भोपाल। कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने अलीराजपुर में आयोजित किसान न्याय यात्रा की सभा में कहा "कुछ अधिकारी बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं." शुक्रवार को आयोजित सभा में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा "कुछ अधिकारी यहां ऐसे भी हैं जो अपनी कुर्सी को छोड़कर बीजेपी की दलाली कर रहे हैं. ऐसा दलालों को कांग्रेस पार्टी भविष्य में रडार पर रखेगी. इसलिए मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आप बिल्कुल निष्पक्ष और निर्भय होकर जनता की सेवा करें."
अफसरों को जनता की सेवा को प्राथमिकता में रखना चाहिए
उमंग सिंघार ने अफसरों को चेताते हुए कहा "यदि आप निष्पक्ष नहीं हुए तो आपके खिलाफ भी कांग्रेस पार्टी को बिगुल बजाना पड़ेगा. ऐसे अफसर आरएसएस की चड्डी पहनें और शाखा में जाएं. यहां कलेक्टरी करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि यहां तो जनता की सेवा करनी पड़ेगी. मैं यहां के कलेक्टर को यह बात साफतौर पर कहना चाहता हूं." गौरतलब है अलीराजपुर में फिलहाल अभय बेडेकर कलेक्टर हैं, जिन पर पहले भी एक पार्टी विशेष को महत्व देने के आरोप लगे हैं.
ALSO READ : उड़ते रीवा से कहीं शर्मा ना जाए उड़ता पंजाब, कोरेक्स के नशे में डूबे हैं लोग- उमंग सिंघार छिंदवाड़ा में सिंधिया पर बरसे उमंग सिंघार, बोले- एक बंगले के लिए कांग्रेस से कर दी दगाबाजी |
बुधनी में एसडीएम और आरएसएस कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी
उधर, एक अन्य मामले में बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल का आरएसएस के जिला कार्यवाहक जुगल सिसोदिया से विवाद हो गया. दरअसल अतिक्रमण की शिकायत को लेकर आरएसएस जुड़े कार्यकर्ता एसडीएम बुधनी को ज्ञापन देने पहुंचे थे. आरएसएस कार्यकर्ता एसडीएम से चर्चा करते-करते उनके पीछे पहुंच गए. एसडीएम को लगा कि विवाद की स्थिति में कुछ गड़बड़ ना हो. इसलिए उन्होंने जुगल सिसोदिया को सामने से आकर बात करने को कहा. इससे मौके पर विवाद हो गया.