ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने किया काठगोदाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, अमृत भारत योजना हो रहा कायाकल्प

Ajay Bhatt inspected Kathgodam Railway Station केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. अमृत भारत योजना के तहत काठगोदाम रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है.

ajay bhatt
अजय भट्ट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2024, 8:59 PM IST

हल्द्वानी: केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट गुरुवार को कुमाऊं के आखिरी रेवले स्टेशन काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत काठगोदाम रेलवे स्टेशन में हो रहे निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया.

गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने अमृत भारत योजना के तहत काठगोदाम रेलवे स्टेशन में हो रहे लगभग 24 करोड़ के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता पर ध्यान देने की निर्देश दिए. साथ ही कहा कि बाहर से आने वाले पर्यटक यहां की अच्छी छवि लेकर जाएं. इसके लिए रेलवे स्टेशन भी सुंदर और आकर्षक होना चाहिए. साथ ही उसकी व्यवस्थाएं भी दुरस्त रहनी चाहिए. अजय भट्ट ने कहा कि जल्द सभी रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा. प्रथम चरण में नैनीताल और उधम सिंह नगर के रेलवे स्टेशनों को लेकर तीव्र गति से कार्य चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः दिशा की बैठक में तीरथ सिंह रावत की अधिकारियों को दो टूक, बोले- योजनाओं के काम को समय से करें पूरा

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि काठगोदाम रेलवे स्टेशन कुमाऊं का आखिरी स्टेशन है. काठगोदाम रेलवे स्टेशन से भारी संख्या में यात्रियों का आना-जाना होता है. पर्यटन के दृष्टि से स्टेशन विशेष महत्व रखता है. भविष्य में यहां से कई ट्रेनें दूसरे प्रदेश के लिए चलने की संभावना है. ऐसे में उक्त स्टेशन को अति आधुनिक बनाया जा रहा है. इसी क्रम में अमृत योजना के तहत स्टेशन का कायाकल्प होना है. स्टेशन विस्तारीकरण का काम तेजी से चल रहा है. काठगोदाम स्टेशन को मॉडल स्टेशन के तौर पर बनाया जा रहा है.

हल्द्वानी: केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट गुरुवार को कुमाऊं के आखिरी रेवले स्टेशन काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत काठगोदाम रेलवे स्टेशन में हो रहे निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया.

गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने अमृत भारत योजना के तहत काठगोदाम रेलवे स्टेशन में हो रहे लगभग 24 करोड़ के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता पर ध्यान देने की निर्देश दिए. साथ ही कहा कि बाहर से आने वाले पर्यटक यहां की अच्छी छवि लेकर जाएं. इसके लिए रेलवे स्टेशन भी सुंदर और आकर्षक होना चाहिए. साथ ही उसकी व्यवस्थाएं भी दुरस्त रहनी चाहिए. अजय भट्ट ने कहा कि जल्द सभी रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा. प्रथम चरण में नैनीताल और उधम सिंह नगर के रेलवे स्टेशनों को लेकर तीव्र गति से कार्य चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः दिशा की बैठक में तीरथ सिंह रावत की अधिकारियों को दो टूक, बोले- योजनाओं के काम को समय से करें पूरा

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि काठगोदाम रेलवे स्टेशन कुमाऊं का आखिरी स्टेशन है. काठगोदाम रेलवे स्टेशन से भारी संख्या में यात्रियों का आना-जाना होता है. पर्यटन के दृष्टि से स्टेशन विशेष महत्व रखता है. भविष्य में यहां से कई ट्रेनें दूसरे प्रदेश के लिए चलने की संभावना है. ऐसे में उक्त स्टेशन को अति आधुनिक बनाया जा रहा है. इसी क्रम में अमृत योजना के तहत स्टेशन का कायाकल्प होना है. स्टेशन विस्तारीकरण का काम तेजी से चल रहा है. काठगोदाम स्टेशन को मॉडल स्टेशन के तौर पर बनाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.