानिया के अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व कृष्णा यादव ईलू ने आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजने का अनुरोध किया. जिसपर अभियोजन अधिकारी राघवेंद्र सिंह, बृजेश पटेल और विजय पाण्डेय की ओर से आत्मसमर्पण प्रार्थना पत्र पर पहले वांछित रिपोर्ट मंगवाने की गुहार लगाई, तब आत्मसमर्पण लिया जाए. वहीं जिस पर बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने आपत्ति की और अपने कथन के समर्थन में उच्च न्यायालय की नजीरें दाखिल की गई. अदालत ने रिमांड बनाने को लेकर दोनों पक्षों की बहस के बाद अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया.
20:28 April 10
लखनऊ मेट्रो में ATS कमांडो ने की एंटी हाईजैकिंग ड्रिल, मेट्रो सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर किया अभ्यास
लखनऊ: लखनऊ मेट्रो के ट्रांसपोर्ट नगर डिपो में आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) के कमांडोज ने आतंकी हमले से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया. यूपीएमआरसी के संचालन व सुरक्षाकर्मियों के नेतृत्व में ATS कमांडोज ने किसी भी आतंकवादी हमले को विफल करने और यात्रियों को मेट्रो ट्रेन से सुरक्षित निकालने की योजनाएं बनाईं. लखनऊ मेट्रो जनसंपर्क की टीम ने जानकारी दी कि, ATS के कमांडोज ने लखनऊ मेट्रो के सुरक्षाकर्मियों के साथ ज्वाइंट अभ्यास में हिस्सा लिया. एटीएस ने किसी भी आतंकवादी हमले से निबटने के लिए लखनऊ मेट्रो की तैयारियों पर संतुष्टि जाहिर की. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार का कहना है कि, इस तरह के अभ्यासों का उद्देश्य मेट्रो प्रणाली के सुरक्षा तंत्र की मजबूती और तत्परता का निरीक्षण करना है.
20:23 April 10
कानपुर में बीमारी से परेशान कारोबारी ने दी जान, एक साल से बीमारी को लेकर डिप्रेशन में था
कानपुर: कानपुर जिले के रावतपुर थाना क्षेत्र के केशवपुरम इलाके में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई. जब इलाके में रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली. बुधवार सुबह पत्नी जब घर आई तो गेट खटखटाया. लेकिन कोई आवाज नहीं मिलने पर पत्नी ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो पति मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. उसके बाद पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि, केशवपुरम निवासी अंकित अग्रवाल प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. लेकिन पिछले एक साल से बीमारी के चलते काफी डिप्रेशन में चल रहा था. घर पर पत्नी, मां और दो बच्चे हैं. इस पूरे मामले में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि, पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
20:05 April 10
आजमगढ़ में पोखरी में डूबने से एक साथ चार बच्चों की मौत, कुशल गांव में पसरा मातम
आजमगढ़:आजमगढ़ जिले के मार्टिन गंज तहसील में कुशल गांव पोखरी में नहाते समय चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई. डूबने वाले बच्चों की उम्र 5 से 8 साल के बीच बताई जा रही है. खबर मिलते ही परिजनों ने सभी बच्चों को बाहर निकाला और आनन फानन में जौनपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चारों मासूमों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. एक साथ चार मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. जिला अस्पताल में रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने घटना के बारे में बताया कि दुखद हादसा हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.
19:30 April 10
बागपत कोर्ट ने निसार हत्याकांड में सुनाई ग्यारह लोगों को उम्र कैद की सजा, 17 लोगों को किया बरी. चुनावी रंजिश में हत्या का चल रहा था मुकदमा
बागपत: बागपत के चर्चित निसार हत्याकांड में बुधवार को बागपत कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने ग्यारह लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई है. वहीं उन पर 25-25 हजार रुपए के अर्थ दंड से भी दंडित किया है. जबकि 17 लोगों को न्यायालय ने बरी कर दिया है. दरअसल पूरा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा गांव का था. जहां चुनावी रंजिश के कारण 2020 में निसार की हत्या हो गई थी. हत्या के मामले में गांव के ही 29 लोगों को नामजद किया गया था. निसार हत्याकांड के फैसले के बाद उनके परिजन संतुष्ट नजर आए. उनका कहना रहा की न्यायालय से उन्हें न्याय की उम्मीद थी.
19:19 April 10
सहारनपुर में मां शाकंभरी देवी के दर्शनों को उमड़ा आस्था का सैलाब
सहारनपुर: शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थापित 51 सिद्धपीठ में से एक प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां शाकम्भरी देवी मंदिर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का बड़ा केंद्र है. मां शाकंभरी देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेला प्रारंभ हो गया है. यह मेला 9 अप्रैल से 23 अप्रैल तक चलेगा. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. मेले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है. मान्यता के अनुसार देवी के दर्शनों से पहले बाबा भुरादेव के दर्शन करना अनिवार्य होता है. इसलिए मां शाकंभरी सिद्ध पीठ मंदिर से पहले बाबा भुरादेव का मंदिर जाते हैं श्रद्धालु. यहां वर्ष में तीन बड़े मेलों का आयोजन भी किया जाता है. शारदीय नवरात्र, चैत्र नवरात्र और होली के अवसर पर बड़े मेलों का आयोजन होता है. मां शाकंभरी देवी मंदिर के व्यवस्थापक अतुल्य प्रताप सिंह राणा कहा कि, माता के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ओवरहेड ब्रिज, पानी के लिए वाटर टैंकर, शौचालय, बेरिकेटिंग, प्रकाश की व्यवस्था की गई है. नि:शुल्क औषधि केंद्र लगाया गया है. साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है. वहीं महंत सहजानंद ब्रह्मचारी महाराज ने बताया कि, मां शाकंभरी देवी ने दुर्गम दैत्य के साथ युद्ध किया था और अकाल पड़े क्षेत्र में मां भवानी की महिमा के कारण ही जनजीवन हरा भरा हुआ था और अकाल की समाप्ति हुई थी.
18:44 April 10
सहारनपुर में योगी सरकार के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह बिगड़े बोल, कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद को दे डाली धमकी
सहारनपुर: लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही प्रचार में जुटे नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी दलों के नेता एक दूसरे पर बिगड़े बोल का इस्तेमाल करने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला सहारनपुर का है, जहां चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद को सीधी धमकी दे डाली है. राज्यमंत्री के विवादित बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि, सहारनपुर के कस्बा नानौता में राजपूत समाज की महापंचायत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने दावा किया था कि, राजपूत समाज ने उनको समर्थन दे दिया है. जिसके बाद राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने खुले मंच से यह बयान दिया है. वहीं इमरान मसूद का कहना है कि भाजपा नेता चुनाव से पहले बौखलाए हुए हैं. भाजपा सिर्फ हिंदू-मुसलमान के चश्मे से देखने का काम करती है.
18:14 April 10
प्रेमी के शादी से इंकार करने पर युवती की थी आत्महत्या, कुएं में मिली लाश का खुलासा, प्रेमी सहित 5 गिरफ्तार
सोनभद्र: सोनभद्र में बीती 31 मार्च को कुएं में मिली महिला की लाश का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि, इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने और साक्ष्य को छिपाने के प्रयास करने वाले प्रेमी सहित पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि, थाना बभनी के सड़क टोला की संतोषी देवी(18), पिता से झगड़ा करने के बाद बीती 26 मार्च को अपने प्रेमी के घर सेमरिया गांव चली गई थी. लेकिन प्रेमी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया. जिससे आहत होकर उसने 26 मार्च को ही प्रेमी के घर से कुछ दूरी पर जाकर पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद प्रेमी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर संतोषी के शव को कुएं में फेंक दिया था. 31 मार्च को स्थानीय लोगों ने युवती के शव को कुएं में तैरता देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. बीती एक अप्रैल को परिजनों ने युवती के शव की पहचान की. साथ ही बभनी थाने में आरोपी प्रेमी सहित कईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
17:54 April 10
बलिया में पीट पीटकर पत्नी की हत्या
बलिया: बलिया जिले के सहतवार थाना इलाके के ग्राम सभा पकहां गांव में पारिवारिक विवाद में पति ने पत्नी की लाठी से पीट पीटकर हत्या कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना के बाद से आरोपी पति फरार बताया जा रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने घटनास्थल का जायजा देकर अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिया. बताया जा रहा है कि शादी के 10 वर्ष बीतने के बाद भी संतान नहीं होे पर पकहां निवासी राम प्रवेश राम के घर बीते एक सप्ताह से घरेलू विवाद चल रहा था. बुधवार के दिन भी पति-पत्नी के बीच फिर विवाद हो गया. दंपत्ति के बीच पहले हाथापाई फिर मारपीट हुई. इसी बीच रामेश्वर ने अपनी पत्नी संगीता देवी को डंडे से पीटने लगा. जिसमें उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
17:21 April 10
बुलेट रानी और गिनीज बुक रिकॉर्डधारी राजलक्ष्मी पहुंची सुल्तानपुर, बोली- तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी
सुलतानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दस सालों के कार्यों से प्रभावित होकर बुलेट रानी के नाम से प्रसिद्ध तमिलनाडु की राजलक्ष्मी मंदा बुधवार को सुलतानपुर पहुंची. राजलक्ष्मी मंदा ने मदुराई से 21000 किलोमीटर की बुलेट यात्रा पर शुरू की है. राजलक्ष्मी ने हजार किलो से ज्यादा वजनी ट्रक को खींचकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. राजलक्ष्मी ने बताया अभी तक उन्होंने 15 राज्यों की यात्रा की है, लक्ष्मी अपनी यात्रा के दौरान लोगो से वोट फॉर नेशन, वोट फॉर मोदी की बात कह रही है. राजलक्ष्मी मंगलवार को भगवान राम की नगरी अयोध्या में थी. और बुधवार को सुल्तानपुर पहुंची थी. उन्होंने कहा कि अब लगता है भारत में रामराज्य आ गया है. राजलक्ष्मी ने कहा कि, उनका मिशन है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना.
17:06 April 10
बागपत के एक मकान में विस्फोट, 5 बच्चे घायल, एक गंभीर
बागपत: यूपी के बागपत में एक मकान तेज धमाके से दहल उठा. धमाका इतना जबरदस्त था कि घर मौजूद 5 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मकान को सील कर दिया गया. मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है. फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जबकि पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. बताया जा रहा है कि, हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के केतीपूरा मौहल्ले में हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ बच्चे कूड़ा बीनने का काम करते हैं. और कूड़े के ढेर से उन्हें एक संदिग्ध पॉलोथिन मिली थी. जिसे बच्चे साफ कर रहे थे तभी उसमें विस्फोट हो गया. तेज धमाके की आवाज सुनकर कॉलोनी के लोग घरों से निकले तो देख नजारा देखकर दहल उठे. घर के अंदर 5 जख्मी हालत में बच्चे पड़े थे. जिसके बाद तत्काल सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया. एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि खेतीपुरा मोहल्ले में धमाके की तत्काल सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. और घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इसमें एक मजीद को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है. बांकी चारों का जिला अस्पताल में ही उपचार चल रहा है. सभी घायल नाबालिक हैं. जिनकी उम्र 8 वर्ष से लेकर 13 वर्ष के बीच है.
16:28 April 10
गाजीपुर जेल से मुहम्मदाबाद पिता मुख्तार की कब्र के लिए रवाना हुआ अब्बास अंसारी
गाजीपुर: मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी को गाजीपुर जेल से मुहम्मदाबाद ले जाया जा रहा है. जहां वह अपने पिता की क्रब पर फातिहा पढ़ेगा. दरअसल मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से 3 दिन का पैरोल मिलने के बाद बुधवार को अब्बास अंसारी कासगंज से गाजीपुर जिला जेल में पहुंचा था. पांच गाड़ियों की काफिला के साथ अब्बास अंसारी गाजीपुर जिला जेल में सुबह 8.57 बजे दाखिल हुआ था. मुहम्मदाबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी के कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए पैरोल अब्बास अंसारी को मिली है. इसके बाद 11 और 12 अप्रैल को परिवार के साथ मुलाकात करेगा.
16:16 April 10
पूर्व विधायक भाजपा छोड़ कर सपा में शामिल, बसपा को भी लगा बड़ा झटका
अंबेडकरनगर: अंबेडकरनगर जिले की सियासत में बड़ा उलट फेर हुआ है. लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व विधायक सुभाष रॉय भाजपा छोड़ कर सपा में शामिल हो गए हैं. वहीं बसपा को भी गहरा आघात पहुंचा है. बसपा के बड़े ठाकुर नेता प्रो. राजेश सिंह भी पार्टी छोड़ कर सपा में शामिल हो गए. दोनों ही नेता लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा की सदस्यता ग्रहण किया. भाजपा छोड़ कर सपा में शामिल होने वाले सुभाष रॉय जलालपुर विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. जलालपुर विधानसभा में इनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है. आज वह सपा के लोकसभा प्रत्याशी लालजी वर्मा के साथ पार्टी कार्यालय पहुंच कर सपा में शामिल हुए. बसपा के राजेश सिंह भी जलालपुर के बड़े नेता में शुमार हैं. इनके पिता स्व. शेर बहादुर सिंह कई बार विधायक रहे. राजेश सिंह की भी पहचान एक क्षत्रिय नेता के रूप में है. राजेश सिंह तीन बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं.
15:44 April 10
सुप्रीम कोर्ट से अब्बास अंसारी को मिली पेरोल पर पीयूष राय ने दी प्रतिक्रिया, केशव मौर्य पर अफजाल के दिए बयान पर किया पलटवार
अफजाल पर जमकर बरसे पीयूष राय,कहा- केशव मौर्य पर बोलने से पहले अंसारी खुद अपने गिरेबान में झांके
गाजीपुर:गाजीपुर में डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर अफजाल अंसारी के बयान पर बीजेपी विधायक स्व. कृष्णानंद राय के पुत्र पीयूष राय ने पलटवार करते हुए कहा कि, भोजपुरी में एक कहावत है कि 'सुप त सुप चलनियो हंसे, जिसमें 72 छेद है'. वहीं उन्होंने कहा कि, अफजाल अंसारी खुद अपने गिरेबान में झांक कर देंखे. इनके भाई की पहचान दुर्दान्त और कुख्यात अपराधी की रही है. और उसकी तुलना केशव जी से करने की जरूरत नहीं है. निश्चित रूप से इस बात को कोई नकार नहीं रहा है कि केशव जी पर मुकदमे हैं और वो भी 7 मुकदमे हैं जो लंबित है. वहीं मुख्तार अंसारी को कई मुकदमों में सजा हो चुकी थी. वहीं अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से पिता मुख्तार अंसारी के कब्र पर फातिया पढ़ने को लेकर इजाज मिलने पर पीयूष राय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी ठीक नहीं.
15:25 April 10
वाराणसी में गाड़ी के कागजात मांगने पर दरोगा की पिटाई, 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा
वाराणसी: वाराणसी शहर के गोदौलिया चौराहे पर एक दरोगा से मारपीट के मामले में पुलिस ने एक कथित संगठन के कुछ सदस्यों सहित 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों ने मुताबिक, दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बुधवार को बताया गया कि, दारोगा आनंद प्रकाश बीते सोमवार की रात को गोदौलिया चौराहे पर वाहनों की जांच कर रहे थे. तभी गाड़ी के कागजात मांगने पर एक संगठन से जुड़े सदस्यों ने आनंद प्रकाश की पिटाई कर दी. साथ ही जमकर हंगामा भी किया. सहायक पुलिस आयुक्त प्रज्ञा पाठक ने बताया कि दारोगा आनंद प्रकाश की तहरीर पर नीतीश सिंह, नितेश सिंघानी, राहुल सिंह, सन्नी गुप्ता, गप्पू सिंह और अजय सिंह के खिलाफ नामजद साथ ही 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, जान से मारने की नीयत से हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
15:09 April 10
लखनऊ में शियाओं के एक वर्ग ने मनाई ईद, हजारों लोगों ने अता की ईद की नमाज
लखनऊ: प्रख्यात शिया धर्म गुरु मौलाना सैफ अब्बास की ओर मंगलवार रात ईद के चांद की तस्दीक किए जाने और ईद के ऐलान के बाद बुधवार को शिया समुदाय के एक वर्ग ने ईद मनाया. हालांकि शिया समुदाय का एक गुट जो मौलाना कल्बे जवाद के सरपरस्ती में है वह गुरुवार को ईद मनाएगा. वहीं सुन्नी समुदाय की ओर से भी ईद के चांद की तस्दीक न किए जाने से बुधवार को तीसवें रोजे के बाद गुरुवार को ईद का पर्व मनाया जाएगा. शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी की ओर से के देर रात चांद के तस्दीक होने के ऐलान के बाद बुधवार को शहर की कई मस्जिदों में ईद की नमाज हुई. शिया समुदाय के एक वर्ग ने यहां पर अकीदत से नमाज अदा की और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. वहीं, शिया समुदाय का बड़ा वर्ग गुरुवार को ईद मनाएगा.
14:51 April 10
संघमित्रा बोलीं-वनवास की वजह से ही भगवान राम आज भगवान राम हैं
बदायूं: बीजेपी की एक नई लिस्ट आ गई. जिसमें मैनपुरी का भी टिकट घोषित हो गया. कल तक राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी की मैनपुरी से बीजेपी बदायूं से सांसद संघमित्रा मौर्य को चुनावी मैदान में उतार सकती है. मंगलवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब में खुद संघमित्रा मौर्य ने भी कहा था कि, अगर उन्हें मैनपुरी से मौका मिला तो वहां भी कमल खिलेगा. लेकिन आज घोषित टिकट में बीजेपी ने मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में संघमित्रा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह भगवान राम के वनवास की बात कह रही है. दरअसल पत्रकार उनसे टिकट कटने की वजह पूंछ रहे थे. इस दौरान संघमित्रा मौर्य ने भगवान राम के वनवास को लेकर कहा अगर भगवान राम को वनवास मिला तो उस वनवास की वजह से ही भगवान राम आज भगवान राम हैं. यह वीडियो आज मैनपुरी से टिकट नहीं मिलने के बाद वायरल हो रहा है. जो लोगों ने चर्चा का विषय बना हुआ है.
13:27 April 10
बीजेपी ने यूपी के 7 और प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी , बलिया से पूर्व पीएम चंद्रशेखर और केसरीनाथ त्रिपाठी के बेटों को टिकट
यूपी में बीजेपी ने सात और टिकट किए घोषित. बलिया से पूर्व पीएम चंद्रशेखर और केसरीनाथ त्रिपाठी के बेटे को टिकट दिया है. वहीं, रीता बहुगुणा जोशी का टिकट कट गया है. पार्टी ने मैनपुरी से जयवीर ठाकुर, प्रयागराज से केसरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी, बलिया से पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर, गाजीपुर से पारस नाथ राय को उतारा है. मछली शहर से बीबी सरोज, फूलपूर से प्रवीण पटेल, कौशांबी से विनोद सोनकर पार्टी ने टिकट दिया है.
12:05 April 10
अरुण गोविल के प्रचार के दौरान दारोगा को पहनाया पटका, पंफलेट बांटने को कहा, एसपी ने किया सस्पेंड
मेरठ में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के प्रचार के दौरान दारोगा को पटका पहना दिया गया. पंफलेट बांटने को कहा गया. इस मामले को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए दारोगा को सस्पेंड कर दिया.
11:13 April 10
लखनऊ के होटल के बंद कमरे में मिला छात्र का शव
लखनऊ के होटल के बंद कमरे में छात्र का शव मिला है. पुलिस जांच में जुट गई है.
10:27 April 10
पांच गाड़ियों के काफिले के साथ गाजीपुर जिला जेल पहुंचे अब्बास अंसारी
पांच गाड़ियों के काफिले के साथ अब्बास अंसारी गाजीपुर जिला जेल पहुंच गए हैं. वह पिता मुख्तार अंसारी के फातिहा में भाग लेंगे.
09:19 April 10
योगी आदित्यनाथ आज आएंगे मेरठ के सरधना, जनसभा को करेंगे संबोधित
योगी आदित्यनाथ आज आएंगे मेरठ के सरधना में जनसभा को संबोधित करेंगे. रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.
08:53 April 10
आगरा में छह साल की बच्ची के साथ गैंगरेप
आगरा में छह साल की बच्ची के साथ गैंगरेप की वारदात अंजाम दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
06:18 April 10
शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने किया ऐलान
लखनऊः शिया समुदाय दो दिन ईद का त्योहार मनाएगा. मरकजी शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैैफ अब्बास नकवी ने मंगलवार की देर रात वीडियो संदेश जारी कर ईदुल फित्र का त्योहार बुधवार यानी 10 अप्रैल को मनाने का ऐलान किया है.