रुद्रपुर: एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट रुद्रपुर पहुंचे. जहां उन्होंने तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज स्थित संजय वन चेतना केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को और भी ज्यादा सुंदर बनाने के निर्देश दिए. ताकि, बाहर से आने वाले पर्यटकों को बेहतर पर्यटक स्थल मिल सके. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों संग बैठक भी की. इसके अलावा केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि केंद्र की सरकार हर फील्ड में बेहतर काम कर रही है.
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि इससे पहले संजय वन की हालत खस्ता थी. उनके प्रयास से अब संजय वन की तस्वीर बदलने लगी है. 80 लाख रुपए से पर्यटन स्थल संजय वन का स्वरूप बदल चुका है. उन्होंने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से भी पर्यटन स्थल के लिए धन देने का आग्रह किया है. इसके अलावा पर्यटन सचिव से भी वार्ता की गई है. उन्होंने आश्वस्त कर संजय वन को पुनर्जीवित करने के लिए प्रस्ताव मांगा है. उन्होंने बताया कि कुमाऊं की वादियों का लुत्फ उठाने आने वाले पर्यटकों के लिए संजय वन एक बेहतर विकल्प हो सकता है.
-
आज अपने संसदीय क्षेत्र उधम सिंह नगर के रुद्रपुर संजय वन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। pic.twitter.com/L39Pg6S6ia
— Ajay Bhatt (@AjaybhattBJP4UK) February 4, 2024
वहीं, अजय भट्ट ने बताया कि आज भारत बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. हर फील्ड में भारत ने अपना नाम बनाया है. उन्होंने कहा कि कभी सुरक्षा के लिए भारत हथियारों का आयात करता था. आज देश हथियारों को निर्यात कर रहा है. शिप्रा कंपनी ने हथियारों के निर्यात को लेकर जो सर्वे किया है, उसमें भारत पहली बार टॉप 25 में शामिल हुआ है. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने गांव के अंदर 3.75 लाख किलोमीटर सड़क बनाई गई है.
जबकि, देश में राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई बढ़ाकर 1 लाख 46 हजार किलोमीटर कर दी है. दो लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि शहरी विकास मंत्रालय की ओर से मेट्रो का संचालन किया जाता है. इसके लिए वो केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात कर चुके हैं. मैदानी क्षेत्र में मेट्रो संचालन के लिए सर्किल तैयार कर उसकी विजिबिलिटी देखी जाएगी.
ये भी पढ़ें-
- रामनगर-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन को हफ्ते में 3 दिन चलाने की मांग, अजय भट्ट ने रेल मंत्री को लिखी चिट्ठी