ETV Bharat / state

लोकसभा में राहुल गांधी का बयान बच्चा बुद्धि वाला, हिंदुओं का अपमान किया: वीरेंद्र कुमार - Virendra Kumar target Rahul gandhi - VIRENDRA KUMAR TARGET RAHUL GANDHI

केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक ने ओरछा पहुंचकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि लोकसभा में राहुल गांधी का बयान बच्चा बुद्धि वाला है. इससे हिंदुओं में रोष है.

Virendra Kumar target Rahul gandhi
लोकसभा में राहुल गांधी का बयान बच्चा बुद्धि वाला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 2:52 PM IST

निवाड़ी। केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक निवाड़ी ज़िले के दौरे पर आये. यहां ओरछा आकर सबसे पहले श्री रामराजा सरकार के दर्शन किए. इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ रहीं. भगवान के दर्शन करने के बाद बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा "मैं राहुल गांधी के बयान की घोर निंदा करता हूं. राहुल गांधी ने पूरे हिंदू समाज का अपमान किया है. इससे हिंदुओं में भारी रोष है. राहुल गांधी कुछ भी बोल देते हैं बच्चों की भांति."

केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक ओरछा में (ETV BHARAT)

कांग्रेस अभी भी सबक सीखने को तैयार नहीं

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा "कांग्रेस को जनता लगातार सबक सिखा रही है लेकिन कांग्रेस समझने को तैयार नहीं है. तुष्टिकरण की नीति के कारण ही आज कांग्रेस की हालत खराब है. लोकसभा में राहुल गांधी ने बगैर सोचे-समझे जो भाषण दिया, उससे पूरे देश में रोष है. राहुल गांधी को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. हिंदू कभी हिंसक नहीं रहा. राहुल गांधी को देश का इतिहास ही पता नहीं है. इसलिए हमेशा हंसी के पात्र बनते हैं."

ALSO READ:

वीडी शर्मा ने फिर दिया विवादास्पद बयान- राहुल गांधी व कांग्रेस नेताओं के खून में अंग्रेजों और मुगलों के जींस

'हाथ' का साथ छोड़ रहे दिग्विजय के भाई लक्ष्मण सिंह, BJP से मिला तगड़ा ऑफर, राहुल गांधी को दी ये नसीहत

जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत

लोकसभा चुनाव के बाद टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक के निवाड़ी जिले में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया. खटीक निवाड़ी जिला मुख्यालय पर भी सांसद का स्वागत हुआ. कोतवाली के पास स्थानीय भाजपा नेताओं ने सांसद का पुष्पगुच्छ देकर और माला पहनाकर मिठाई खिलाकर सम्मान किया. वीरेंद्र कुमार ने इस मौके पर कहा कि बीजेपी ने मध्यप्रदेश में 29 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया है, इस रिकॉर्ड की बराबरी तो की जा सकती है लेकिन तोड़ा नहीं जा सकता.

निवाड़ी। केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक निवाड़ी ज़िले के दौरे पर आये. यहां ओरछा आकर सबसे पहले श्री रामराजा सरकार के दर्शन किए. इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ रहीं. भगवान के दर्शन करने के बाद बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा "मैं राहुल गांधी के बयान की घोर निंदा करता हूं. राहुल गांधी ने पूरे हिंदू समाज का अपमान किया है. इससे हिंदुओं में भारी रोष है. राहुल गांधी कुछ भी बोल देते हैं बच्चों की भांति."

केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक ओरछा में (ETV BHARAT)

कांग्रेस अभी भी सबक सीखने को तैयार नहीं

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा "कांग्रेस को जनता लगातार सबक सिखा रही है लेकिन कांग्रेस समझने को तैयार नहीं है. तुष्टिकरण की नीति के कारण ही आज कांग्रेस की हालत खराब है. लोकसभा में राहुल गांधी ने बगैर सोचे-समझे जो भाषण दिया, उससे पूरे देश में रोष है. राहुल गांधी को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. हिंदू कभी हिंसक नहीं रहा. राहुल गांधी को देश का इतिहास ही पता नहीं है. इसलिए हमेशा हंसी के पात्र बनते हैं."

ALSO READ:

वीडी शर्मा ने फिर दिया विवादास्पद बयान- राहुल गांधी व कांग्रेस नेताओं के खून में अंग्रेजों और मुगलों के जींस

'हाथ' का साथ छोड़ रहे दिग्विजय के भाई लक्ष्मण सिंह, BJP से मिला तगड़ा ऑफर, राहुल गांधी को दी ये नसीहत

जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत

लोकसभा चुनाव के बाद टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक के निवाड़ी जिले में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया. खटीक निवाड़ी जिला मुख्यालय पर भी सांसद का स्वागत हुआ. कोतवाली के पास स्थानीय भाजपा नेताओं ने सांसद का पुष्पगुच्छ देकर और माला पहनाकर मिठाई खिलाकर सम्मान किया. वीरेंद्र कुमार ने इस मौके पर कहा कि बीजेपी ने मध्यप्रदेश में 29 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया है, इस रिकॉर्ड की बराबरी तो की जा सकती है लेकिन तोड़ा नहीं जा सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.