ETV Bharat / state

IAS अभिनव गोपाल ने एस्टोनिया में जीता IRONMAN का खिताब, 14 घंटे में पूरा किया चैलेंज - Abhinav Gopal won IRONMAN title

गाजियाबाद के चीफ डिवेलपमेंट ऑफिसर अभिनव गोपाल ने आयरनमैन टैलीन प्रतियोगिता में आयरनमैन का खिताब हासिल किया है. इस्टोनिया में 24 अगस्त को इस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था.

IAS अभिनव गोपाल ने  जीता IRONMAN का खिताब
IAS अभिनव गोपाल ने जीता IRONMAN का खिताब (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2024, 7:21 PM IST

IAS अभिनव गोपाल ने जीता IRONMAN का खिताब, (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश कैडर के 2020 बैच के IAS अभिनव गोपाल गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं. अभिनव गोपाल तेजतर्रार प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय एथलीट भी हैं. इस्टोनिया में 24 अगस्त को आयोजित हुई आयरनमैन टैलीन प्रतियोगिता में आईएएस अभिनव गोपाल ने आयरनमैन का खिताब हासिल किया है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शासन से अभिनव को अनुमति दी गई थी.

अभिनव गोपाल ने बताया कि प्रतियोगिता में सबसे पहले 3.9 किलोमीटर स्विमिंग करनी होती है. इसके पश्चात तुरंत 180 किलोमीटर साइकिलिंग करनी होती है. इसके बाद 42 किलोमीटर की फुल मैराथन (रनिंग) में दौड़ना होता है. एक ही दिन में स्विमिंग, साइकलिंग और फुल मैराथन को पूर्ण करना होता है. इसमें किसी प्रकार का कोई इंटरवल नहीं होता. 16 घंटे 30 मिनट में सभी टास्क को समाप्त करना होता है. कड़ी मेहनत के बाद 14 घंटे में सभी टास्क को फिनिश किया.

इस्टोनिया में 24 अगस्त को आयोजित
इस्टोनिया में 24 अगस्त को आयोजित हुई प्रतियोगिता. (ETV Bharat)

अभिनव गोपाल के लिए प्रतियोगिता को पूर्ण करना काफी चुनौती पूर्ण रहा, क्योंकि प्रतियोगिता के दौरान 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी. ऐसे में स्विमिंग के दौरान उन्हें बड़ी लहरों का सामना करना पड़ा. प्रतियोगिता के दौरान स्विमिंग बाल्टिक सागर में की गई. इस दौरान बाल्टिक सागर का टेंपरेचर 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. अभिनव गोपाल ने स्विमिंग के टास्क को तकरीबन एक घंटे बीस मिनट में पूर्ण किया. स्विमिंग के बाद 180 किलोमीटर की साइकलिंग टास्क को तकरीबन 6 घंटे 30 मिनट में पूरा किया गया.

IAS अभिनव गोपाल इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तकरीबन एक वर्ष से तैयारी कर रहे थे. सुबह 4:00 से 7:00 तक और शाम को ऑफिस की समाप्ति के बाद प्रेक्टिस किया करते थे. हफ्ते में दो दिन स्विमिंग, दो दिन साइकिलिंग और एक दिन रनिंग के साथ स्विमिंग या फिर साइकलिंग करते थे. वहीं, रविवार को लंबी दूरी तक साइकिलिंग किया करते थे.

अभिनव गोपाल बताते हैं कि खेल बचपन से ही उनकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा रहा है. पांच साल की उम्र से ही उन्होंने खेलों में रुचि लेनी शुरू कर दी थी. वह राष्ट्रीय स्तर के तैराक भी रह चुके हैं. इससे पहले भी अभिनव गोपाल कई राष्ट्रीय स्तर के खिताब अपने नाम कर चुके हैं. हाफ आयरन मैन का खिताब भी 2022 में हासिल कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

IAS अभिनव गोपाल ने जीता IRONMAN का खिताब, (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश कैडर के 2020 बैच के IAS अभिनव गोपाल गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात हैं. अभिनव गोपाल तेजतर्रार प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय एथलीट भी हैं. इस्टोनिया में 24 अगस्त को आयोजित हुई आयरनमैन टैलीन प्रतियोगिता में आईएएस अभिनव गोपाल ने आयरनमैन का खिताब हासिल किया है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शासन से अभिनव को अनुमति दी गई थी.

अभिनव गोपाल ने बताया कि प्रतियोगिता में सबसे पहले 3.9 किलोमीटर स्विमिंग करनी होती है. इसके पश्चात तुरंत 180 किलोमीटर साइकिलिंग करनी होती है. इसके बाद 42 किलोमीटर की फुल मैराथन (रनिंग) में दौड़ना होता है. एक ही दिन में स्विमिंग, साइकलिंग और फुल मैराथन को पूर्ण करना होता है. इसमें किसी प्रकार का कोई इंटरवल नहीं होता. 16 घंटे 30 मिनट में सभी टास्क को समाप्त करना होता है. कड़ी मेहनत के बाद 14 घंटे में सभी टास्क को फिनिश किया.

इस्टोनिया में 24 अगस्त को आयोजित
इस्टोनिया में 24 अगस्त को आयोजित हुई प्रतियोगिता. (ETV Bharat)

अभिनव गोपाल के लिए प्रतियोगिता को पूर्ण करना काफी चुनौती पूर्ण रहा, क्योंकि प्रतियोगिता के दौरान 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी. ऐसे में स्विमिंग के दौरान उन्हें बड़ी लहरों का सामना करना पड़ा. प्रतियोगिता के दौरान स्विमिंग बाल्टिक सागर में की गई. इस दौरान बाल्टिक सागर का टेंपरेचर 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. अभिनव गोपाल ने स्विमिंग के टास्क को तकरीबन एक घंटे बीस मिनट में पूर्ण किया. स्विमिंग के बाद 180 किलोमीटर की साइकलिंग टास्क को तकरीबन 6 घंटे 30 मिनट में पूरा किया गया.

IAS अभिनव गोपाल इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तकरीबन एक वर्ष से तैयारी कर रहे थे. सुबह 4:00 से 7:00 तक और शाम को ऑफिस की समाप्ति के बाद प्रेक्टिस किया करते थे. हफ्ते में दो दिन स्विमिंग, दो दिन साइकिलिंग और एक दिन रनिंग के साथ स्विमिंग या फिर साइकलिंग करते थे. वहीं, रविवार को लंबी दूरी तक साइकिलिंग किया करते थे.

अभिनव गोपाल बताते हैं कि खेल बचपन से ही उनकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा रहा है. पांच साल की उम्र से ही उन्होंने खेलों में रुचि लेनी शुरू कर दी थी. वह राष्ट्रीय स्तर के तैराक भी रह चुके हैं. इससे पहले भी अभिनव गोपाल कई राष्ट्रीय स्तर के खिताब अपने नाम कर चुके हैं. हाफ आयरन मैन का खिताब भी 2022 में हासिल कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.