उज्जैन : उज्जैन स्थित चामुंडा माता मंदिर के पास एक धार्मिक स्थल के परिसर में अवैध अवैध निर्माण करके दुकानें और गोडाउन बनाया जा रहा था. शहरवासियों ने इसकी शिकायत नगर निगम और पुलिस प्रशासन से की. लोगों की नाराजगी बढ़ते देख नगर निगम के साथ ही जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया. अफसरों ने मौके पर जाकर देखा तो लोगों की शिकायतों को सही पाया. इसके बाद नगर निगम की टीम ने बुलडोजर से अवैध निर्माण ध्वस्त किया.
नगर निगम ने नापतौल के दौरान निर्माण अवैध पाया
नगर निगम की टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि धार्मिक स्थल के परिसर में अवैध निर्माण बेधड़क तरीके से किया जा रहा है. यहां पर 5 बाय 47 फीट और 21बाय 27 फीट तक अवैध निर्माण किया गया. लोगों की शिकायत के आधार पर नगर निगम की टीम ने जेसीबी की सहायता से इन अवैध हिस्सों को हटाया. बता दें कि यहां कई दिनों से अवैध निर्माण चल रहा था. हिंदू संगठनों के साथ ही शहरवासियों ने इस मामले को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी.
- मुरैना में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, दुकानों और गुमटियों को मिट्टी में मिलाया
- शाजापुर में चला प्रशासन का बुलडोजर, राम मंदिर की भूमि पर बनी अवैध धर्मशाला जमींदोज
भारी पुलिस बल के बीच चली जेसीबी
लोगों में पनप रही नाराजगी को देखते हुए नगर निगम भवन अधिकारी दीपक शर्मा के नेतृत्व में मौके की नापतौल की गई. इसके बाद अतिक्रमण रिमूवल गैंग और पुलिस बल ने यहां पहुंचकर कार्रवाई की. नगर निगम भवन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया " यहां दुकानें और गोदाम के रूप में कुछ लोग अवैध निर्माण कर रहे थे. नापतौल करने पर ये निर्माण अवैध पाया गया. इसलिए इन्हें गिराया गया है". इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए भारी पुलिस तैनात किया गया. नगर निगम ने अवैध निर्माण को लेकर लोगों को चेतावनी भी दी.