रुद्रपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रुद्रपुर के बागजाला में 1872 आवास का निर्माण किया जा रहा है. पहले और दूसरे चरण में प्राधिकरण द्वारा कुमाऊं भर से आए आवेदनों में 932 लाभार्थियों का चयन कर भवन प्रमाण पत्र वितरित कर दिए हैं. इसके अलावा अन्य आवेदनों को भी लॉटरी सिस्टम से निकाल कर भवन प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे.
उधमसिंह नगर विकास प्राधिकरण द्वारा सोमवार को विकास भवन के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुमाऊं से पहुंचे 403 लाभार्थियों को भवन प्रमाण पत्र वितरित किए गए. भवन प्रमाण पत्र मिलने के बाद लोगों के चहरे में खुशी देखने को मिली. इससे पहले प्राधिकरण पहले फेज में 529 लोगों को भवन प्रमाण पत्र वितरित कर चुका है. बता दें कि उधमसिंह नगर के जिला विकास प्राधिकरण द्वारा गरीब लोगों के लिए पीएम आवास योजना के तहत जिले के बागवाला में 1872 भवन बनाए जा रहे हैं. इसके लिए विभाग ने लोगों से आवेदन मांगे हैं.
पहले फेज में लॉटरी के माध्यम से 529 लाभार्थियों को भवन प्रमाण पत्र दिया जा चुका है. जबकि आज 403 लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए. जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला ने बताया कि अब तक 1872 भवनों के सापेक्ष 932 लाभार्थियों को भवन आवंटन प्रमाण पत्र दिया जा चुका है. बाकी बचे हुए आवेदनों को भी लॉटरी सिस्टम के जरिए खोल कर आवंटित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए लाभार्थी को साढ़े तीन लाख रुपए जमा करने होंगे. जिसके लिए बैंक द्वारा भी लाभार्थियों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है.
ऐसे करें आवेदन: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रुद्रपुर स्थित बागजाल में बन रहे भवनों के आवेदन के कुछ शर्तें रखी गई है. भवन के आवेदन महिला के नाम से होना चाहिए. महिला 2015 के पूर्व से उत्तराखंड में निवास कर रही हो. साथ ही महिला की आय तीन लाख प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदक को पाच हजार के बैंक ड्राफ्ट के साथ स्थाई, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र जिला विकास प्राधिकरण के कार्यालय में शहरी विकास विभाग के पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा. जिसके बाद सभी आवेदकों के नंबर को लॉटरी से निकाला जाएगा.
ये भी पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने ली समीक्षा बैठक, स्टेट हाउसिंग बोर्ड पर लिया गया बड़ा फैसला