ETV Bharat / state

CM योगी का ऐलान- यूपी में 2 लाख सरकारी नौकरियां देंगे; 1334 युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर बांटे, अब प्रयागराज में लगेगा रोजगार मेला - up govt jobs - UP GOVT JOBS

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में 1334 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए. वहीं, प्रयागराज में आयोजित रोजगार मेले में भी सीएम योगी थोड़ी देर में शिरकत करेंगे.

up govt jobs yogi government give appointment letters 1334 youth sarkari job bharti 2024 uttar pradesh news
योगी सरकार 1334 युवाओं को देगी नियुक्ति पत्र. (PHOTO CREDIT: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 6:47 AM IST

Updated : Sep 4, 2024, 11:27 AM IST

लखनऊ : प्रदेश सरकार की ओर से बुधवार को 1334 नौजवानों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरित किए. लोक भवन सभागार में सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में अभ्यर्थियों के साथ-साथ प्रदेश सरकार के कई मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहे. दूसरी ओर आज प्रयागराज में रोजगार मेले का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी नौकरियों में भविष्य बनाने का अवसर मिलेगा.


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से पूर्ण किया गया है. उल्लेखनीय है कि योगी सरकार इस समय प्रदेश में मिशन रोजगार को रफ्तार दे रही है. इसके तहत जहां एक तरफ सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है, तो वहीं जिलों में रोजगार मेलों के माध्यम से सरकार युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार दिलाने का काम कर रही है. मंगलवार को ही मुख्यमंत्री ने मैनपुरी में आयोजित रोजगार मेले में नौजवानों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. वहीं मुख्यमंत्री ने यह भी एलान किया है कि आगामी दो वर्ष में दो लाख सरकारी पदों पर भर्ती की जाएंगी.


मिशन रोजगार के तहत पिछले एक पखवारे में कई रोजगार मेलों का आयोजन किया जा चुका है. इसके तहत अंबेडकरनगर, अयोध्या, अलीगढ़, मुरादाबाद आदि जिलों में रोजगार मेलों के माध्यम से बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरियां दिलाई गई हैं. वहीं बधुवार को प्रयागराज में एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि हाल ही में संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद चयन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 40 हजार पुलिस के पदों पर और भर्ती की जाएगी. योगी सरकार ने विगत साढ़े 7 वर्ष में साढ़े 6 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां, 3.75 लाख से अधिक संविदा पर नौकरियां और निजी क्षेत्र में दो करोड़ से ज्यादा रोजगार प्रदान करने में सफलता प्राप्त की है.

सीएम योगी प्रयागराज के रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे
प्रयागराज में सीएम योगी आज इफको मैदान पर आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह युवाओं को लोन के सर्टिफिकेट भी बांटेंगे. इसके अलावा करीब 6 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी विधानसभा उपचुनाव और कुम्भ की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे.

लखनऊ : प्रदेश सरकार की ओर से बुधवार को 1334 नौजवानों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरित किए. लोक भवन सभागार में सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में अभ्यर्थियों के साथ-साथ प्रदेश सरकार के कई मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहे. दूसरी ओर आज प्रयागराज में रोजगार मेले का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी नौकरियों में भविष्य बनाने का अवसर मिलेगा.


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से पूर्ण किया गया है. उल्लेखनीय है कि योगी सरकार इस समय प्रदेश में मिशन रोजगार को रफ्तार दे रही है. इसके तहत जहां एक तरफ सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है, तो वहीं जिलों में रोजगार मेलों के माध्यम से सरकार युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार दिलाने का काम कर रही है. मंगलवार को ही मुख्यमंत्री ने मैनपुरी में आयोजित रोजगार मेले में नौजवानों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. वहीं मुख्यमंत्री ने यह भी एलान किया है कि आगामी दो वर्ष में दो लाख सरकारी पदों पर भर्ती की जाएंगी.


मिशन रोजगार के तहत पिछले एक पखवारे में कई रोजगार मेलों का आयोजन किया जा चुका है. इसके तहत अंबेडकरनगर, अयोध्या, अलीगढ़, मुरादाबाद आदि जिलों में रोजगार मेलों के माध्यम से बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरियां दिलाई गई हैं. वहीं बधुवार को प्रयागराज में एक बड़े रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि हाल ही में संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद चयन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 40 हजार पुलिस के पदों पर और भर्ती की जाएगी. योगी सरकार ने विगत साढ़े 7 वर्ष में साढ़े 6 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां, 3.75 लाख से अधिक संविदा पर नौकरियां और निजी क्षेत्र में दो करोड़ से ज्यादा रोजगार प्रदान करने में सफलता प्राप्त की है.

सीएम योगी प्रयागराज के रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे
प्रयागराज में सीएम योगी आज इफको मैदान पर आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह युवाओं को लोन के सर्टिफिकेट भी बांटेंगे. इसके अलावा करीब 6 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी विधानसभा उपचुनाव और कुम्भ की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे.

ये भी पढ़ेंः अब योगी सरकार 2.44 लाख कर्मचारियों की नहीं रोकेगी सैलरी, फैसला लिया वापस

ये भी पढ़ेंः यूपी का मोस्ट वांटेड भेड़िया: योगी सरकार की 60 टीमें, 5 जिलों के अफसर-पुलिस, फिर भी एक के बाद एक शिकार कर रहा आदमखोर

Last Updated : Sep 4, 2024, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.