ETV Bharat / state

Delhi: 360 गांव के प्रधान का सरकार को अल्टीमेटम, दिल्ली चुनाव तक गांव की समस्या का समाधान ना होने पर करेंगे चुनाव बहिष्कार

दिल्ली के गांवों की बदहाल स्थिति के मद्देनजर. गांव देहात बचाओ यात्रा पहुंची हौज खास. 360 खाप के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी की अगुवाई में यात्रा.

360 खाप के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी की अगुवाई में गांव देहात बचाओ यात्रा
360 खाप के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी की अगुवाई में गांव देहात बचाओ यात्रा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली के पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने दिल्ली देहात में "गांव देहात बचाओ यात्रा" के तहत अपनी आवाज उठाई है. यात्रा उत्तर भारत की सबसे बड़ी खाप द्वारा आयोजित की गई है. इसका उद्देश्य गांवों की समस्याओं को उजागर करना है. यात्रा के समर्थन में लगभग 100 गांवों के लोग शामिल हो चुके हैं, जो अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट हो रहे हैं.

शुक्रवार को अपनी यात्रा के तहत चौधरी सुरेंद्र सोलंकी हौज खास गांव पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं. गांव वालों ने शिकायत की कि पिछले दो साल से गांव के शमशान घाट के गेट पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा ताला लगा दिया गया है. इस वजह से अंतिम संस्कार में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या के समाधान के लिए यदि सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो वे आगामी चुनावों में वोट नहीं देंगे.

ग्रामीणों ने कहा कि यदि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने तक गांवों की सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 360 गांव चुनाव का बहिष्कार करेंगे. चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि देश की राजधानी की बसावट और तरक्की में दिल्ली के गांवों का अहम योगदान है, लेकिन दुख की बात है कि दिल्ली के गांव में लोगों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव है. सरकारें दिल्ली के 360 गांव वालों को गांव छोड़ने पर मजबूर कर रही है.

दिल्ली चुनाव तक गांव की समस्या का समाधान ना होने पर करेंगे चुनाव बहिष्कार (ETV Bharat)

एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा: चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने गांव वालों के समर्थन का स्वागत करते हुए कहा, "यह हमारी सामूहिक शक्ति है जो बदलाव लाएगी. हमें एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा. उन्होंने DDA से तत्काल कार्रवाई की मांग की ताकि गांव के लोगों को अंतिम संस्कार की सुविधा मिल सके. यह यात्रा ग्रामीणों को एकजुट करने और उनकी आवाज को प्रभावी ढंग से उठाने का प्रयास है.

दिल्ली चुनाव तक गांव की समस्या का समाधान ना होने पर करेंगे चुनाव बहिष्कार
दिल्ली चुनाव तक गांव की समस्या का समाधान ना होने पर करेंगे चुनाव बहिष्कार (ETV BHARAT)

चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि जब तक गांवों की समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. यह यात्रा न केवल गांवों के अधिकारों की रक्षा करने को लेकर है. बल्कि लोगों में जागरुकता लाने के लिए भी है.

ये भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति के समर्थन में उतरे पालम 360 खाप के प्रमुख लोग, 24 दिसंबर को महापंचायत करने का ऐलान

ये भी पढ़ें : हरियाणा की रहने वाली नीलम के पक्ष आई खाप पंचायतें, UAPA हटाने की मांग, संसद के बाहर प्रदर्शन करने पर पुलिस हिरासत में नीलम

नई दिल्ली: दिल्ली के पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने दिल्ली देहात में "गांव देहात बचाओ यात्रा" के तहत अपनी आवाज उठाई है. यात्रा उत्तर भारत की सबसे बड़ी खाप द्वारा आयोजित की गई है. इसका उद्देश्य गांवों की समस्याओं को उजागर करना है. यात्रा के समर्थन में लगभग 100 गांवों के लोग शामिल हो चुके हैं, जो अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट हो रहे हैं.

शुक्रवार को अपनी यात्रा के तहत चौधरी सुरेंद्र सोलंकी हौज खास गांव पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं. गांव वालों ने शिकायत की कि पिछले दो साल से गांव के शमशान घाट के गेट पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा ताला लगा दिया गया है. इस वजह से अंतिम संस्कार में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या के समाधान के लिए यदि सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो वे आगामी चुनावों में वोट नहीं देंगे.

ग्रामीणों ने कहा कि यदि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने तक गांवों की सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 360 गांव चुनाव का बहिष्कार करेंगे. चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि देश की राजधानी की बसावट और तरक्की में दिल्ली के गांवों का अहम योगदान है, लेकिन दुख की बात है कि दिल्ली के गांव में लोगों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव है. सरकारें दिल्ली के 360 गांव वालों को गांव छोड़ने पर मजबूर कर रही है.

दिल्ली चुनाव तक गांव की समस्या का समाधान ना होने पर करेंगे चुनाव बहिष्कार (ETV Bharat)

एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा: चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने गांव वालों के समर्थन का स्वागत करते हुए कहा, "यह हमारी सामूहिक शक्ति है जो बदलाव लाएगी. हमें एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा. उन्होंने DDA से तत्काल कार्रवाई की मांग की ताकि गांव के लोगों को अंतिम संस्कार की सुविधा मिल सके. यह यात्रा ग्रामीणों को एकजुट करने और उनकी आवाज को प्रभावी ढंग से उठाने का प्रयास है.

दिल्ली चुनाव तक गांव की समस्या का समाधान ना होने पर करेंगे चुनाव बहिष्कार
दिल्ली चुनाव तक गांव की समस्या का समाधान ना होने पर करेंगे चुनाव बहिष्कार (ETV BHARAT)

चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि जब तक गांवों की समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. यह यात्रा न केवल गांवों के अधिकारों की रक्षा करने को लेकर है. बल्कि लोगों में जागरुकता लाने के लिए भी है.

ये भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति के समर्थन में उतरे पालम 360 खाप के प्रमुख लोग, 24 दिसंबर को महापंचायत करने का ऐलान

ये भी पढ़ें : हरियाणा की रहने वाली नीलम के पक्ष आई खाप पंचायतें, UAPA हटाने की मांग, संसद के बाहर प्रदर्शन करने पर पुलिस हिरासत में नीलम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.