ETV Bharat / state

महाकाल की शरण में पहुंचेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महू के बाद दोपहर को उज्जैन दौरा - RAJNATH SINGH IN UJJAIN

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन नगरी पहुंचेंगे. राजनाथ सिंह दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर हैं.

RAJNATH SINGH IN UJJAIN
महाकाल के दर्शन करेंगे राजनाथ सिंह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 10:58 AM IST

उज्जैन : महू स्थित आर्मी संस्थानों का दौरा करने के बाद आज दोपहर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उज्जैन पहुंचेंगे. वे यहां विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन और पूजा करेंगे. देश के रक्षा मंत्री के उज्जैन दौरे को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि महू से पहले रक्षा मंत्री रविवार दोपहर 12 बजे दिल्ली से इंदौर पहुंचे थे. इंदौर से हेलीकॉप्टर के जरिए वे महू के आर्मी वॉर कॉलेज पहुंचे और डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पहुंचकर माल्यार्पण किया.

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ भी होंगे साथ

महू में सेना के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोपहर को राजनाथ सिंह उज्जैन पहुंचेंगे. इस दौरान उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे. उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने के बाद रक्षा मंत्री फिर इंदौर लौटेंगे. यहां से वे विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे.

सुरक्षा दलों ने किया मंदिर भ्रमण

देश के रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा है. यहां पिछले दो दिनों से सुरक्षा एजेंसियां डेरा डाले हुए हैं. मंदिर प्रबंध समिति की ओर से बताया गया कि नव वर्ष के करीब होने से यहां श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में रक्षा मंत्री के प्रोटोकॉल को भी ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की गई है. नंदी हॉल में पहले से ही आने वाले भक्तों की संख्या सीमित कर दी गई है.

महाकाल मंदिर से जुड़ी और खबरें-

उज्जैन : महू स्थित आर्मी संस्थानों का दौरा करने के बाद आज दोपहर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उज्जैन पहुंचेंगे. वे यहां विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन और पूजा करेंगे. देश के रक्षा मंत्री के उज्जैन दौरे को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि महू से पहले रक्षा मंत्री रविवार दोपहर 12 बजे दिल्ली से इंदौर पहुंचे थे. इंदौर से हेलीकॉप्टर के जरिए वे महू के आर्मी वॉर कॉलेज पहुंचे और डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पहुंचकर माल्यार्पण किया.

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ भी होंगे साथ

महू में सेना के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोपहर को राजनाथ सिंह उज्जैन पहुंचेंगे. इस दौरान उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे. उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने के बाद रक्षा मंत्री फिर इंदौर लौटेंगे. यहां से वे विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे.

सुरक्षा दलों ने किया मंदिर भ्रमण

देश के रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा है. यहां पिछले दो दिनों से सुरक्षा एजेंसियां डेरा डाले हुए हैं. मंदिर प्रबंध समिति की ओर से बताया गया कि नव वर्ष के करीब होने से यहां श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में रक्षा मंत्री के प्रोटोकॉल को भी ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की गई है. नंदी हॉल में पहले से ही आने वाले भक्तों की संख्या सीमित कर दी गई है.

महाकाल मंदिर से जुड़ी और खबरें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.