नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पुलिस का नशे के खिलाफ विशेष अभियान लगातार जारी है. साथ ही पुलिस नशे के कारोबार में शामिल लोगों की धरपकड़ भी लगातार कर रही है. इसके साथ दिल्ली पुलिस द्वारा युवा पीढ़ी को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए एक अनोखी पहल की गई है. दिल्ली के कई थानों के बाहर आमजन को जागरूक करने के मकसद से दीवारों पर कई आकृतियां उकेरी गई है.
दरअसल, बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना परिसर के बाहर की दीवारों पर कई आकृतियां उकेरी गई है, और इन आकृतियों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का एक बेहतरीन प्रयास किया गया है. थाने की दीवार पर लोगों तक नशे के खिलाफ एक संदेश पहुंचाने के मकसद से ये आकृतियां उकेरी गई है. इन आकृतियों में तरह-तरह के नशे की आकृतियां और अलग-अलग समाज की आकृतियां बनाई गई है. साथ ही दीवारों पर ‘जस्ट से नो’ और ‘मुझे गर्व है मैं नशा मुक्त हूं’ जैसे कई सलोगन भी लिखे गए हैं. इन तमाम आकृति और स्लोगन के माध्यम से नशे के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया गया है.
- ये भी पढ़ें: Womens Day Special: मिलिए दिल्ली की लेडी सिंघम से, GB रोड की गलियों में बच्चा-बच्चा जानता है इनका नाम
बता दें, दिल्ली में ऑर्गेनाइज्ड क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसकी एक मुख्य वजह नशा भी है. आमतौर पर देखा जाता है कि युवा पीढ़ी नशे की जरूरतों को लेकर अपराध की ओर रूख कर रहे हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस का नशा और नशे के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है. इसी के तहत दिल्ली पुलिस ने अब लोगों को जागरूक करने के लिए ये नई पहल की है. लिहाजा देखना लाजमी होगा कि दिल्ली पुलिस द्वारा शुरू की गई ये पहल आमजन को जागरूक करने में कितना सकारात्मक सिद्ध होती है.