बालोतरा: जिले में मामूली कहासुनी के चलते दिनदहाड़े एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि रास्ते में खड़ी गाड़ी को साइड में करने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. बालोतरा पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू की है.
दरअसल, शहर की नेहरू कॉलोनी में मंगलवार दोपहर को दो युवकों के बीच मामूली कहासुनी हो गई थी. देखते ही देखते दोनों के बीच इतना विवाद बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया. उसके बाद वह मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल विशनराम (30) को अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया. इस दौरान घायल ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
पढ़ें: दौराई हत्याकांड : पकड़ा गया आरोपी, वारदात से पहले मंगवाया था पेपर स्प्रे, जानिए क्या है पूरा मामला
बालोतरा पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि शहर में दो युवकों के बीच के बीच झगड़ा हुआ था. इसमें एक युवक की मौत हुई है. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें दो युवकों में झगड़ा होता नजर आ रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों का गठन करने के साथ ही नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.