ETV Bharat / state

'कांग्रेस के झूठ से जनता त्रस्त, राहुल गांधी को खुद नहीं पता वो क्या बयान देते हैं'

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 5:16 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 5:24 PM IST

Anurag Thakur targets Rahul Gandhi: हमीरपुर में भाजपा द्वारा आयोजित त्रिदेव सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल हुए. साथ ही सम्मेलन में बूथ पालक, बूथ अध्यक्ष और बीएलए सहित कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत के लिए टिप्स दिए. वहीं, इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

Hamirpur BJP Tridev conference
Hamirpur BJP Tridev conference

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीति चरम पर है. राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप की पॉलिटिक्स जारी है. इसी कड़ी में हमीरपुर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा हिमाचल की जनता कांग्रेस की झूठ से त्रस्त है. वहीं, राहुल गांधी को खुद नहीं पता की वो क्या बोलते हैं.

हमीरपुर में त्रिदेव सम्मेलन का आयोजन: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने हमीरपुर में त्रिदेव सम्मेलन का आयोजन किया गया.जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल हुए. इस मौके पर अनुराग ने कहा पार्टी के लिए त्रिदेव चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. उन्होंने कहा जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार ने धारा 370 को हटाने का काम किया था, उसी तर्ज पर भाजपा हर बूथ पर 370 अधिक मत हासिल करने का लक्ष्य लेकर विपक्ष को ध्वस्त करेगी.

'कांग्रेस की झूठ से जनता त्रस्त': लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार के जीत के दावे पर उन्होंने पलटवार किया. उन्होंने कहा दो बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भाजपा ने जीत का परचम लहराया था और इस बार भी भाजपा पार्टी चारों लोकसभा सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी के झूठ को अब हिमाचल की जनता जान चुकी है. उनके झूठे वादों से जनता त्रस्त आ चुकी है.

राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का हमला: वहीं, राहुल गांधी के यूपी के युवाओं के नशे में डूबे रहने वाले बयान पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया. अनुराग ने कहा राहुल गांधी अपना होश खो बैठे हैं. उन्हें खुद पता नहीं होता कि वह क्या बयान दे रहे हैं? उत्तर प्रदेश की जनता ने नेहरू और गांधी परिवार की चार पीढ़ी को जीत दिलवाकर उनका मान सम्मान बढ़ाया था. वहीं, राहुल गांधी उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं. केरल से चुनाव जीतने के बाद भी राहुल गांधी ने अमेठी की जनता के बारे में जो कुछ कहा था, वह सब जानते हैं. कांग्रेस का हाल इस बार यूपी में बुरा होने वाला है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस यूपी में एक भी सीट नहीं जीतेगी.

वहीं, त्रिदेव सम्मेलन में 300 से अधिक बूथ पालक, बूथ अध्यक्ष और बीएलए मौजूद रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण की और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें: 'बंगाल में महिलाओं के साथ से हो रहा अत्याचार, ममता सरकार हाथ पर हाथ धर के बैठी है'

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीति चरम पर है. राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप की पॉलिटिक्स जारी है. इसी कड़ी में हमीरपुर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा हिमाचल की जनता कांग्रेस की झूठ से त्रस्त है. वहीं, राहुल गांधी को खुद नहीं पता की वो क्या बोलते हैं.

हमीरपुर में त्रिदेव सम्मेलन का आयोजन: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने हमीरपुर में त्रिदेव सम्मेलन का आयोजन किया गया.जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल हुए. इस मौके पर अनुराग ने कहा पार्टी के लिए त्रिदेव चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. उन्होंने कहा जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार ने धारा 370 को हटाने का काम किया था, उसी तर्ज पर भाजपा हर बूथ पर 370 अधिक मत हासिल करने का लक्ष्य लेकर विपक्ष को ध्वस्त करेगी.

'कांग्रेस की झूठ से जनता त्रस्त': लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार के जीत के दावे पर उन्होंने पलटवार किया. उन्होंने कहा दो बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भाजपा ने जीत का परचम लहराया था और इस बार भी भाजपा पार्टी चारों लोकसभा सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी के झूठ को अब हिमाचल की जनता जान चुकी है. उनके झूठे वादों से जनता त्रस्त आ चुकी है.

राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का हमला: वहीं, राहुल गांधी के यूपी के युवाओं के नशे में डूबे रहने वाले बयान पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया. अनुराग ने कहा राहुल गांधी अपना होश खो बैठे हैं. उन्हें खुद पता नहीं होता कि वह क्या बयान दे रहे हैं? उत्तर प्रदेश की जनता ने नेहरू और गांधी परिवार की चार पीढ़ी को जीत दिलवाकर उनका मान सम्मान बढ़ाया था. वहीं, राहुल गांधी उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं. केरल से चुनाव जीतने के बाद भी राहुल गांधी ने अमेठी की जनता के बारे में जो कुछ कहा था, वह सब जानते हैं. कांग्रेस का हाल इस बार यूपी में बुरा होने वाला है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस यूपी में एक भी सीट नहीं जीतेगी.

वहीं, त्रिदेव सम्मेलन में 300 से अधिक बूथ पालक, बूथ अध्यक्ष और बीएलए मौजूद रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण की और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें: 'बंगाल में महिलाओं के साथ से हो रहा अत्याचार, ममता सरकार हाथ पर हाथ धर के बैठी है'

Last Updated : Feb 24, 2024, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.