ETV Bharat / state

बेरोजगार संघ के युवाओं का फूटा गुस्सा, पानी की टंकी पर चढ़े, 9वें दिन से जारी धरना - Youth climbed on tank in Dehradun

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 26, 2024, 5:35 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 7:17 PM IST

Youth climbed on tank in Dehradun देहरादून में बेरोजगार यूनियन के दो कार्यकर्ता परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं. मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है.

Youth climbed on tank in Dehradun
पानी की टंकी पर चढ़े दो युवक (PHOTO- ETV Bharat)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी परेड ग्राउंड में पिछले 9 दिन से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल समेत कुछ कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इस दौरान शासन-प्रशासन ने उनकी कोई खबर नहीं ली. जिससे नाराज होकर गुरुवार को बेरोजगार संघ के दो पदाधिकारी परेड ग्राउंड के पास स्थित सर्वे चौक के निकट पानी की टंकी पर चढ़ गए.

देहरादून में दो युवकों के पानी की टंकी में चढ़ने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गई है. उधर पानी की टंकी पर चढ़े भूपेंद्र कोरंगा और सुरेश का कहना है कि बीते 9 दिनों से हमारे साथी एकता विहार स्थित धरना स्थल में भूख हड़ताल पर बैठे हैं. लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. भूपेंद्र कोरंगा का कहना है कि लगातार बेरोजगारों की मांगों को लेकर हमारे कुछ साथी भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. लेकिन सरकार उनकी मांगों का समाधान नहीं कर पा रही है. इसके विरोध में हमने यह कदम उठाया है.

पानी की टंकी पर चढ़े दो युवक (VIDEO- ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर हमारे इरादे बुलंद हैं. उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि सरकार जल्द उनकी मांगों पर मुहर लगाए. नहीं तो बेरोजगार संघ के आंदोलन को और तेज किया जाएगा. उन्होंने पुलिस कॉन्स्टेबल और वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में उम्र सीमा बढ़ाने और प्रतीक्षा सूची जारी करने के साथ ही समय पर सभी परीक्षाएं संपन्न कराए जाने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में बेरोजगार संघ का सीएम आवास कूच, पुलिस और युवाओं के बीच जमकर हुई धक्का-मुक्की

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी परेड ग्राउंड में पिछले 9 दिन से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल समेत कुछ कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इस दौरान शासन-प्रशासन ने उनकी कोई खबर नहीं ली. जिससे नाराज होकर गुरुवार को बेरोजगार संघ के दो पदाधिकारी परेड ग्राउंड के पास स्थित सर्वे चौक के निकट पानी की टंकी पर चढ़ गए.

देहरादून में दो युवकों के पानी की टंकी में चढ़ने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गई है. उधर पानी की टंकी पर चढ़े भूपेंद्र कोरंगा और सुरेश का कहना है कि बीते 9 दिनों से हमारे साथी एकता विहार स्थित धरना स्थल में भूख हड़ताल पर बैठे हैं. लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. भूपेंद्र कोरंगा का कहना है कि लगातार बेरोजगारों की मांगों को लेकर हमारे कुछ साथी भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. लेकिन सरकार उनकी मांगों का समाधान नहीं कर पा रही है. इसके विरोध में हमने यह कदम उठाया है.

पानी की टंकी पर चढ़े दो युवक (VIDEO- ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर हमारे इरादे बुलंद हैं. उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि सरकार जल्द उनकी मांगों पर मुहर लगाए. नहीं तो बेरोजगार संघ के आंदोलन को और तेज किया जाएगा. उन्होंने पुलिस कॉन्स्टेबल और वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में उम्र सीमा बढ़ाने और प्रतीक्षा सूची जारी करने के साथ ही समय पर सभी परीक्षाएं संपन्न कराए जाने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में बेरोजगार संघ का सीएम आवास कूच, पुलिस और युवाओं के बीच जमकर हुई धक्का-मुक्की

Last Updated : Sep 26, 2024, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.