ETV Bharat / state

उज्जैन चलाएगा मध्य प्रदेश का धर्म कर्म, सरकार का धर्मस्व विभाग शुरु, मोहन यादव ने किया ये काम - Ujjain Religious Office Inaugurated

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का संचालन अब उज्जैन से किया जाएगा. उज्जैन के कोठी रोड स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में सावन के अंतिम सोमवार को धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के कार्यालय का शुभारंभ किया गया.

UJJAIN RELIGIOUS OFFICE INAUGURATED
उज्जैन से होगा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का संचालन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 7:15 PM IST

उज्जैन: सावन माह के अंतिम सोमवार को उज्जैन के कोठी रोड स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के कार्यालय का शुभारंभ किया गया. इस आयोजन का उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया. इस अवसर पर उज्जैन संभागायुक्त और धर्मस्व विभाग के संचालक भी उपस्थित थे.

उज्जैन में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का शुभारंभ (ETV Bharat)

उज्जैन से होगा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का संचालन

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का संचालन पहली भोपाल से किया जाता था. लेकिन पहली बार अब इसका संचालन उज्जैन से होगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव की पहल पर इस विभाग को उज्जैन स्थानांतरित किया गया है. यह कार्यालय स्मार्ट सिटी परिसर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर स्थित है. जिसमें 2 मीटिंग हॉल, 8 कमरे और लॉबी शामिल हैं. अब उज्जैन से प्रदेश के प्रमुख मंदिरों का संचालन और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का प्रबंधन होगा. सीएम मोहन यादव ने कहा कि "मालवा के अंदर 90 प्रतिशत से अधिक सरकारी मंदिर और उनके भूमि का रख रखाव का केंद्र उज्जैन और मालवा है. ऐसे में उज्जैन मंदिर और उनके प्रॉपर्टी रख रखाव की राजधानी है. इससे कल्पना के अनुसार मंदिरों का विकास होगा और आने वाले भविष्य में हर कार्यक्रम में सुव्यवस्था होगी."

ये भी पढ़ें:

मावा कतली देख मोहन यादव के मुंह में आया पानी, झटपट पहुंचे मिठाई की दुकान

भस्म आरती के बाद महाकाल ने बंधवाई राखी, सजे-धजे भोले बाबा को एक टक निहारती रहीं बहनें

अधिकारियों को भी उज्जैन किया गया ट्रांसफर

धार्मिक न्यास विभाग के तहत श्री महाकालेश्वर मंदिर, सलकनपुर देवी मंदिर, शारदा देवी मंदिर मैहर, श्री गणपति मंदिर खजराना आदि प्रमुख मंदिरों का संचालन होगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के तहत सिंधु दर्शन यात्रा, कैलाश मानसरोवर यात्रा और अन्य धार्मिक यात्राओं का संचालन भी उज्जैन से ही होगा. इस विभाग के माध्यम से प्रदेश के प्रमुख मेलों के लिए अनुदान स्वीकृति भी दी जाएगी. कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही भोपाल से संबंधित सामान और अधिकारी उज्जैन स्थानांतरित हो चुके हैं. वहीं, कार्यालय के लिए नया फर्नीचर भी मंगवाया गया है.

उज्जैन: सावन माह के अंतिम सोमवार को उज्जैन के कोठी रोड स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के कार्यालय का शुभारंभ किया गया. इस आयोजन का उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया. इस अवसर पर उज्जैन संभागायुक्त और धर्मस्व विभाग के संचालक भी उपस्थित थे.

उज्जैन में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का शुभारंभ (ETV Bharat)

उज्जैन से होगा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का संचालन

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का संचालन पहली भोपाल से किया जाता था. लेकिन पहली बार अब इसका संचालन उज्जैन से होगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव की पहल पर इस विभाग को उज्जैन स्थानांतरित किया गया है. यह कार्यालय स्मार्ट सिटी परिसर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर स्थित है. जिसमें 2 मीटिंग हॉल, 8 कमरे और लॉबी शामिल हैं. अब उज्जैन से प्रदेश के प्रमुख मंदिरों का संचालन और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का प्रबंधन होगा. सीएम मोहन यादव ने कहा कि "मालवा के अंदर 90 प्रतिशत से अधिक सरकारी मंदिर और उनके भूमि का रख रखाव का केंद्र उज्जैन और मालवा है. ऐसे में उज्जैन मंदिर और उनके प्रॉपर्टी रख रखाव की राजधानी है. इससे कल्पना के अनुसार मंदिरों का विकास होगा और आने वाले भविष्य में हर कार्यक्रम में सुव्यवस्था होगी."

ये भी पढ़ें:

मावा कतली देख मोहन यादव के मुंह में आया पानी, झटपट पहुंचे मिठाई की दुकान

भस्म आरती के बाद महाकाल ने बंधवाई राखी, सजे-धजे भोले बाबा को एक टक निहारती रहीं बहनें

अधिकारियों को भी उज्जैन किया गया ट्रांसफर

धार्मिक न्यास विभाग के तहत श्री महाकालेश्वर मंदिर, सलकनपुर देवी मंदिर, शारदा देवी मंदिर मैहर, श्री गणपति मंदिर खजराना आदि प्रमुख मंदिरों का संचालन होगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के तहत सिंधु दर्शन यात्रा, कैलाश मानसरोवर यात्रा और अन्य धार्मिक यात्राओं का संचालन भी उज्जैन से ही होगा. इस विभाग के माध्यम से प्रदेश के प्रमुख मेलों के लिए अनुदान स्वीकृति भी दी जाएगी. कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही भोपाल से संबंधित सामान और अधिकारी उज्जैन स्थानांतरित हो चुके हैं. वहीं, कार्यालय के लिए नया फर्नीचर भी मंगवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.