अलवर. जिले में बढ़ते पेयजल संकट के चलते आए दिन शहर के विभिन्न वार्ड के लोग अधीक्षण अभियंता के सामने जाकर पेयजल की गुहार लगा रहे हैं. आज दोपहर वार्ड 48 और वार्ड 10 के सदस्य वार्ड पार्षद को लेकर अपनी समस्या से अवगत कराने के लिए अधीक्षक अभियंता कार्यालय पहुंचे. जहां वार्ड वासियों ने अधिकारियों को कहा कि उनके क्षेत्र में तीन महीने से पानी नहीं आ रहा है और जो पानी 10 से 15 मिनट आता है. वह गंदा पानी आ रहा है. महिलाओं ने कहा कि बिना पानी के घर का कोई काम नहीं चलता. इसलिए जल्द से जल्द हमारी समस्या का समाधान किया जाए.
वार्ड नंबर 48 के पार्षद अजय पूनिया ने बताया कि विगत तीन महीने से इस वार्ड में पानी की समस्या चल रही है. इससे पहले भी अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक जलदाय विभाग की ओर से हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ. वार्ड 48 में टंकी की सप्लाई बाधित हो रखी है. हालत ये है कि कर्मचारी रिटायर हुए हैं, तब से यहां कोई कर्मचारी नहीं लगाया गया. जो कर्मचारी लगा हुआ है, वह दिन में 11 बजे आता है व शाम को 4 खानापूर्ति कर वापस चला जाता है. पूनिया ने बताया कि आज एक बार फिर वार्ड वासियों के कहने पर अधिकारियों से बातचीत कर हमारी समस्या के बारे में अवगत कराया.
समाधान नहीं, तो जिला कलेक्टर का घेराव करेंगे: वार्ड नंबर 48 के पार्षद अजय पूनिया ने कहा कि अधिकारियों से मिलकर उनके सामने बात रख दी गई है. यदि अब भी एक-दो दिन में हमारे वार्ड की जनता को पानी नहीं मिला, तो वार्ड की जनता के साथ जाकर जिला कलेक्टर का घेराव ही हमारा अंतिम कदम होगा. पूनिया ने बताया कि जिस वार्ड की हम बात कर रहे हैं वह जिला कलेक्टर निवास व पुलिस अधीक्षक निवास के पीछे है. फिर भी इस एरिया में पानी की समस्या है. वार्ड में 15 मिनट पानी आता है जिसमें 5-7 मिनट गंदा पानी आता है. साथ ही जो पानी स्वच्छ रहता है, उसे भी वह गंदा कर देता है.
पढ़ें: राजस्थान के 'डार्क जोन' में पेयजल संकट, 17 बांधों में से सिर्फ एक में बचा पानी - Alwar Dams
टेबल पर रखी गंदे पानी की बोतल: अधीक्षण अभियंता के पास आई वार्ड नंबर 10 की महिलाएं अपने वार्ड में आ रहा गंदे पानी की बोतलों को भर कर साथ लेकर आई. महिलाओं ने अधिकारियों की टेबल पर बोतल रख उन्हें बताया कि इस तरह का पानी कैसे पिया जा सकता है. जो व्यक्ति इस पानी को पी रहा है, उनकी तबीयत पर असर हो रहा है. महिला गीता देवी ने बताया कि उनके वार्ड में 6 महीने से पानी की समस्या है. हालांकि अधिकारियों ने अब उनके वार्ड में 1 घंटे पानी की सप्लाई का आश्वासन दिया है.