बेरीनाग: पिछले सप्ताह मनगढ़ गांव में खड़िया खनन के कारण हुए भारी भूस्खलन से 7 मकान जमींदोज हो गये. इसके बाद कई घर खतरे की जद में आ गये थे. बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री राज्य मंत्री अजय टम्टा आपदा प्रभावित गांव मनगढ़ पहुंचे. उन्होंने आपदा प्रभावितों से मुलाकात की. आपदाग्रस्त गांव और खड़िया खनन के भूस्खलन क्षेत्र का भी निरीक्षण किया.
इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने गांव में आई आपदा पर दुख जताया. उन्होंने सरकार से हर संभव मदद करने का भरोसा आपदा प्रभावितों को दिलाया. भविष्य में आपदा की कोई घटना ना हो इसके सुरक्षा और गांव की भू गर्भीय जांच कराने और आपदा प्रभावित को शीघ्र उचित मुआवजा देने की बात कही. उन्होंने प्रभावित परिवारों को विस्थापन की कार्रवाई शुरू करने और नियमों के खिलाफ़ खड़िया खनन करने हुए नुकसान नाराजगी व्यक्त करते हुए इसकी भी उच्च स्तरीय जांच करने की बात कही.
इस मौके पर ग्राम प्रधान राजन सिंह और जिला पंचायत सदस्य दीवाकर रावल ने आपदा प्रभावितों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. एसडीएम यशवीर सिंह ने बताया गांव की भू गर्भीय जांच सहित प्रभावित परिवारों को पुर्नवास करने सहित अन्य कार्रवाई की जा रही है. इस मौके पर ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला,पूर्व विधायक मीना गंगोला, पूर्व ब्लाक प्रमुख खुशाल भंडारी, जिला पंचायत सदस्य नंदन बाफिला, दीवाकर रावल,विधायक ओएसडी दीपक नवेलिया, दर्पण कुमार, दीपक धानिक, बसंत जोशी, महेश पंत सहित आदि मौजूद रहे.