उन्नाव : बांगरमऊ नगर के मोहल्ला न्यू कटरा स्थित एक तीन मंजिला मकान में महिला और उसके दो बच्चों की मौत दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से पूरा नगर और क्षेत्र सहम गया है. महिला के पति फौज में हैं और वह मौजूदा समय में कश्मीर में तैनात हैं. बताया जा रहा है कि महिला ने ठंड से बचाव के लिए कमरे में कोयले की अंगीठी जला रखी थी. कमरा एयर टाइट होने के चलते धुएं और गैस से दम घुटने से सभी की मौत हो गई. हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है.
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआ घाट अंतर्गत मजरा मुन्नी खेड़ा निवासी सुंदर सिंह उर्फ नन्हक्के के इकलौते पुत्र आलोक सिंह राजपूत रेजीमेंट में सूबेदार के पद पर तैनात हैं. वर्तमान समय में उनकी ड्यूटी कश्मीर के राजौरी सेक्टर में लगी है. करीब दो वर्ष से आलोक सिंह की पत्नी रचना सिंह उर्फ नीशू बेटे अंश (7), बेटी वैष्णवी (3) के साथ मोहल्ला न्यू कटरा स्थित नवनिर्मित तीन मंजिला मकान में रहने लगी थीं. बीते रविवार रात को नीशू दोनों बच्चों के साथ कमरे में सोयी हुई थी. सोमवार सुबह करीब आठ बजे फौजी आलोक सिंह ने पत्नी को फोन मिलाया, किंतु फोन नहीं उठा. इसके बाद पड़ोसी कल्पना गुप्ता को फोन करके पत्नी से बात कराने को कहा.
इसके बाद पड़ोसी कल्पना ने आवाज देकर नीशू को उठाने का प्रयास किया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. कुछ देर बाद मुन्नी लाल दूध लेकर पहुंचा तो उसने भी आवाज लगाई. कोई प्रतिक्रिया न मिलते देख मुन्नीलाल ने फोन कर पड़ोस में ही स्थित आरडीएस स्कूल में नौकरी कर रहे फौजी के चचेरे भाई पंकज सिंह को बुलाया. पंकज ने पड़ोसी मकान की छत के सहारे फौजी के मकान में किसी तरह दाखिल हुए और कमरे का खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए. कमरे में नीशू और वैष्णवी के शव बेड पर पड़े हुए थे. अंश का शव बेड के नीचे फर्श पर पड़ा था.
इसके बाद पंकज सिंह ने घटना की सूचना फौजी आलोक सिंह और उनके परिजनों तथा पत्नी रचना सिंह के मायके ग्राम भड़सर नौशहरा निवासी परिजनों को दी. सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और तीन शवों को देखते बिलख पड़े. इसी दौरान सीओ अरविंद कुमार और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश पाठक मौके पर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि फौजी आलोक सिंह राजौरी से वैष्णो देवी मंदिर आए थे और वह हवाई जहाज से यहां के लिए चल चुके हैं. फिलहाल परिजन आलोक सिंह के आने तक पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेजने से इन्कार कर रहे हैं. सीओ अरविंद चौरसिया के अनुसार प्राथमिक जांच में लग रहा है कि ठंड के कारण महिला ने रात के समय कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर रखी थी. कमरा एयर टाइट होने के चलते धुंए और गैस से तीनों का दम घुट गया. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी.