ETV Bharat / state

उत्तराखंड में पीसीएस प्री परीक्षा निर्विवाद संपन्न, प्रश्न पत्र को लेकर अभ्यर्थियों ने दी मिली जुली प्रतिक्रिया - UKPSC PCS PRE EXAM

State Civil Senior Subordinate Services Preliminary Examination उत्तराखंड में पीसीएस प्री की परीक्षा लोक सेवा आयोग द्वारा निर्विवाद संपन्न करवा ली गई. रविवार को हुई पीसीएस प्री परीक्षा को लेकर काफी तैयारी की गई थी, जिसका असर परीक्षा में भी दिखाई दिया. बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे. प्रश्न पत्र को लेकर परीक्षार्थियों की मिली जुली प्रतिक्रिया भी देखने को मिली. 149,509 परीक्षार्थियों में से 141,000 परीक्षा में शामिल हुए.

UKPSC PCS PRE EXAM
पीसीएस परीक्षा संपन्न (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 15, 2024, 6:44 AM IST

देहरादून/अल्मोड़ा: परीक्षा की तैयारी को लेकर लोक सेवा आयोग लंबे समय से जुड़ा हुआ था. यहां तक कि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी इस परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देती हुई दिखाई दी थीं. पीसीएस परीक्षा को लेकर राज्य भर के कुल 149,509 परीक्षार्थियों द्वारा आवेदन किया गया था. जिसमें से कुल 141,000 अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था. सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक पहली पाली में परीक्षा आयोजित हुई. दूसरी पाली दिन में 2:00 बजे से 4:00 बजे तक रही.

राज्य के सभी 13 जिलों में कुल 405 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा को संपन्न करवाया गया है. परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की भी प्रश्न पत्र को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. कई परीक्षार्थी इस बार प्रश्न पत्र के कठिन होने की बात कहते दिखे. कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी थे, जिन्होंने प्रश्न पत्र के एवरेज होने की बात कही और परीक्षा को लेकर खुशी भी जाहिर की.

राज्य में इस परीक्षा के लिए लोक सेवा आयोग काफी समय से तैयारी कर रहा था. परीक्षा केंद्रों पर विशेष रूप से निगरानी रखने की भी कोशिश की गई थी. परीक्षा संपन्न होने के बाद किसी भी तरह की शिकायत फिलहाल परीक्षा को लेकर अब तक सामने नहीं आई है. ऐसे में लोक सेवा आयोग भी परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बेहद खुश नजर आ रहा है.

उत्तराखंड लोकसेवा आयोग हरिद्वार की ओर से कराई गई राज्य सिविल, प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा अल्मोड़ा में भी सकुशल संपन्न हो गई. परीक्षा दो पालियों में कराई गई. प्रथम पाली में पंजीकृत 3,881 अभ्यार्थियों में से 2,357 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे. वहीं 1,524 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. अपराह्न में हुई दूसरी पाली की परीक्षा में पंजीकृत 3,881 परीक्षार्थियों में से 2,327 अभ्यार्थियों ने ही परीक्षा दी. 1,554 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

जिले में परीक्षा के लिए 12 केंद्र बनाए गए थे. पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक हुई. परीक्षा केंद्र एडम्स इंटर कॉलेज में 174, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज में 192, आर्य कन्या इंटर कॉलेज में 191, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 235, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में 230, रैमजे इंटर कॉलेज में 197, विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम में 158, विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा में 218, स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल में 197 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत में 134, नेशनल इंटर कॉलेज रानीखेत में 181, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में 250 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.

इस दौरान 3,881 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2,357 उपस्थित रहे जबकि 1,524 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 4 बजे तक हुई. इसमें एडम्स इंटर कॉलेज में 173, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज में 193, आर्य कन्या इंटर कॉलेज में 188, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 228, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में 225, रैमजे इंटर कॉलेज में 193, विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम में 158, विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा में 217, स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल 195, रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत में 129, नेशनल इंटर कलेज रानीखेत में 180, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में 248 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी. वहीं पंजीकृत 3,881 परीक्षार्थियों में से 2327 उपस्थित रहे, जबकि 1,554 अनुपस्थित रहे. मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक सफल कराई गई है.
ये भी पढ़ें: UKPSC PCS EXAM 2024 का प्रश्न पत्र देख खुश हो जाएंगे अभ्यर्थी, पूछे जाएंगे उत्तराखंड से जुड़े ज्यादा सवाल

देहरादून/अल्मोड़ा: परीक्षा की तैयारी को लेकर लोक सेवा आयोग लंबे समय से जुड़ा हुआ था. यहां तक कि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी इस परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देती हुई दिखाई दी थीं. पीसीएस परीक्षा को लेकर राज्य भर के कुल 149,509 परीक्षार्थियों द्वारा आवेदन किया गया था. जिसमें से कुल 141,000 अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया था. सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक पहली पाली में परीक्षा आयोजित हुई. दूसरी पाली दिन में 2:00 बजे से 4:00 बजे तक रही.

राज्य के सभी 13 जिलों में कुल 405 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा को संपन्न करवाया गया है. परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की भी प्रश्न पत्र को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. कई परीक्षार्थी इस बार प्रश्न पत्र के कठिन होने की बात कहते दिखे. कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी थे, जिन्होंने प्रश्न पत्र के एवरेज होने की बात कही और परीक्षा को लेकर खुशी भी जाहिर की.

राज्य में इस परीक्षा के लिए लोक सेवा आयोग काफी समय से तैयारी कर रहा था. परीक्षा केंद्रों पर विशेष रूप से निगरानी रखने की भी कोशिश की गई थी. परीक्षा संपन्न होने के बाद किसी भी तरह की शिकायत फिलहाल परीक्षा को लेकर अब तक सामने नहीं आई है. ऐसे में लोक सेवा आयोग भी परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बेहद खुश नजर आ रहा है.

उत्तराखंड लोकसेवा आयोग हरिद्वार की ओर से कराई गई राज्य सिविल, प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा अल्मोड़ा में भी सकुशल संपन्न हो गई. परीक्षा दो पालियों में कराई गई. प्रथम पाली में पंजीकृत 3,881 अभ्यार्थियों में से 2,357 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे. वहीं 1,524 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. अपराह्न में हुई दूसरी पाली की परीक्षा में पंजीकृत 3,881 परीक्षार्थियों में से 2,327 अभ्यार्थियों ने ही परीक्षा दी. 1,554 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

जिले में परीक्षा के लिए 12 केंद्र बनाए गए थे. पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक हुई. परीक्षा केंद्र एडम्स इंटर कॉलेज में 174, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज में 192, आर्य कन्या इंटर कॉलेज में 191, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 235, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में 230, रैमजे इंटर कॉलेज में 197, विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम में 158, विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा में 218, स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल में 197 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत में 134, नेशनल इंटर कॉलेज रानीखेत में 181, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में 250 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.

इस दौरान 3,881 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2,357 उपस्थित रहे जबकि 1,524 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 4 बजे तक हुई. इसमें एडम्स इंटर कॉलेज में 173, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज में 193, आर्य कन्या इंटर कॉलेज में 188, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 228, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में 225, रैमजे इंटर कॉलेज में 193, विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम में 158, विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा में 217, स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल 195, रानीखेत मिशन इंटर कॉलेज रानीखेत में 129, नेशनल इंटर कलेज रानीखेत में 180, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में 248 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी. वहीं पंजीकृत 3,881 परीक्षार्थियों में से 2327 उपस्थित रहे, जबकि 1,554 अनुपस्थित रहे. मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक सफल कराई गई है.
ये भी पढ़ें: UKPSC PCS EXAM 2024 का प्रश्न पत्र देख खुश हो जाएंगे अभ्यर्थी, पूछे जाएंगे उत्तराखंड से जुड़े ज्यादा सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.