ETV Bharat / state

यूपी में बंद हो सकते 27000 सरकारी स्कूल!, मायावती, प्रियंका गांधी, केजरीवाल का हमला, बेसिक शिक्षा विभाग ने क्या कहा, जानिए - UP GOVERNMENT NEWS

UP Government Schools: 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को दूसरे स्कूलों में विलय करने की खबरों पर विरोधी दलों का हमला.

up government close government schools less than 50 children mayawati opposed cm yogi decision latest
यूपी में 27000 सरकारी स्कूल बंद होंगे. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 1:30 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 1:38 PM IST

लखनऊ: यूपी के 50 से कम छात्रों वाले बदहाल 27 हजार से ज्यादा बेसिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर दूसरे स्कूलों में विलय करने की खबरों को लेकर विरोधी दलों ने योगी सरकार पर हमला बोला है. मायावती, केजरीवाल और प्रियंका गांधी ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है. वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग ने इसे लेकर क्या कुछ कहा है चलिए आगे जानते हैं.


मायावती ने कहा कि ये फैसला उचित नहींः बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार का 50 से कम छात्रों वाले बदहाल 27,764 परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जरूरी सुधार करके उन्हें बेहतर बनाने के उपाय करने के बजाय उनको बंद करके उनका दूसरे स्कूलों में विलय करने का फैसला उचित नहीं. ऐसे में गरीब बच्चे आखिर कहां और कैसे पढ़ेंगे? उत्तर प्रदेश व देश के अधिकतर राज्यों में खासकर प्राइमरी व सेकण्डरी शिक्षा का बहुत ही बुरा हाल है जिस कारण गरीब परिवार के करोड़ों बच्चे अच्छी शिक्षा तो दूर सही शिक्षा से भी लगातार वंचित हैं. ओडिसा सरकार की तरफ से कम छात्रों वाले स्कूलों को बंद करने का भी फैसला अनुचित है. सरकारों की इसी प्रकार की गरीब व जनविरोधी नीतियों का परिणाम है कि लोग प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने को मजबूर हो रहे हैं, जैसा कि सर्वे से स्पष्ट है. सरकार का शिक्षा पर समुचित धन व ध्यान देकर इनमें जरूरी सुधार करने के बजाय इनको बंद करना ठीक नहीं है.

प्रियंका गांधी ने भी साधा निशानाः यूपी में 27 हजार स्कूलों को बंद किए जाने को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी सोशल मीडिया पर हमला बोला. उन्होंने लिखा है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने 27,764 प्राइमरी और जूनियर स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. यह कदम शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ दलित, पिछड़े, गरीब और वंचित तबकों के बच्चों के खिलाफ है. उन्होंने इसकी निंदा करते हुए ऐसा फैसला न लेने क बात लिखी है.


अरविंद केजरीवाल ने भी साधा निशाना: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने योगी सरकार के इस फैसले पर हैरत जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दिल्ली के स्कूलों का हवाला दिया है. इसमें उन्होंने दावा किया कैसे आप पार्टी ने कड़ी मेहनत से इन स्कूलों को विश्वस्तरीय बनाया है और शिक्षा का इंतजाम किया है. वहीं, सीएम योगी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि वहीं दूसरी तरफ यूपी में सरकारी स्कूल बंद करने की तैयारी चल रही है.


यूपी में कितने सरकारी स्कूल हैं: बता दें कि यूपी में कुल 4 लाख 50 हजार बेसिक स्कूल हैं. इनमें से बड़ी तादाद ऐसे स्कूलों की जिनमें छात्र संख्या 50 से भी कम है. बीते दिनों कंचन वर्मा ने पोर्टल के जरिए ऐसे स्कूलों का ब्योरा मांगा था, जिनमें छात्र संख्या 50 से कम है. पता चला था कि ऐसे स्कूलों की संख्या 27,931 है.

up government close government schools less than 50 children mayawati opposed cm yogi decision latest
मायावती और अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना. (photo credit: etv bharat gfx)




यूपी में कितने स्कूल और बच्चे

बेसिक के कुल स्कूल 4 लाख 50 हज़ार
कुल बच्चों की संख्या 1 करोड़ 90 लाख
बंद होने वाले स्कूल 27000 से अधिक
स्कूलों में टीचर प्रभावित होंगे 25 हज़ार से अधिक

बच्चे प्रभावित होंगे

करीब 13.5 लाख

(नोटः स्कूलों में बच्चों की अनुमानित संख्या प्रति स्कूल 50 के अनुपात में कैलकुलेट की गई)

up government close government schools less than 50 children mayawati opposed cm yogi decision latest
अरविंद केजरीवाल की ओर से की गई ये पोस्ट. (photo credit: X)



क्या दूसरे स्कूलों में बच्चों को शिफ्ट किया जाएगा: चर्चा है कि सरकार की मंशा है कि कम छात्र संख्या वाले स्कूलों का विलय दूसरे स्कूलों में कर दिया जाए. जिन स्कूलों में बच्चों की संंख्या 50 से अधिक है उन स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाई जाए. हालांकि इसमें समस्या यह आ सकती है कि यदि किसी ग्राम पंचायत में सिर्फ एक ही सरकारी स्कूल है उसकी छात्र संख्या 50 से कम है तो उस स्कूल के बच्चों को दूर के गांव के ज्यादा छात्र संख्या वाले स्कूल में शिफ्ट किया जाएगा. ऐसे बच्चों और उनके अभिभावकों को परेशानी होगी. वहीं, शिक्षा विभाग की इस तैयारी को लेकर बसपा और आप ने हमला बोल दिया है.


मिड डे मील देने के बाद नहीं आ रहे बच्चे: योगी सरकार की ओर से बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए मिड डे मील देने तक की व्यवस्था की गई है. इसके बावजूद 27,931 स्कूलों में छात्रों की संख्या 50 से भी कम है. बच्चे स्कूल ही नहीं आ रहे हैं.

आरटीई के तहत 1 किलोमीटर की दूरी पर होना चाहिए स्कूल: प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी का कहना है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुसार 1 किलोमीटर की परिधि में एक प्राइमरी स्कूल और 3 किलोमीटर की परिधि में एक अपर प्राइमरी स्कूल होना चाहिए. यह नियम इसलिए बनाया गया था ताकि किसी भी बच्चे को स्कूल से दूरी के कारण शिक्षा से वंचित न होना पड़े स्कूलों का मर्जर हुआ तो इस नियम का उल्लंघन होना तय है. संघ का कहना है कि जब आरटीई का नियम आया था तब भी प्रदेश के हजारों विद्यालय ऐसे थे जिसमें छात्र संख्या 50 से कम थी. उसके बाद भी सरकारों ने विद्यालयों का निर्माण करवाया और हर एक बच्चे तक शिक्षा पहुंच सके इसको सुनिश्चित करने की कोशिश की. अगर यह विद्यालय मर्जर होते हैं तो ग्रामीण परिवेश में पढ़ने वाले बच्चे दूसरे गांव में शिक्षा ग्रहण करने जाएं या कैसे संभव होगा इस पर विभाग को एक बार विचार करने की जरूरत है.

अगली बैठक में होगा फैसलाः महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में इस बाबत सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा है कि इस मामले में 13 या 14 नवंबर को अगली बैठक होगी. जिसमें सभी बीएसए से पूरी तैयारी और सभी आपत्तियों के निस्तारण के साथ आने को कहा गया है. वहीं बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि स्कूलों को बंद करने का कोई फैसला फिलहाल नहीं होने जा रहा. इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी जारी की है.


इसलिए छिड़ा है यूपी में स्कूलों का विवाद: महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने जून में यू डाइस पोर्टल से हर जिले से ऐसे स्कूलों की जानकारी को इकट्ठा किया था. इसमें विद्यार्थियों की संख्या 50 से कम है. ऐसे स्कूलों की संख्या 27931 थी जिसके बाद सभी जिलों के बीएसए को यह डिटेल भेज कर स्थिति पर खेद जताया था. साथ ही स्कूलों से इस पर स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए थे. डीजी के निर्देश पर सभी बीएससी ऐसे नजदीकी स्कूलों को चिन्हित कर रहे हैं जिनमें 50 से कम बच्चों वाले स्कूल मर्जर किया जा सकते हैं. डीजे ने 23 अक्टूबर को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की थी. मीटिंग मिनट में साथ तौर पर स्कूलों के सिविलियन इसको लेकर कार्य योजना बनाने की बात कही गई थी. हालांकि इस संबंध में महानिदेशक कंचन वर्मा का कहना है कि 50 से कम बच्चों वाले स्कूल का डिटेल सिर्फ इसलिए जुटाया जा रहा है ताकि देखा जा सकी कैसे इन स्कूलों के परफॉर्मेंस को सुधारा जा सकता है.



ये भी पढ़ेंः 1 नवंबर से राशन कार्ड पर कितना गेंहू-चावल?, क्या हुआ बदलाव, जानिए


लखनऊ: यूपी के 50 से कम छात्रों वाले बदहाल 27 हजार से ज्यादा बेसिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर दूसरे स्कूलों में विलय करने की खबरों को लेकर विरोधी दलों ने योगी सरकार पर हमला बोला है. मायावती, केजरीवाल और प्रियंका गांधी ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है. वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग ने इसे लेकर क्या कुछ कहा है चलिए आगे जानते हैं.


मायावती ने कहा कि ये फैसला उचित नहींः बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार का 50 से कम छात्रों वाले बदहाल 27,764 परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जरूरी सुधार करके उन्हें बेहतर बनाने के उपाय करने के बजाय उनको बंद करके उनका दूसरे स्कूलों में विलय करने का फैसला उचित नहीं. ऐसे में गरीब बच्चे आखिर कहां और कैसे पढ़ेंगे? उत्तर प्रदेश व देश के अधिकतर राज्यों में खासकर प्राइमरी व सेकण्डरी शिक्षा का बहुत ही बुरा हाल है जिस कारण गरीब परिवार के करोड़ों बच्चे अच्छी शिक्षा तो दूर सही शिक्षा से भी लगातार वंचित हैं. ओडिसा सरकार की तरफ से कम छात्रों वाले स्कूलों को बंद करने का भी फैसला अनुचित है. सरकारों की इसी प्रकार की गरीब व जनविरोधी नीतियों का परिणाम है कि लोग प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाने को मजबूर हो रहे हैं, जैसा कि सर्वे से स्पष्ट है. सरकार का शिक्षा पर समुचित धन व ध्यान देकर इनमें जरूरी सुधार करने के बजाय इनको बंद करना ठीक नहीं है.

प्रियंका गांधी ने भी साधा निशानाः यूपी में 27 हजार स्कूलों को बंद किए जाने को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी सोशल मीडिया पर हमला बोला. उन्होंने लिखा है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने 27,764 प्राइमरी और जूनियर स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. यह कदम शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ दलित, पिछड़े, गरीब और वंचित तबकों के बच्चों के खिलाफ है. उन्होंने इसकी निंदा करते हुए ऐसा फैसला न लेने क बात लिखी है.


अरविंद केजरीवाल ने भी साधा निशाना: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने योगी सरकार के इस फैसले पर हैरत जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दिल्ली के स्कूलों का हवाला दिया है. इसमें उन्होंने दावा किया कैसे आप पार्टी ने कड़ी मेहनत से इन स्कूलों को विश्वस्तरीय बनाया है और शिक्षा का इंतजाम किया है. वहीं, सीएम योगी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि वहीं दूसरी तरफ यूपी में सरकारी स्कूल बंद करने की तैयारी चल रही है.


यूपी में कितने सरकारी स्कूल हैं: बता दें कि यूपी में कुल 4 लाख 50 हजार बेसिक स्कूल हैं. इनमें से बड़ी तादाद ऐसे स्कूलों की जिनमें छात्र संख्या 50 से भी कम है. बीते दिनों कंचन वर्मा ने पोर्टल के जरिए ऐसे स्कूलों का ब्योरा मांगा था, जिनमें छात्र संख्या 50 से कम है. पता चला था कि ऐसे स्कूलों की संख्या 27,931 है.

up government close government schools less than 50 children mayawati opposed cm yogi decision latest
मायावती और अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना. (photo credit: etv bharat gfx)




यूपी में कितने स्कूल और बच्चे

बेसिक के कुल स्कूल 4 लाख 50 हज़ार
कुल बच्चों की संख्या 1 करोड़ 90 लाख
बंद होने वाले स्कूल 27000 से अधिक
स्कूलों में टीचर प्रभावित होंगे 25 हज़ार से अधिक

बच्चे प्रभावित होंगे

करीब 13.5 लाख

(नोटः स्कूलों में बच्चों की अनुमानित संख्या प्रति स्कूल 50 के अनुपात में कैलकुलेट की गई)

up government close government schools less than 50 children mayawati opposed cm yogi decision latest
अरविंद केजरीवाल की ओर से की गई ये पोस्ट. (photo credit: X)



क्या दूसरे स्कूलों में बच्चों को शिफ्ट किया जाएगा: चर्चा है कि सरकार की मंशा है कि कम छात्र संख्या वाले स्कूलों का विलय दूसरे स्कूलों में कर दिया जाए. जिन स्कूलों में बच्चों की संंख्या 50 से अधिक है उन स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाई जाए. हालांकि इसमें समस्या यह आ सकती है कि यदि किसी ग्राम पंचायत में सिर्फ एक ही सरकारी स्कूल है उसकी छात्र संख्या 50 से कम है तो उस स्कूल के बच्चों को दूर के गांव के ज्यादा छात्र संख्या वाले स्कूल में शिफ्ट किया जाएगा. ऐसे बच्चों और उनके अभिभावकों को परेशानी होगी. वहीं, शिक्षा विभाग की इस तैयारी को लेकर बसपा और आप ने हमला बोल दिया है.


मिड डे मील देने के बाद नहीं आ रहे बच्चे: योगी सरकार की ओर से बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए मिड डे मील देने तक की व्यवस्था की गई है. इसके बावजूद 27,931 स्कूलों में छात्रों की संख्या 50 से भी कम है. बच्चे स्कूल ही नहीं आ रहे हैं.

आरटीई के तहत 1 किलोमीटर की दूरी पर होना चाहिए स्कूल: प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी का कहना है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुसार 1 किलोमीटर की परिधि में एक प्राइमरी स्कूल और 3 किलोमीटर की परिधि में एक अपर प्राइमरी स्कूल होना चाहिए. यह नियम इसलिए बनाया गया था ताकि किसी भी बच्चे को स्कूल से दूरी के कारण शिक्षा से वंचित न होना पड़े स्कूलों का मर्जर हुआ तो इस नियम का उल्लंघन होना तय है. संघ का कहना है कि जब आरटीई का नियम आया था तब भी प्रदेश के हजारों विद्यालय ऐसे थे जिसमें छात्र संख्या 50 से कम थी. उसके बाद भी सरकारों ने विद्यालयों का निर्माण करवाया और हर एक बच्चे तक शिक्षा पहुंच सके इसको सुनिश्चित करने की कोशिश की. अगर यह विद्यालय मर्जर होते हैं तो ग्रामीण परिवेश में पढ़ने वाले बच्चे दूसरे गांव में शिक्षा ग्रहण करने जाएं या कैसे संभव होगा इस पर विभाग को एक बार विचार करने की जरूरत है.

अगली बैठक में होगा फैसलाः महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में इस बाबत सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा है कि इस मामले में 13 या 14 नवंबर को अगली बैठक होगी. जिसमें सभी बीएसए से पूरी तैयारी और सभी आपत्तियों के निस्तारण के साथ आने को कहा गया है. वहीं बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि स्कूलों को बंद करने का कोई फैसला फिलहाल नहीं होने जा रहा. इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी जारी की है.


इसलिए छिड़ा है यूपी में स्कूलों का विवाद: महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने जून में यू डाइस पोर्टल से हर जिले से ऐसे स्कूलों की जानकारी को इकट्ठा किया था. इसमें विद्यार्थियों की संख्या 50 से कम है. ऐसे स्कूलों की संख्या 27931 थी जिसके बाद सभी जिलों के बीएसए को यह डिटेल भेज कर स्थिति पर खेद जताया था. साथ ही स्कूलों से इस पर स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए थे. डीजी के निर्देश पर सभी बीएससी ऐसे नजदीकी स्कूलों को चिन्हित कर रहे हैं जिनमें 50 से कम बच्चों वाले स्कूल मर्जर किया जा सकते हैं. डीजे ने 23 अक्टूबर को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की थी. मीटिंग मिनट में साथ तौर पर स्कूलों के सिविलियन इसको लेकर कार्य योजना बनाने की बात कही गई थी. हालांकि इस संबंध में महानिदेशक कंचन वर्मा का कहना है कि 50 से कम बच्चों वाले स्कूल का डिटेल सिर्फ इसलिए जुटाया जा रहा है ताकि देखा जा सकी कैसे इन स्कूलों के परफॉर्मेंस को सुधारा जा सकता है.



ये भी पढ़ेंः 1 नवंबर से राशन कार्ड पर कितना गेंहू-चावल?, क्या हुआ बदलाव, जानिए


Last Updated : Nov 4, 2024, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.