ETV Bharat / state

गोवर्धन पूजा पर 'मौत का खेल', उज्जैन में लोगों के ऊपर से निकलीं सैंकड़ों गायें

उज्जैन के भिड़ावद गांव में गोवर्धन पूजा के अवसर पर अनोखी परंपरा निभाई गई. यहां सैकड़ों गायें लोगों को रौंदते हुए गुजरीं.

BHIDAAVAD COW RUNS OVER PEOPLE
उज्जैन में लोगों के ऊपर से निकलीं सैंकड़ों गायें (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 12:02 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 2:21 PM IST

उज्जैन: बड़नगर तहसील के ग्राम भिड़ावद में दीपावली के दूसरे दिन एक अनोखी और साहसिक परंपरा का आयोजन किया जाता है. गोवर्धन पूजा के अवसर पर यहां के ग्रामीण जमीन पर लेट जाते हैं और उनके ऊपर से सैकड़ों गायों का झुंड दौड़ता हुआ निकलता है. यह दृश्य न केवल रोंगटे खड़े कर देने वाला होता है, बल्कि इसमें शामिल ग्रामीणों की गहरी आस्था और साहस को भी दर्शाता है.

लोगों के ऊपर से निकलीं सैकड़ों गायें

इस परंपरा में मन्नतधारी ग्रामीण दिवाली के 5 दिन पहले ग्यारस से ही माता भवानी के मंदिर में आकर उपवास करते हैं और वहां रहकर भजन-कीर्तन में भाग लेते हैं. अंतिम दिन वह जमीन पर लेटकर भगवान से अपनी मन्नत पूरी करने की प्रार्थना करते हैं. इसके बाद ढोल-नगाड़ों की आवाज के बीच गायों को उनके ऊपर से दौड़ाकर निकाला जाता है. ग्रामीणों का मानना है कि गाय माता के पैर के नीचे आकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है और इससे सुख-शांति व समृद्धि मिलती है.

उज्जैन के भिडावद में निभाई गई अनोखी परंपरा (ETV Bharat)

महिलाएं भी लेती हैं बढ़-चढ़कर हिस्सा

भिड़ावद के निवासी राजू चौधरी ने बताया, ''इस इस साल 5 लोगों लाखन अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, रामचंदर चौधरी, कमल मालवीय, सोनू सिसोदिया ने उपवास रखा है. इन्हीं लोगों के ऊपर से गाय रौंदते हुए निकली है.'' इस आयोजन को देखने के लिए गांव में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. गांव की महिलाएं भी इस परंपरा में अपनी आस्था प्रकट करती हैं और इसे सुख, शांति और समृद्धि का प्रतीक मानती हैं. यह परंपरा ग्रामीणों की आस्था, संस्कृति और साहस का प्रतीक है, जो समाज के लिए एक मिसाल है.

ये भी पढ़ें:

यहां दिवाली की रात गायों को दिया जाता है स्पेशल इनविटेशन, दूसरे दिन होता है खेला

यहां दिखता है गौसेवा का असल स्वरूप, राजा-महाराजाओं के जैसे किए गए हैं गायों के लिए इंतजाम, व्यवस्था देख हो जाएंगे हैरान

सैकड़ों सालों से चली आ रही है परंपरा

गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि "यह परंपरा सैकड़ों सालों से चली आ रही है. इसमें शामिल होने वाले ग्रामीणों का मानना है कि गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है और उनके पैरों के नीचे लेटने से भगवान का आशीर्वाद मिलता है. इस अनोखी परंपरा को देखने के लिए हर साल हजारों की संख्या में लोग दूर-दूर से भिडावद आते हैं. ग्रामीणों का दावा है कि इस परंपरा में आज तक किसी को कोई हानि नहीं हुई है और यही बात इसे और भी खास बनाती है."

उज्जैन: बड़नगर तहसील के ग्राम भिड़ावद में दीपावली के दूसरे दिन एक अनोखी और साहसिक परंपरा का आयोजन किया जाता है. गोवर्धन पूजा के अवसर पर यहां के ग्रामीण जमीन पर लेट जाते हैं और उनके ऊपर से सैकड़ों गायों का झुंड दौड़ता हुआ निकलता है. यह दृश्य न केवल रोंगटे खड़े कर देने वाला होता है, बल्कि इसमें शामिल ग्रामीणों की गहरी आस्था और साहस को भी दर्शाता है.

लोगों के ऊपर से निकलीं सैकड़ों गायें

इस परंपरा में मन्नतधारी ग्रामीण दिवाली के 5 दिन पहले ग्यारस से ही माता भवानी के मंदिर में आकर उपवास करते हैं और वहां रहकर भजन-कीर्तन में भाग लेते हैं. अंतिम दिन वह जमीन पर लेटकर भगवान से अपनी मन्नत पूरी करने की प्रार्थना करते हैं. इसके बाद ढोल-नगाड़ों की आवाज के बीच गायों को उनके ऊपर से दौड़ाकर निकाला जाता है. ग्रामीणों का मानना है कि गाय माता के पैर के नीचे आकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है और इससे सुख-शांति व समृद्धि मिलती है.

उज्जैन के भिडावद में निभाई गई अनोखी परंपरा (ETV Bharat)

महिलाएं भी लेती हैं बढ़-चढ़कर हिस्सा

भिड़ावद के निवासी राजू चौधरी ने बताया, ''इस इस साल 5 लोगों लाखन अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, रामचंदर चौधरी, कमल मालवीय, सोनू सिसोदिया ने उपवास रखा है. इन्हीं लोगों के ऊपर से गाय रौंदते हुए निकली है.'' इस आयोजन को देखने के लिए गांव में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. गांव की महिलाएं भी इस परंपरा में अपनी आस्था प्रकट करती हैं और इसे सुख, शांति और समृद्धि का प्रतीक मानती हैं. यह परंपरा ग्रामीणों की आस्था, संस्कृति और साहस का प्रतीक है, जो समाज के लिए एक मिसाल है.

ये भी पढ़ें:

यहां दिवाली की रात गायों को दिया जाता है स्पेशल इनविटेशन, दूसरे दिन होता है खेला

यहां दिखता है गौसेवा का असल स्वरूप, राजा-महाराजाओं के जैसे किए गए हैं गायों के लिए इंतजाम, व्यवस्था देख हो जाएंगे हैरान

सैकड़ों सालों से चली आ रही है परंपरा

गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि "यह परंपरा सैकड़ों सालों से चली आ रही है. इसमें शामिल होने वाले ग्रामीणों का मानना है कि गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है और उनके पैरों के नीचे लेटने से भगवान का आशीर्वाद मिलता है. इस अनोखी परंपरा को देखने के लिए हर साल हजारों की संख्या में लोग दूर-दूर से भिडावद आते हैं. ग्रामीणों का दावा है कि इस परंपरा में आज तक किसी को कोई हानि नहीं हुई है और यही बात इसे और भी खास बनाती है."

Last Updated : Nov 2, 2024, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.