ETV Bharat / state

कहां चला गया दिग्विजय सिंह! ढ़ाई महीने से लापता बेटे को तलाशने एसपी के पास पहुंचा बेबस पिता - एमपी हिंदी न्यूज

Ujjain Student Missing: उज्जैन के इस्कॉन मंदिर के छात्रावास में रहने वाला युवक दिग्विजय सिंह पिछले ढ़ाई महीने से गायब है. युवक विक्रम विश्व विद्यालय से एमसीए कर रहा था. उसके पिता ने एसपी से बेटे को ढ़ूंढ़ने की गुहार लगाई है.

Student missing ISKCON temple hostel
इस्कॉन मंदिर छात्रावास से युवक गायब
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 1:53 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 2:03 PM IST

इस्कॉन मंदिर छात्रावास से छात्र लापता

उज्जैन। जिले के महिदपुर का रहने वाला दिग्विजय इस्कॉन मंदिर के छात्रावास में रहकर विक्रम विश्व विद्यालय से एमसीए की पढ़ाई कर रहा था. वह भक्ति भाव में रहकर इस्कॉन मंदिर भी जाया करता था. लेकिन पिछले ढाई महीने से दिग्विजय लापता है, और अब तक उसकी कोई खबर घर वालों को नहीं हैं. वहीं, पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. अब दिग्विजय के पिता प्रभु लाल ने अपने बेटे को तलाशने के लिए उज्जैन एसपी के सामने गुहार लगाई है. एसपी ने भी इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही दिग्विजय सिंह को ढूंढने की बात कही है.

2 महीने से मंदिर नहीं आया छात्र

उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में पीआरओ पंडित राघव दास ने कहा कि ''हमें पता चला है कि प्रभु लाल का लड़का गायब है. उसके लिए एडवायजरी भी जारी की है. करीब दो महीने से लड़का मंदिर भी नहीं आया है. लेकिन दिग्विजय बड़े ही भक्ति भाव वाला युवक है, हमारी ओर से भी उसके बारे में पता किया जा रहा है. फिलहाल 2 महीने से वह इस्कॉन मंदिर नहीं आया है.

एसपी के पास फरियाद लेकर पहुंचा पिता

दिग्विजय 15 नवम्बर से गायब है. दिग्विजय उज्जैन के बसंत विहार स्थित इस्कॉन मंदिर के छात्रावास में रहकर विक्रम विश्व विद्यालय से एमसीए की पढ़ाई कर रहा था.अपने बेटे को खोजने के प्रयास में प्रभु लाल मंगलवार को एसपी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे और आपबीती सुनाई. पिता ने बताया कि ''बेटा 15 नवम्बर से गायब है. आखरी बार आलोट में अपनी गाड़ी खड़ी कर उसने भांजे को फोन लगाकर सूचना दी थी की में दोस्त के घर जा रहा हूं. इसके बाद से उसका पता नहीं है.''

Also Read:

मंदिर के सेवकों पर आरोप

प्रभु लाल ने बताया कि ''दिग्विजय सोशल मीडिया से इस्कॉन मंदिर के अनीस प्रभु और मर्दुल प्रभु से लगातार जुड़ा रहा और उनसे बात करता था. ये दोनों मेरे बेटे को बहकाते थे. जब हम बेटे का पता करने मंदिर पहुंचे तो दोनों ने कहा कि आपका बेटा दो तीन दिन में आ जायेगा. लेकिन अभी तक नहीं आया है दिग्विजय. वहीं, उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि उज्जैन जिले के महिदपुर के प्रभुलाल का 22 वर्ष का लड़का गायब है. उसकी गुमशुदगी का सोशल मीडिया के माध्यम और फोटो सर्कुलेट कराकर खोजने का प्रयास कर रहे हैं.

इस्कॉन मंदिर छात्रावास से छात्र लापता

उज्जैन। जिले के महिदपुर का रहने वाला दिग्विजय इस्कॉन मंदिर के छात्रावास में रहकर विक्रम विश्व विद्यालय से एमसीए की पढ़ाई कर रहा था. वह भक्ति भाव में रहकर इस्कॉन मंदिर भी जाया करता था. लेकिन पिछले ढाई महीने से दिग्विजय लापता है, और अब तक उसकी कोई खबर घर वालों को नहीं हैं. वहीं, पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. अब दिग्विजय के पिता प्रभु लाल ने अपने बेटे को तलाशने के लिए उज्जैन एसपी के सामने गुहार लगाई है. एसपी ने भी इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही दिग्विजय सिंह को ढूंढने की बात कही है.

2 महीने से मंदिर नहीं आया छात्र

उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में पीआरओ पंडित राघव दास ने कहा कि ''हमें पता चला है कि प्रभु लाल का लड़का गायब है. उसके लिए एडवायजरी भी जारी की है. करीब दो महीने से लड़का मंदिर भी नहीं आया है. लेकिन दिग्विजय बड़े ही भक्ति भाव वाला युवक है, हमारी ओर से भी उसके बारे में पता किया जा रहा है. फिलहाल 2 महीने से वह इस्कॉन मंदिर नहीं आया है.

एसपी के पास फरियाद लेकर पहुंचा पिता

दिग्विजय 15 नवम्बर से गायब है. दिग्विजय उज्जैन के बसंत विहार स्थित इस्कॉन मंदिर के छात्रावास में रहकर विक्रम विश्व विद्यालय से एमसीए की पढ़ाई कर रहा था.अपने बेटे को खोजने के प्रयास में प्रभु लाल मंगलवार को एसपी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे और आपबीती सुनाई. पिता ने बताया कि ''बेटा 15 नवम्बर से गायब है. आखरी बार आलोट में अपनी गाड़ी खड़ी कर उसने भांजे को फोन लगाकर सूचना दी थी की में दोस्त के घर जा रहा हूं. इसके बाद से उसका पता नहीं है.''

Also Read:

मंदिर के सेवकों पर आरोप

प्रभु लाल ने बताया कि ''दिग्विजय सोशल मीडिया से इस्कॉन मंदिर के अनीस प्रभु और मर्दुल प्रभु से लगातार जुड़ा रहा और उनसे बात करता था. ये दोनों मेरे बेटे को बहकाते थे. जब हम बेटे का पता करने मंदिर पहुंचे तो दोनों ने कहा कि आपका बेटा दो तीन दिन में आ जायेगा. लेकिन अभी तक नहीं आया है दिग्विजय. वहीं, उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि उज्जैन जिले के महिदपुर के प्रभुलाल का 22 वर्ष का लड़का गायब है. उसकी गुमशुदगी का सोशल मीडिया के माध्यम और फोटो सर्कुलेट कराकर खोजने का प्रयास कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 31, 2024, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.