चंडीगढ़: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लगातार सातवीं बार बजट पेश किया और न्यू टैक्स रिजीम चुनने वालों को राहत भी दी है. वहीं, बीजेपी नेता इस बजट की खूब सराहना कर रहे हैं. लेकिन विपक्ष इस बजट की आलोचना कर रहा है. ऐसे में एक्सपर्ट्स ने भी इस बजट पर अपनी राय रखी है. चंडीगढ़ में सीआईआई के चेयरमैन राजीव कायला ने इस बजट को पॉजिटिव बताया है. उन्होंने कहा कि बजट पॉजिटिव डायरेक्शन में जा रहा है. हालांकि इसमें कोई बड़ा स्टेप नहीं है. लेकिन जो भी बातें यूथ को लेकर, महिलाओं को लेकर, किसानों को लेकर और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कर जो चार-पांच बातें कहीं हैं. ये सब पॉजिटिव डायरेक्शन मैं है.
पॉजिटिव है केंद्र का बजट: एमएसएमई को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस सेक्टर को लेकर बजट में जो स्टेप उठाए गए हैं. वह बड़े कदम हैं. उन्होंने कहा कि इस सेक्टर मैं जो दिक्कत लोगों को आ रही थी. उनको बजट में एड्रेस करने की कोशिश की गई है. इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर उन्होंने कहा कि देखने से तो लगता है कि दो राज्यों को एड्रेस किया गया है. लेकिन वह दो राज्य भी देश का हिस्सा है. वे दो राज्य जब ग्रोथ करेंगे तो इसका फायदा देश को भी मिलेगा. आपदा प्रभावित राज्यों पर भी फिक्स किया गया है. वहां इंफ्रास्ट्रक्चर का काम होगा. या ऐसे क्षेत्र रहे हैं जो नेगलेक्टेड भी रहे हैं. जब उनकी डेवलपमेंट होगी तो वह देश की होगी.
युवाओं के लिए बजट में सही फैसला: टैक्स स्लैब को लेकर उन्होंने कहा कि लोगों का काम या ज्यादा इसका लाभ तो मिल ही है. मेडल क्लास हमेशा उनकी अनदेखी को लेकर नाराज भी रही है. उनको बजट में एड्रेस करने की कोशिश की गई है. जो कदम उठाए गए हैं मेरे हिसाब से अच्छे कदम हैं. युवाओं को लेकर बजट में क्या कुछ रहा इस पर उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट की जो उन्होंने बात कही है. उस पर जो सरकार ध्यान केंद्रित कर रही है, यह बहुत ही अच्छा कदम है. इससे युवाओं मैं कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. स्किल डेवलपमेंट से वह अपना वजूद भी बना पाएंगे. क्योंकि आज के दौर में स्किल पर ही आप तरक्की करते हैं. इसके लिए अच्छे कदम उठाए गए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि वे इस बजट को कम से कम साढ़े सात नंबर देंगे.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने किसानों को दिया 1.52 लाख का बजट, जानें कितने खुश कितने नाराज हैं किसान - Farmers reaction on budget
ये भी पढ़ें: "5 किलो राशन लो और गरीबी में गुजारा करो", रणदीप सुरजेवाला का BJP पर करारा वार - Randeep Surjewala on Budget 2024