ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में जमीनी विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक 75 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार ऊना जिले के उपमंडल बंगाणा की हटली पंचायत के दनोह गांव में दो गुटों में मारपीट हो गई. मारपीट की इस वारदात में एक गुट के एक व्यक्ति बलदेव सिंह (75 वर्ष) की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. घायलों में कश्मीर सिंह, जसविंदर कौर और मनोहर लाल शामिल हैं. घायलों में कश्मीर सिंह की हालत गंभीर है. कश्मीर सिंह को क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है.
पुलिस के मुताबिक बलदेव सिंह और उसका परिवार अपनी जमीन में पानी की निकासी के लिए रास्ते को दुरुस्त कर रहा था. इसी दौरान दूसरे गुट के लोगों ने जमीन की खुदाई करने वाले औजारों और पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में घायल बलदेव सिंह और उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों को परिजन क्षेत्रीय अस्पताल बंगाणा में ले गए, जहां डॉक्टर ने बलदेव सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं, हमले में कश्मीर सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि दो अन्य घायलों को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पंचायत में हुई इस घटना से समूचा गांव शोक में डूब गया. दूसरे गुट के लोगों के खिलाफ पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक हमला करने वाले लोगों में अनिल कुमार, सुखदेव सिंह, दाताराम, कमला देवी शामिल हैं. पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है.
इस संबंध में थाना प्रभारी अनिल कश्यप ने कहा, "जमीनी विवाद के चलते मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हैं. घायलों के बयान के बाद चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है".
ये भी पढ़ें: पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर स्कूल क्लर्क ने की आत्महत्या, पुलिस को मिला सुसाइड नोट