देहरादून: क्षेत्रीय दल यूकेडी ने बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में बच्ची राम उनियाल को चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की है. चमोली जिले द्वारा पांच सदस्यों का पैनल केंद्र को भेजा गया था. इसके बाद पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने बच्ची राम उनियाल पर विश्वास जताते हुए उन्हें बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव का प्रत्याशी घोषित किया है. दल के केंद्रीय अध्यक्ष कठैत का कहना है कि यूकेडी पूरे दमखम के साथ उपचुनाव को लड़ने जा रही है.
दल का मानना है कि बदरीनाथ उपचुनाव भाजपा ने जनता पर थोपा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने मौकापरस्ती की राजनीति करते हुए बदरीनाथ के विधायक को अपने दल में शामिल कर लिया, जिसका जवाब बदरीनाथ की जनता देने जा रही है. उत्तराखंड क्रांति दल का मानना है की दल उपचुनाव में जनता के बीच जाकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों को उठाने जा रहा है. गौरतलब है कि जहां एक तरफ भाजपा ने बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है वहीं क्षेत्रीय दल यूकेडी ने भी बच्ची राम उनियाल को बदरीनाथ विधानसभा में चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया है.
हालांकि कांग्रेस पार्टी ने दोनों विधानसभाओं में उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि जल्द कांग्रेस पार्टी भी दोनों विधानसभाओं के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी. बता दें कि बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीति तेज है. बीजेपी ने इस चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है और पार्टी इन दोनों सीटों पर कमल खिलाना चाहती है. जिसके लिए पार्टी के नेताओं का दौरा जारी है.
पढ़ें-बदरीनाथ उपचुनाव में इन चेहरों पर दांव खेल सकती है कांग्रेस, शैलजा कुमारी को भेजी गई लिस्ट