भीलवाड़ा. विदेश राज्य मंत्री शनिवार को भीलवाड़ा पहुंचीं और भाजपा के प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए खुद के टिकट कटने के सवाल पर कहा कि भाजपा जो सोचती और करती है, वह अच्छा करती है. भाजपा का '400 पार' का लक्ष्य पूरा होगा. वहीं, रूस में फंसे भारतीय नौजवान के सवाल पर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है और छापेमार कार्रवाई की जा रही है.
भाजपा की ओर से शनिवार को भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रबुद्ध जनों को संबोधित करने विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी पहुंचीं. इस इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि अबकी बार प्रधानमंत्री ने '400 पार' का लक्ष्य दिया है. उस लक्ष्य को पूरा करना है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश का कुल बजट 10 लाख करोड़ था जो अब बढ़कर 45 लाख करोड़ रुपये हो गया. आज देश हर तरफ आगे बढ़ रहा है.
पढ़ें : रूसी सेना में धोखे से शामिल किए गए भारतीय युवक की यूक्रेन से युद्ध के दौरान मौत
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में मोदी के प्रति काफी उत्साह है. देशवासियों ने फिर से मोदी सरकार बनाना तय कर लिया है. अबकी बार '400 पार' का जो लक्ष्य दिया है, वह लक्ष्य पूरा होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों के सपने को हकीकत में बदलने का काम किया. वहीं, नई दिल्ली सीट से खुद के टिकट कटने के सवाल पर मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पार्टी जो सोचती और करती है, वह अच्छा करती है. भारतीय जनता पार्टी को पता है कि 400 सीट कैसे पार करनी है. उसी की तैयारी में हम लगे हुए हैं.
वहीं, रूस में फंसे भारतीय युवाओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय बच्चों वापस भारत लाने की तैयारी विदेश मंत्रालय ने शुरू कर दी है. विदेश मंत्रालय अन्य मंत्रालय के सहयोग से काम शुरू कर दिया है. इस मामले में सीबीआई ने केस दर्ज करते हुए कुछ फ्रॉड करने वालों को भारत के कई राज्यों से पकड़ा है और आगे इन पर कार्रवाई जारी रहेगी.