विकासनगर: देहरादून के सेलाकुई स्थित कंपनी में काम करने वाले दो युवक विकासनगर में यमुना नदी में डूब गए. घंटों के सर्च ऑपरेशन के बाद दोनों शवों को एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है. वहीं दूसरी ओर यमुनोत्री हाईवे पर ग्राम हत्यारी के पास एक स्कूटी सवार तीन लोग 70 मीटर नीचे यमुना नदी में जा गिरे. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों घायलों का उपचार जारी है.
घटना के मुताबिक, शनिवार को सेलाकुई कंपनी में काम करने वाले दो युवक विकासनगर क्षेत्र के कटापत्थर क्षेत्र में घूमने आए थे. दोनों युवक यमुना नदी में नहाने उतरे. इस दौरान नदी की गहराई को समझ नहीं पाए और डूब गए. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे विकासनगर पुलिस ने एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया. सूचना पर एसडीआरएफ के अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में टीम ने यमुना नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. घंटों की मशक्कत के बाद जवानों ने दोनों शवों को नदी की गहराई से बरामद किया.
एसडीआरएफ के अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर के मुताबिक मृतक युवकों की पहचान 22 वर्षीय संदीप राणा पुत्र दीवान सिंह जिला अल्मोड़ा और 23 वर्षीय ऋतिक उपाध्याय जिला पिथौरागढ़ के रूप में हुई है. मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. पंचायत नामा की कार्रवाई चल रही है.
नदी में गिरे स्कूटी सवार तीन लोग: वहीं दूसरी घटना यमुनोत्री हाईवे पर ग्राम हत्यारी के पास मंडावा धार में हुई. बताया जा रहा है कि एक स्कूटी सवार तीन लोग अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर नीचे यमुना नदी में जा गिरी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. एसडीआरएफ और पुलिस ने घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया. जबकि मृतका सीमा राय निवासी जुड्डो विकासनगर का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः आग से धधक रहे हैं अल्मोड़ा के जंगल, वनकर्मियों ने बमुश्किल पाया काबू