ETV Bharat / state

अखिलेश यादव वाली करहल सीट पर सपा प्रत्याशी तय, तेज प्रताप यादव होंगे उम्मीदवार - KARHAL SEAT SP CANDIDATE

सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने साफ की तस्वीर, सीट से अखिलेश ने 2022 में भाजपा के एसपी सिंह बघेल को हराया था

करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप.
करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप. (करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप.)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 8, 2024, 8:56 AM IST

मैनपुरी : अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई मैनपुरी की करहल सीट पर सोमवार को प्रत्याशी का ऐलान हो गया. दिवाकर समाज के सम्मेलन में भाग लेने आए सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने इस सीट से तेज प्रताप यादव के चुनाव लड़ने का ऐलान किया. यह वही सीट है जहां साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव ने भाजपा उम्मीदवार प्रो. एसपी सिंह बघेल को हराया था. अखिलेश को कुल 120284 वोट मिले थे. जबकि बघेल को 59869 वोट मिले थे.

राम गोपाल यादव ने किया नाम का ऐलान. (Video Credit; ETV Bharat)

सम्मेलन में सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी उपचुनाव में सभी सीटें जीतेगी. भाजपा सरकार में युवा बेरोजगार हैं. शिक्षित युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. किसानों को खाद-बीज नहीं मिल पा रहा है.

भाजपा के लोग मनमानी कर रहे हैं. भाजपा के इशारे पर जो भी अधिकारी-कर्मचारी काम कर रहे हैं, व्यवस्था प्रवर्तन होने के बाद यह सभी जेल में होंगे. कार्यक्रम संयोजक सुमन दिवाकर ने कहा कि पार्टी ने दिवाकर समाज को सम्मान दिया है. विधानसभा उपचुनाव में समाज पार्टी को भारी मतों से जीत दिलाने में मदद करेगा. इस दौरान उन्होंने प्रोफेसर को तलवार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

जानिए कौन हैं तेज प्रताप : तेज प्रताप यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह यादव के नाती और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं. तेज प्रताप यादव साल 2014 में मैनपुरी लोकसभा से उपचुनाव में पहली बार सांसद चुने गए थे. मैनपुरी लोकसभा सीट का सारा काम वे ही देखते थे. तेज प्रताप की शादी लालू प्रसाद यादव की बेटी राज लक्ष्मी यादव से वर्ष 2015 में हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस शादी में शामिल हुए थे.

राजनीतिक सफर : तेज प्रताप का का जन्म 21 नवंबर 1987 को हुआ था. तेज प्रताप ने अपना राजनीतिक करियर वर्ष 2004 में शुरू किया था. सबसे पहले वे क्षेत्र पंचायत सदस्य सैफई से निर्विरोध चुने गए थे. वर्ष 2012 में सैफई के ब्लाक प्रमुख निर्विरोध चुने गए थे. उन्होंने दिल्ली के दिल्ली पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण की है. वर्ष 2005 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी. 2008 में एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा से बीकॉम किया था. उसके बाद वर्ष 2009 में लंदन की लीड्स यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की थी.

10 विधानसभा सीटों पर होने हैं उपचुनाव : यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन सीटों पर साल 2022 में 5 सीटों पर सपा, 3 पर भाजपा, एक पर निषाद पार्टी और एक पर आरएलडी ने कब्जा जमाया था. करहल सीट से अखिलेश यादव, मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद, मुरादाबाद कुंदरकी से जियाउररहमान, अम्बेडकरनगर कटेहरी लालजी वर्मा, गाजियाबाद सदर अतुल गर्ग, फूलपुर प्रवीण पटेल, अलीगढ़ खैर सीट अनूप प्रधान, मुजफ्फरनगर मीरापुर चंदन चौहान, मिर्जापुर मझवां से विनोद कुमार बिंद लोकसभा पहुंच चुके हैं. इससे ये सीटें खाली हो चुकी हैं. इसी कड़ी में कानपुर की सीसामऊ सीट पर भी उपचुनाव होना है. इस सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से उनकी विधायकी जा चुकी है.

यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा उपचुनाव: BJP के सामने अड़े सहयोगी दल, 10 सीटों पर मची रार



मैनपुरी : अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई मैनपुरी की करहल सीट पर सोमवार को प्रत्याशी का ऐलान हो गया. दिवाकर समाज के सम्मेलन में भाग लेने आए सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने इस सीट से तेज प्रताप यादव के चुनाव लड़ने का ऐलान किया. यह वही सीट है जहां साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव ने भाजपा उम्मीदवार प्रो. एसपी सिंह बघेल को हराया था. अखिलेश को कुल 120284 वोट मिले थे. जबकि बघेल को 59869 वोट मिले थे.

राम गोपाल यादव ने किया नाम का ऐलान. (Video Credit; ETV Bharat)

सम्मेलन में सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी उपचुनाव में सभी सीटें जीतेगी. भाजपा सरकार में युवा बेरोजगार हैं. शिक्षित युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. किसानों को खाद-बीज नहीं मिल पा रहा है.

भाजपा के लोग मनमानी कर रहे हैं. भाजपा के इशारे पर जो भी अधिकारी-कर्मचारी काम कर रहे हैं, व्यवस्था प्रवर्तन होने के बाद यह सभी जेल में होंगे. कार्यक्रम संयोजक सुमन दिवाकर ने कहा कि पार्टी ने दिवाकर समाज को सम्मान दिया है. विधानसभा उपचुनाव में समाज पार्टी को भारी मतों से जीत दिलाने में मदद करेगा. इस दौरान उन्होंने प्रोफेसर को तलवार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

जानिए कौन हैं तेज प्रताप : तेज प्रताप यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह यादव के नाती और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं. तेज प्रताप यादव साल 2014 में मैनपुरी लोकसभा से उपचुनाव में पहली बार सांसद चुने गए थे. मैनपुरी लोकसभा सीट का सारा काम वे ही देखते थे. तेज प्रताप की शादी लालू प्रसाद यादव की बेटी राज लक्ष्मी यादव से वर्ष 2015 में हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस शादी में शामिल हुए थे.

राजनीतिक सफर : तेज प्रताप का का जन्म 21 नवंबर 1987 को हुआ था. तेज प्रताप ने अपना राजनीतिक करियर वर्ष 2004 में शुरू किया था. सबसे पहले वे क्षेत्र पंचायत सदस्य सैफई से निर्विरोध चुने गए थे. वर्ष 2012 में सैफई के ब्लाक प्रमुख निर्विरोध चुने गए थे. उन्होंने दिल्ली के दिल्ली पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण की है. वर्ष 2005 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी. 2008 में एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा से बीकॉम किया था. उसके बाद वर्ष 2009 में लंदन की लीड्स यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की थी.

10 विधानसभा सीटों पर होने हैं उपचुनाव : यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन सीटों पर साल 2022 में 5 सीटों पर सपा, 3 पर भाजपा, एक पर निषाद पार्टी और एक पर आरएलडी ने कब्जा जमाया था. करहल सीट से अखिलेश यादव, मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद, मुरादाबाद कुंदरकी से जियाउररहमान, अम्बेडकरनगर कटेहरी लालजी वर्मा, गाजियाबाद सदर अतुल गर्ग, फूलपुर प्रवीण पटेल, अलीगढ़ खैर सीट अनूप प्रधान, मुजफ्फरनगर मीरापुर चंदन चौहान, मिर्जापुर मझवां से विनोद कुमार बिंद लोकसभा पहुंच चुके हैं. इससे ये सीटें खाली हो चुकी हैं. इसी कड़ी में कानपुर की सीसामऊ सीट पर भी उपचुनाव होना है. इस सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से उनकी विधायकी जा चुकी है.

यह भी पढ़ें : यूपी विधानसभा उपचुनाव: BJP के सामने अड़े सहयोगी दल, 10 सीटों पर मची रार



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.