लखनऊ : प्राविधिक शिक्षा परिषद (प्राशिप) पहली बार अपनी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ऑनलाइन कराएगा. परिषद का दावा है कि ऑनलाइन मूल्यांकन से कॉपियों की जांच में पारदर्शिता के साथ कम लागत में थोड़े समय में ही मूल्यांकन पूरा होगा. परिषद में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस बार होने वाले पुनर्मूल्यांकन से इसकी शुरुआत होने जा रही है. परीक्षण के सफल होने के बाद जून में होने वाली वार्षिक व सम सेमेस्टर परीक्षा की 18 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का भी मूल्यांकन इसी आधार पर होगा. प्राविधिक शिक्षा प्रमुख सचिव एम. देवराज के निर्देश के बाद परिषद ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है.
घटेगी लागत, होगा मुनाफा : पॉलिटेक्निक में कॉपियों की स्कैनिंग कर फोटोकाॅपी मूल्यांकन केंद्र भेजी जाती है. इसके लिए ट्रक का इस्तेमाल होता है. ऑनलाइन चेकिंग में इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी. कॉपियां ऑनलाइन भेजकर जांच होगी. पुनर्मूल्यांकन में 87 हजार कॉपियों को ऑनलाइन भेजने से तकरीबन 7 लाख रुपये की बचत होगी. मौजूदा समय पूरे प्रदेश में करीब 1890 राजकीय, एडेड व सेल्फ फाइनेंस पॉलिटिकल संस्थाओं का संचालन होता है. जिसमें करीब साढ़े तीन लाख से अधिक विद्यार्थी विभिन्न ट्रेड की पढ़ाई कर रहे हैं.