रायसेन: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को रायसेन जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्ट्रेट में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की चल रही योजनाओं की समीक्षा की. इसके साथ ही कृषि मंत्री ने देश की जीडीपी में कृषि क्षेत्र के बढ़ते हुए आंकड़ों को भी साझा किया. इस दौरान उन्होंने रायसेन जिले में आदर्श गांव बनाने के साथ हर घर तक रोजगार पहुंचने की बात कही. बैठक रायसेन जिले की चारों विधानसभाओं के साथ ही होशंगाबाद के सांसद भी मौजूद रहे.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने अधिकारियों के साथ शासन की योजनाओं की समीक्षा बैठक की
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को रायसेन पहुचे जहां उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ शासन की योजनाओं की समीक्षा बैठक की. जिसके बाद उन्होंने लाडली लक्ष्मी लखपति योजना के कार्यक्रम को भी संबोधन किया. इसके बाद उन्होंने रायसेन के ग्राम पठारी में बनने वाले लॉ कॉलेज का शिलान्यास कर भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
- शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र में डीएपी के लिए मची हाहाकार, किसानों में चले लात-घूंसे
- शिवराज को भाया मोहन यादव का लाड़ली बहना पर फैसला, दिल खोलकर की तारीफ
कृषि मंत्री ने जिला कलेक्टर सभा कक्ष में अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेने के बाद मीडिया से चर्चा कर कहा "रायसेन जिला समृद्ध बने, विकसित बने, जनकल्याण की दृष्टि से यह जिला आदर्श जिला है. इसी संकल्प की दृष्टि के चलते आज हमने यहां के अधिकारियों से चर्चा की है. हमने प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास, सड़क, सम्मान निधि, शहरी आवास की समीक्षा की है. सॉइल हेल्थ कार्ड, आयुष्मान भारत योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की है.
कृषि विकास दर 5.3 प्रतिशत रही जो पिछले साल से काफी बेहतर
उन्होंने कहा, "आज हम लाखपति दीदी के साथ प्रधानमंत्री आवास और जल जीवन मिशन की योजनाएं भी देखेंगे. मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि कृषि विकास दर 5.3 प्रतिशत रही है जो पिछले साल से काफी बेहतर है."