निवाड़ी। केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक निवाड़ी ज़िले के दौरे पर आये. यहां ओरछा आकर सबसे पहले श्री रामराजा सरकार के दर्शन किए. इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ रहीं. भगवान के दर्शन करने के बाद बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा "मैं राहुल गांधी के बयान की घोर निंदा करता हूं. राहुल गांधी ने पूरे हिंदू समाज का अपमान किया है. इससे हिंदुओं में भारी रोष है. राहुल गांधी कुछ भी बोल देते हैं बच्चों की भांति."
कांग्रेस अभी भी सबक सीखने को तैयार नहीं
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा "कांग्रेस को जनता लगातार सबक सिखा रही है लेकिन कांग्रेस समझने को तैयार नहीं है. तुष्टिकरण की नीति के कारण ही आज कांग्रेस की हालत खराब है. लोकसभा में राहुल गांधी ने बगैर सोचे-समझे जो भाषण दिया, उससे पूरे देश में रोष है. राहुल गांधी को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. हिंदू कभी हिंसक नहीं रहा. राहुल गांधी को देश का इतिहास ही पता नहीं है. इसलिए हमेशा हंसी के पात्र बनते हैं."
ALSO READ: |
जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत
लोकसभा चुनाव के बाद टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक के निवाड़ी जिले में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया. खटीक निवाड़ी जिला मुख्यालय पर भी सांसद का स्वागत हुआ. कोतवाली के पास स्थानीय भाजपा नेताओं ने सांसद का पुष्पगुच्छ देकर और माला पहनाकर मिठाई खिलाकर सम्मान किया. वीरेंद्र कुमार ने इस मौके पर कहा कि बीजेपी ने मध्यप्रदेश में 29 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया है, इस रिकॉर्ड की बराबरी तो की जा सकती है लेकिन तोड़ा नहीं जा सकता.