शिमला: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की 150वीं वर्षगांठ पर केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जीतेंद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश के दौरे पर शिमला मौसम विज्ञान केंद्र पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिमाचल में 2035 तक एक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित हो जाएगा और स्पैडेक्स के माध्यम से उपग्रहों की सफल डॉकिंग की दिशा में एक बड़ी सफलता है.
आईएमडी की 150वीं वर्षगांठ पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जीतेंद्र सिंह ने भारत के सबसे पुराने मौसम केंद्रों में से एक शिमला मौसम विज्ञान केंद्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सुदूर हिमालयी क्षेत्रों के लिए सटीक मौसम पूर्वानुमान सुनिश्चित करने में हुई प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आईएमडी पूर्वानुमान और आपदा प्रबंधन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा, "भविष्य में उपग्रहों की डॉकिंग के लिए भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन आवश्यक है. 1875 में स्थापित भारतीय मौसम विभाग ने आज 150 वर्ष पूरे कर लिए हैं. यह संतोष की बात है कि हमारी मौसम पूर्वानुमान और आपदा तैयारी क्षमताएं किसी भी अन्य देश की तुलना में बेहतर हैं. क्योंकि हम अन्य देशों के साथ भी जानकारी साझा कर रहे हैं".
Visited the #Shimla Meteorological Station, one of the oldest in India, observing 150th anniversary of #IMD. Reviewed advancements ensuring precise weather forecast for remote Himalayan regions. Under Hon'ble PM Sh @narendramodi Ji's leadership, IMD committed to achieve… pic.twitter.com/cKAW9dlUSP
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) January 17, 2025
केंद्रीय राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर में एक भयंकर तूफान के बाद अंग्रेजों ने आईएमडी की स्थापना की थी. शिमला स्टेशन शुरुआती स्टेशनों में से एक था और ब्रिटिश शासन के दौरान लंबे समय तक आईएमडी का मुख्यालय बना रहा. बाद में इसे पुणे और अंत में स्वतंत्रता के बाद दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया. शिमला आईएमडी स्टेशन अपनी स्थलाकृतिक और भौगोलिक स्थिति के कारण अभी भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है और अन्य स्टेशनों की तुलना में अधिक प्रासंगिक है.
ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस ने सत्ता में रहने के लिए संविधान से किया खिलवाड़, पीएम ने किया उनके पापों का प्रायश्चित'