ETV Bharat / state

जीतेंद्र सिंह ने किया शिमला मौसम विज्ञान केंद्र का दौरा, बोले- 2035 तक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन होगा स्थापित - JITENDRA SINGH ON SPADEX DOCKING

केंद्रीय राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह ने शिमला आईएमडी स्टेशन पहुंचे. उन्होंने कहा 2035 तक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित हो जाएगा.

केंद्रीय राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह ने शिमला आईएमडी स्टेशन ता किया दौरा
केंद्रीय राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह ने शिमला आईएमडी स्टेशन ता किया दौरा (Social Media)
author img

By PTI

Published : Jan 17, 2025, 6:41 PM IST

शिमला: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की 150वीं वर्षगांठ पर केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जीतेंद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश के दौरे पर शिमला मौसम विज्ञान केंद्र पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिमाचल में 2035 तक एक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित हो जाएगा और स्पैडेक्स के माध्यम से उपग्रहों की सफल डॉकिंग की दिशा में एक बड़ी सफलता है.

आईएमडी की 150वीं वर्षगांठ पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जीतेंद्र सिंह ने भारत के सबसे पुराने मौसम केंद्रों में से एक शिमला मौसम विज्ञान केंद्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सुदूर हिमालयी क्षेत्रों के लिए सटीक मौसम पूर्वानुमान सुनिश्चित करने में हुई प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आईएमडी पूर्वानुमान और आपदा प्रबंधन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.

इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा, "भविष्य में उपग्रहों की डॉकिंग के लिए भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन आवश्यक है. 1875 में स्थापित भारतीय मौसम विभाग ने आज 150 वर्ष पूरे कर लिए हैं. यह संतोष की बात है कि हमारी मौसम पूर्वानुमान और आपदा तैयारी क्षमताएं किसी भी अन्य देश की तुलना में बेहतर हैं. क्योंकि हम अन्य देशों के साथ भी जानकारी साझा कर रहे हैं".

केंद्रीय राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर में एक भयंकर तूफान के बाद अंग्रेजों ने आईएमडी की स्थापना की थी. शिमला स्टेशन शुरुआती स्टेशनों में से एक था और ब्रिटिश शासन के दौरान लंबे समय तक आईएमडी का मुख्यालय बना रहा. बाद में इसे पुणे और अंत में स्वतंत्रता के बाद दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया. शिमला आईएमडी स्टेशन अपनी स्थलाकृतिक और भौगोलिक स्थिति के कारण अभी भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है और अन्य स्टेशनों की तुलना में अधिक प्रासंगिक है.

ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस ने सत्ता में रहने के लिए संविधान से किया खिलवाड़, पीएम ने किया उनके पापों का प्रायश्चित'

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने कांगड़ा जिले को दी सौगात, धर्मशाला में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन, कई योजनाओं का किया शिलान्यास

शिमला: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की 150वीं वर्षगांठ पर केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जीतेंद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश के दौरे पर शिमला मौसम विज्ञान केंद्र पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिमाचल में 2035 तक एक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित हो जाएगा और स्पैडेक्स के माध्यम से उपग्रहों की सफल डॉकिंग की दिशा में एक बड़ी सफलता है.

आईएमडी की 150वीं वर्षगांठ पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जीतेंद्र सिंह ने भारत के सबसे पुराने मौसम केंद्रों में से एक शिमला मौसम विज्ञान केंद्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सुदूर हिमालयी क्षेत्रों के लिए सटीक मौसम पूर्वानुमान सुनिश्चित करने में हुई प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आईएमडी पूर्वानुमान और आपदा प्रबंधन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.

इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा, "भविष्य में उपग्रहों की डॉकिंग के लिए भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन आवश्यक है. 1875 में स्थापित भारतीय मौसम विभाग ने आज 150 वर्ष पूरे कर लिए हैं. यह संतोष की बात है कि हमारी मौसम पूर्वानुमान और आपदा तैयारी क्षमताएं किसी भी अन्य देश की तुलना में बेहतर हैं. क्योंकि हम अन्य देशों के साथ भी जानकारी साझा कर रहे हैं".

केंद्रीय राज्य मंत्री जीतेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर में एक भयंकर तूफान के बाद अंग्रेजों ने आईएमडी की स्थापना की थी. शिमला स्टेशन शुरुआती स्टेशनों में से एक था और ब्रिटिश शासन के दौरान लंबे समय तक आईएमडी का मुख्यालय बना रहा. बाद में इसे पुणे और अंत में स्वतंत्रता के बाद दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया. शिमला आईएमडी स्टेशन अपनी स्थलाकृतिक और भौगोलिक स्थिति के कारण अभी भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है और अन्य स्टेशनों की तुलना में अधिक प्रासंगिक है.

ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस ने सत्ता में रहने के लिए संविधान से किया खिलवाड़, पीएम ने किया उनके पापों का प्रायश्चित'

ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने कांगड़ा जिले को दी सौगात, धर्मशाला में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन, कई योजनाओं का किया शिलान्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.