ETV Bharat / state

"राहुल गांधी राजनीतिक पर्यटन के लिए आ रहे हरियाणा", केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कटाक्ष - Haryana Assembly Election 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत रोहतक में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस और राहुल गांधी को जमकर आडे़ हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में राहुल गांधी पैदल यात्रा नहीं बल्कि राजनीतिक पर्यटन पर आ रहे हैं.

RAHUL GANDHI PAIDAL YATRA
रोहतक में गजेंद्र सिंह शेखावत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 29, 2024, 6:43 PM IST

रोहतक: केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने रविवार को कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कांग्रेस पर देश व प्रदेश में भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में होती है तो भ्रष्टाचार करती है और जब सत्ता से बाहर होती है तो विवाद पैदा करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव में वोट मांगने से पहले भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जवाब देना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री रविवार को रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों की भी जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश में घोटालों और आतंकी घटनाओं का बोलबाला था, लेकिन अब भारत सर्वाधिक तेज गति से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. प्रधानमंत्री ने देश की तस्वीर व तकदीर बदलने का काम किया है. उन्होंने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का खास तौर पर जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो वोट बैंक की खातिर राम मंदिर के मुद्दे को दशकों तक न्यायालय में लंबित रखा.

कोविड काल में कांग्रेस ने देश को भ्रमित किया : गजेंद्र शेखावत ने कहा कि इसी प्रकार हरियाणा में भी वर्ष 2014 से पहले ऐसी सरकार थी, जिसके कार्यकाल में पंचकूला से लेकर मानेसर तक जमीन घोटाले होते थे. जबकि हरियाणा में भी प्रदेश सरकार ने पिछले 10 वर्ष में पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ काम किया है. जबकि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में हरियाणा में रोजगार में भेदभाव किया जाता था. अब वही कांग्रेस पार्टी भर्ती रोको गैंग के माध्यम से अवरोध पैदा कर रही है. कोरोना महामारी के समय भी कांग्रेस पार्टी ने टीकाकरण को लेकर देश को भ्रमित करने का प्रयास किया. इसके अलावा उन्होंने कर्नाटक व हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस शासनकाल का उदाहरण देते हुए कटाक्ष किया.

इसे भी पढ़ें : 'विदेश में जाकर देश की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं राहुल गांधी'', रक्षा मंत्री ने कांग्रेस को बताया दलित विरोधी पार्टी - Rajnath Singh on Rahul Gandhi

कांग्रेस देश को जातियों में बांटना चाहती है : एक सवाल के जवाब में केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के ज्यादातर नेता जमानत पर जेल से बाहर हैं. वहीं, हरियाणा में जातिगत सर्वे कराए जाने के मुद्दे को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल किए जाने पर गजेंद्र शेखावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जातियों के आधार पर देश को बांटना चाहती है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हरियाणा में पैदल यात्रा करने के मुद्दे पर भी शेखावत ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पैदल यात्रा नहीं बल्कि राजनीतिक पर्यटन पर आ रहे हैं.

रोहतक: केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने रविवार को कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कांग्रेस पर देश व प्रदेश में भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब सत्ता में होती है तो भ्रष्टाचार करती है और जब सत्ता से बाहर होती है तो विवाद पैदा करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को विधानसभा चुनाव में वोट मांगने से पहले भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जवाब देना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री रविवार को रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों की भी जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश में घोटालों और आतंकी घटनाओं का बोलबाला था, लेकिन अब भारत सर्वाधिक तेज गति से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. प्रधानमंत्री ने देश की तस्वीर व तकदीर बदलने का काम किया है. उन्होंने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का खास तौर पर जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो वोट बैंक की खातिर राम मंदिर के मुद्दे को दशकों तक न्यायालय में लंबित रखा.

कोविड काल में कांग्रेस ने देश को भ्रमित किया : गजेंद्र शेखावत ने कहा कि इसी प्रकार हरियाणा में भी वर्ष 2014 से पहले ऐसी सरकार थी, जिसके कार्यकाल में पंचकूला से लेकर मानेसर तक जमीन घोटाले होते थे. जबकि हरियाणा में भी प्रदेश सरकार ने पिछले 10 वर्ष में पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ काम किया है. जबकि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में हरियाणा में रोजगार में भेदभाव किया जाता था. अब वही कांग्रेस पार्टी भर्ती रोको गैंग के माध्यम से अवरोध पैदा कर रही है. कोरोना महामारी के समय भी कांग्रेस पार्टी ने टीकाकरण को लेकर देश को भ्रमित करने का प्रयास किया. इसके अलावा उन्होंने कर्नाटक व हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस शासनकाल का उदाहरण देते हुए कटाक्ष किया.

इसे भी पढ़ें : 'विदेश में जाकर देश की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं राहुल गांधी'', रक्षा मंत्री ने कांग्रेस को बताया दलित विरोधी पार्टी - Rajnath Singh on Rahul Gandhi

कांग्रेस देश को जातियों में बांटना चाहती है : एक सवाल के जवाब में केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के ज्यादातर नेता जमानत पर जेल से बाहर हैं. वहीं, हरियाणा में जातिगत सर्वे कराए जाने के मुद्दे को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल किए जाने पर गजेंद्र शेखावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जातियों के आधार पर देश को बांटना चाहती है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हरियाणा में पैदल यात्रा करने के मुद्दे पर भी शेखावत ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पैदल यात्रा नहीं बल्कि राजनीतिक पर्यटन पर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.