नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में स्मॉल स्टेप फाउंडेशन और वरिष्ठ नागरिक कल्याण मंच की तरफ से गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा और पूर्व विधायक नसीम सिंह भी शामिल हुए. इस दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. साथ ही उनका हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया.
इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कहा कि यह अभियान देश का सम्मान है, यह सम्मान उनका है. जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपना तन-मन-धन न्यौछावर कर दिया. साथ ही यह उन शहीदों का भी सम्मान है, जिन्होंने आजादी के बाद देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने में योगदान दिया. उन्होंने आगे कहा कि मैं दिल्लीवासियों से यह अपील करता हूं कि उन शहीदों की याद में तिरंगा लहराकर तिरंगे का सम्मान करें.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में मंत्री कैलाश गहलोत ने फहराया तिरंगा, कहा- अरविंद केजरीवाल आधुनिक स्वतंत्रता सेनानी
कार्यक्रम को लेकर आयोजकों ने बताया कि इसमें 100 से भी अधिक बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी. साथ ही कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने हमारे कार्यक्रम के लिए समय निकाला, इसके लिए हम उनके आभारी हैं. इसके अलावा कार्यक्रम के आयोजकों ने इलाके के सभी घरों में तिरंगे का वितरण भी किया.