उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एकदिवसीय कार्यक्रम के तहत उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले जूना सोमवारिया स्थित तिलकेश्वर महादेव मंदिर में गोवर्धन पूजा की. इस अवसर पर उन्होंने गाय को चारा खिलाया और मंदिर में भगवान तिलकेश्वर महादेव का पूजन-अभिषेक किया. लगभग 10 मिनट तक गर्भगृह में बैठकर पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 11.43 करोड़ से निर्मित राजमाता विजयराजे सिंधिया बहुद्देशीय खेल परिसर का लोकार्पण किया. साथ ही मध्य प्रदेश के 69वें स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.
सीएम ने महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की
मीडिया से चर्चा में CM मोहन यादव ने बताया कि, ''इस वर्ष दीपावली का पर्व विभिन्न तिथियों के अनुसार मनाया गया है. "कुछ लोगों ने दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई, वहीं कुछ लोगों ने 1 नवंबर को उदिया तिथि के अनुसार पूजन किया. इसी प्रकार, गोवर्धन पूजा का आयोजन भी अलग-अलग तरीकों से किया गया. प्रदेश सरकार की ओर से गुरुवार 31 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा मनाने की प्रेरणा दी गई थी, लेकिन शुक्रवार को भी तिलकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना का आनंद लिया गया."
ALSO READ: बुलेट राजा मुख्यमंत्री से मिलें, डिजाइनर वियर में सड़कों पर ठिठोली कर शहर में जमाई धाक मध्य प्रदेश के नेताओं ने खास अंदाज में दी दिवाली की शुभकामनाएं, गोल्डन कुर्ते में खूब जंचे मोहन यादव |
तिलकेश्वर महादेव मंदिर सैंकड़ों साल पुराना
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि दीपावली का पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह लाया है. उन्होंने उज्जैन के ऐतिहासिक तिलकेश्वर महादेव मंदिर के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि, ''यह मंदिर सैकड़ों साल पुराना है और इसका विशेष आध्यात्मिक महत्व है. तिलकेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना मुगल शासनकाल के दौरान मराठा शासकों द्वारा की गई थी. इस पवित्र स्थल का आशीर्वाद सदैव उज्जैन की कीर्ति को संजोए रखने में सहायक रहा है.'' उन्होंने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और तिलकेश्वर महादेव से सभी पर कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की.